नए पंचायत भवन के लोकार्पण से पहले बवाल 15 पंच नजरबंद करंट से मौत के बाद मुआवजा और नौकरी का आश्वासन विधायक अनुभा मुंजारे ने किया फोरलेन सडक़ व अंडरपास का निरीक्षण ग्राम पंचायत भरवेली में नवनिर्मित पंचायत भवन के लोकार्पण कार्यक्रम से पहले ही विवाद ने तूल पकड़ लिया। शुक्रवार सुबह भरवेली थाना पुलिस द्वारा ग्राम के 15 पंचों को थाने लाकर नजरबंद कर दिया गया जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद इन पंचों को रिहा किया गया घटना की जानकारी मिलते ही बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे थाने पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। उन्होंने थाना प्रभारी से तीखे सवाल पूछते हुए इस कार्रवाई को तानाशाही और अलोकतांत्रिक करार दिया विधायक मुंजारे ने कहा सभी पंच शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत भवन लोकार्पण कार्यक्रम में मंत्री प्रहलाद पटेल से अपनी बात रखना चाहते थे। उन्हें गिरफ्तार कर नजरबंद करना पूरी तरह अनुचित और लोकतंत्र के खिलाफ है। यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लामता तहसील के ग्राम पंचायत भालेवाड़ा में पिछले महीने करंट लगने से 35 वर्षीय गोलू कालसर्प की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया जिस पर विधायक मधु भगत ने सहायता का आश्वासन दिया था। विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनिल गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी पुष्पा बाई को चार लाख रुपए का चेक विधायक के हाथों दिलवाया। साथ ही जल्द ही आउटसोर्सिंग के तहत नौकरी देने की बात कही गई है ताकि पुष्पा बाई अपने बच्चों की परवरिश कर सके। ग्रामीणों ने इस कदम की सराहना की है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर 11 जुलाई को मुख्य वन संरक्षक और दक्षिण उत्पादन वन मंडलाधिकारी बालाघाट के कार्यालय सील कर दिए गए। यह कार्रवाई 2005 के एक पुराने मामले में की गई जिसमें कल्पतरू एग्रो फार्म द्वारा खरीदे गए बांस का उठाव नहीं हो सका था जबकि भुगतान पहले ही हो चुका था। राशि वापस न मिलने पर फर्म ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। 20 जून 2025 को कोर्ट ने भुगतान के आदेश दिए लेकिन विभाग ने पालन नहीं किया। आदेश की अवहेलना पर कोर्ट ने कार्यालय सील करने के निर्देश दिए। सीलिंग की कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। बालाघाट से गोंदिया शहडोल को जोडऩे वाला मार्ग एनएच ५४३ जो लवादा से रावणवाड़ी तक निर्माण किया गया है। सडक़ के बीच में बने भमोड़ी पुल पर साइड सोल्डर उखडऩे लगा है और सडक़ में दरारें आने लगी है। वहीं सरेखा ओव्हरब्रिज निर्माण होने पर आवागमन के लिये बनाया गया अंडरपास भी पहली ही बारिश में टपकने लगा है। इन निर्माण कार्यो का शुक्रवार को बालाघाट क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ फोरलेन सडक़ व अंडरपास का निरीक्षण किया है। निरीक्षण में पाया गया कि लोकार्पण होने के पूर्व ही ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता व गुणवत्ताविहीन कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इन कार्यो की जांच कर उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए। श्री १००८ सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं नन्दीश्वर विधान का आयोजन २ जुलाई से ११ जुलाई तक दीपक कुमार मयंक जैन रतन परिवार बालाघाट व सकल दिगम्बर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के समापन दिवस ११ जुलाई को सुबह १० बजे से स्थानीय नूतन कला निकेतन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बैण्ड की मधुर धुनों के साथ सुभाष चौक नावेल्टी हाऊस से रामगली कालीपुतली चौक से महावीर चौक होते हुये श्री १००८ आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंच संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज की महिलाएं व युवा एवं पुरूष शामिल रहे। शोभायात्रा के बाद नूतनकला निकेतन में भोजन का कार्यक्रम किया गया। जिला क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज सर्ववर्गीय बालाघाट के द्वारा भटेरा चौकी रोड स्थित शीतल पैलेस में १३ जुलाई को दोपहर १२ बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में कक्षा १० वीं व कक्षा १२ के ७५ प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं व खेल गतिविधियों एवं अन्य किसी विधाओं में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभावानों का सम्मान किया जाएंगा। इसके अलावा कलार समाज के ७५ वर्ष व उसके अधिक आयु के वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया जाएंगा। उक्त जानकारी सर्ववर्गीय कलार समाज के जिलाध्यक्ष राधेलाल दौने पूर्व नपाध्यक्ष अनिल धुवारे चन्द्रकांत पिपलेवार व युवा संगठन अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में दी।