सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्रेम में युवती उसके पिता को चाकू मारकर व अन्य दो को मारपीट कर किया घायल बालाघाट-गोंदिया नेशनल हाईवे के संबंध मे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने वस्तुस्थिति स्पष्ट की संजीवनी १०८ बनी नवजात के लिए जीवनदान मध्यप्रदेश के वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम बुदबुदा में एकतरफा प्रेम में पागल युवक ने युवती सीमा राणा (26) और उसके पिता बस्तीराम राणा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी धनेन्द्र उर्फ सोनू ठाकरे युवती से प्रेम करता था पर उसके इंकार से नाराज़ था। पहले भी उसने युवती को जलाने की कोशिश की थी। इस बार वह बाइक से घर पहुंचा और हमला कर दिया। युवती की दादी चुनन राणा व बहन के बेटे को भी घायल किया। गंभीर रूप से घायल सीमा और उसके पिता को नागपुर रेफर किया गया है। आरोपी फरार है। बालाघाट-गोंदिया नेशनल हाईवे 543 पर पहली बारिश में क्षति की खबरों को लेकर NHAI छिंदवाड़ा इकाई ने स्पष्ट किया है कि यह केवल अस्थायी पीसीसी परत को हुआ नुकसान है जो मानक प्रक्रिया के तहत बारिश से ढलानों की सुरक्षा के लिए लगाई गई थी। 7 जुलाई को 230 मिमी भारी बारिश के कारण यह परत क्षतिग्रस्त हुई जिससे पहुंच मार्ग में धंसाव हुआ। हालांकि मिट्टी आरई दीवार व अन्य संरचनाएं सुरक्षित हैं। हाईवे का मुख्य निर्माण लगभग पूर्ण है केवल सहायक कार्य शेष हैं जिन्हें 30 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा। जनता से अफवाहों से बचने की अपील की गई है। ग्राम कोसते निवासी लक्ष्मी वाधाडे को 12 जुलाई सुबह 6 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। उनके पति ने तुरंत संजीवनी 108 वारासिवनी को सूचना दी। डॉ. गौरी शंकर पटले और पायलट योगेश राहगडाले मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डॉ. पटले और दाईन संजू हिवारे ने एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ बालिका को जन्म दिया। मां और नवजात दोनों सुरक्षित हैं। संजीवनी 108 टीम की तत्परता और सूझबूझ से समय पर इलाज संभव हो सका। विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने 12 जुलाई को लालबर्रा ब्लॉक की जल आवर्धन योजना का आकस्मिक निरीक्षण किया। योजना विगत चार दिनों से बंद होने के कारण 104 गांवों को पानी नहीं मिल पा रहा था जिससे जनता को भारी परेशानी हुई। जनशिकायतों के बाद विधायक ग्राम जाम पहुंचीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलापूर्ति सतत बनी रहनी चाहिए। साथ ही पाइपलाइन की लोहे की रॉड पर पेंट कराने व फिल्टर प्लांट की सफाई के निर्देश भी दिए। पंचायत भवन में जनदर्शन के तहत क्षेत्रीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।