Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Jul-2025

निगमों के विकास को लेकर महापौरों ने किया मंथन दो महीने से सड़क पर पड़ा था मटेरियल कॉलोनीवासी के धरने के बाद निगम ने हटाया खदान में दीवार गिरने से मजदूर की मौतग्रामीणों ने किया चक्का जाम तीसरे दिन भी थमी बसें यात्रियों की परेशानी बरकरार रोड पर खड़े दोपहिया वाहन में लगी आग प्रदेश के दस नगर निगमों के महापौर शनिवार को छिंदवाड़ा में एकत्रित हुए। यहां उन्होनें निगमों के विकास अब तक किए गए कार्यों नवाचारों से मिली सफलता के साथ आगामी कार्यक्रमों और अभियानों को लेकर चर्चा की। परासिया रोड स्थित होटल एकार्ड में यह आयोजन हुआ। आल इंडिया काउंसिल आफ मेयर्स की प्रदेश में यह तीसरी संगोष्ठी थी। कार्यकम में नगरीय प्रशासन और आवास विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा बागरी छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके और प्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे। इससे पूर्व सभी महापौर चौरई रोड स्थित रामेश्वर धाम पहुंचे वहां पूजन अभिषेक किया उसके बाद छिंदवाड़ा सभी का आगमन हुआ। महापौर विक्रम अहके ने कहा कि छिंदवाड़ा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि भोपाल और इंदौर जैसे महानगरों के बाद छिंदवाड़ा को इसकी मेजबानी मिली। छिंदवाड़ा का विकास बेहतर तरीके से हो इसके लिए हम संकल्पित हैं। दूसरे शहरों में जो काम हुए हैं नवाचार हुए हैं उन्हें छिंदवाड़ा में भी क्रियान्वित किया जाएगा। जो सुझाव यहां आएंगे हम उनसे सीख लेंगे और छिंदवाड़ा के विकास का और बेहतर बनाएंगे। शहर के वार्ड क्रमांक 15 की गणेश कॉलोनी में बीते दो महीनों से सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री के कारण स्थानीय नागरिकों और स्कूली बच्चों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़क के बीचोंबीच मटेरियल पड़े होने से आवागमन बाधित हो रहा था और दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार नगर निगम से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः शुक्रवार को कॉलोनीवासियों ने सामूहिक रूप से सड़क पर धरना प्रदर्शन किया। धरने की जानकारी मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल निर्माण सामग्री को हटवाया गया जिले के दमुआ क्षेत्र के नीमढाना गांव में शनिवार को खदान में काम के दौरान दीवार गिरने से मजदूर अनिल भोपा की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाया और जाम खुलवाया। एसडीएम कामिनी ठाकुर ने मृतक के परिजनों से बातचीत कर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वही ग्रामीण उचित मुआवजा व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शहर में बस स्टॉपेज को लेकर चल रही बस ऑपरेटरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही जिससे शहर और ग्रामीण अंचलों में यात्री परेशान रहे। सूत्र सेवा आंशिक रूप से चालू होने के बावजूद लोगों को कोई खास राहत नहीं मिल सकी। टैक्सी चालकों ने मनमाना किराया वसूलना जारी रखा जिससे नागपुर सिवनी जाने वाले यात्रियों को भारी जेब ढीली करनी पड़ रही है। बस हड़ताल का असर ट्रेनों पर भी पड़ा है जहां जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है। शहर के खजरी रोड स्थित एमपीईबी कार्यालय के सामने शनिवार को एक खड़े टू-व्हीलर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे समाजसेवी दयानंद चौरसिया ने साहस दिखाते हुए पास की दुकानों से पानी मंगवाकर आग बुझाई। बाद में नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू पाया। जुन्नारदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निमोटी से लगी शासकीय भूमि पर वर्षों से हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन और ग्राम पंचायत की संयुक्त कार्रवाई में हटाया गया। यह भूमि रमेश और निलेश द्वारा कब्जे में ली गई थी। पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित कर अतिक्रमण हटवाया गया और भूमि विद्यालय को सौंपी गई। कार्रवाई के बाद पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार मोहित बोरकर राजस्व निरीक्षक राहुल कांवरिया पुलिस व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे शनिवार को डेनियलसन डिग्री कॉलेज में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गुरु-शिष्य परंपरा विषय पर एनएसएस और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रेरणादायक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. स्मृति हाबिल ने की जिन्होंने गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आयोजन में कॉलेज स्टाफ और छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई छिंदवाड़ा द्वारा लालबाग स्थित प्रस्तावित वैश्य भवन परिसर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता रहे। श्री गुप्ता ने छिंदवाड़ा में संगठन द्वारा 12000 वर्गफुट का प्लाट खरीदे जाने को उल्लेखनीय कदम बताया। प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी ने वैश्य भवन को बहुउद्देशीय सामाजिक परिसर बनाने की बात कही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक महिला और युवा इकाई के पदाधिकारी शामिल हुए। विद्या अमृत पब्लिक स्कूल में शनिवार को कदम संस्था द्वारा बीज रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब 50 छात्रों को गमले व बीज वितरित किए गए जिन्हें वे अपने घर ले जाकर रोपेंगे और देखभाल करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ाना था। प्राचार्य देवेंद्र वाघे ने इस पहल की सराहना करते हुए बच्चों को प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा दी। शनिवार को वर्ल्ड पेपर बैग डे के अवसर पर नगर निगम सिद्धिविनायक वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज और डीपीएस स्कूल के बच्चों ने वार्ड 35 इमलीखेड़ा बाजार में हर दुकान दस्तक अभियान चलाया। दुकानदारों को प्लास्टिक के नुकसान बताए गए और पेपर बैग वितरित किए गए। वहीं नगर निगम द्वारा सार्वजनिक शौचालयों में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया जिसमें सैनिटाइजेशन और दुर्गंध हटाने का कार्य किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा और जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। श्रावण वदि एकम के पावन अवसर पर शहर के श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय में श्री वीर शासन जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा आठ दिवसीय श्री नंदीश्वर दीप बाबन पूजन विधान की पूर्णता कर शांति पाठ किया गया। कार्यक्रम में करेली से पधारे पंडित श्री अनुभव शास्त्री के प्रवचनों का लाभ श्रद्धालुओं ने उठाया। आयोजन में बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।