क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कमला नेहरू सांदीपनि कन्या विद्यालय में गुरु पूर्णिमा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित कमला नेहरू सांदीपनि कन्या शासकीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर 6वीं और 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल का वितरण किया । 6वीं और 9वीं के विद्यार्थियों को आज साइकिल मिल रही है। वहीं सीएम यादव ने कहा कि महू सहित तीन विद्यालयों में उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था के लिए मैं 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं ।