थमे रहे बसों के पहिये परेशान दिखे यात्री आदिवासी युवक की वनरक्षक ने की बेरहमी से पिटाई ख़बर का असर: डब्ल्यूसीएल ने 5000 किलो लोहे कि प्लेट स्टोर में कई जमा 12 ओर 13 जुलाई को होगी महापौर परिषद की बैठक कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक बस स्टॉपेज व्यवस्था को लेकर बस ऑपरेटरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है जिससे करीब 250 बसों का संचालन गुरुवार से ठप हो गया। छिंदवाड़ा से सिवनी जबलपुर नरसिंहपुर सागर नागपुर और पिपरिया जैसी जगहों के लिए बस सेवाएं बाधित हो गई हैं जिससे सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऑपरेटरों का आरोप है कि नगर में निर्धारित बस स्टॉपेज न होने के बावजूद आरटीओ और यातायात विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है। इस निर्णय को लेकर विरोध जताते हुए बस मालिकों ने संचालन बंद करने का फैसला लिया है। बिछुआ वन परिक्षेत्र अंतर्गत कुंभपानी के सिंगारदीप बीट में पदस्थ वनरक्षक संजय मालवीय पर आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है। बताया गया कि युवक शिवकुमार उईके घर के लिए जलाऊ लकड़ी ला रहा था तभी वनरक्षक ने उसे रोका और लाठी से पीटना शुरू कर दिया। पिटाई इतनी बर्बर थी कि दो लाठियां टूट गईं और युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पड़ गए। युवक की आंख में भी चोट आई है। वहीं वन विभाग ने युवक पर ही लकड़ी चोरी का मामला दर्ज कर दिया है। डब्ल्यूसीएल की बंद पड़ी कोयला खदान में लगे वजन नापने के बड़े काटे (वेज ब्रिज) से लोहे की प्लेटें चोरी करने की कोशिश अज्ञात लोहा माफिया द्वारा की जा रही थी। ईएमएस की ख़बर के बाद खदान प्रबंधन हरकत में आया। कोयला खदान के मैनेजर श्री पाटीदार ने जेसीबी की मदद से कांटेघर की लगभग 5000 किलो वजनी लोहे की चादरें हटवाई और उन्हें डब्ल्यूसीएल एरिया स्टोर में सुरक्षित जमा कराया। मामले में घोवाड़ावाड़ी नीमढाना और आसपास के युवाओं की संलिप्तता की चर्चा है। छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा 12 और 13 जुलाई को महापौर परिषद मध्यप्रदेश इकाई की दो दिवसीय बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में प्रदेश के सभी नगर निगमों के महापौर शामिल होंगे। महापौर विक्रम अहके ने जानकारी दी कि बैठक में राज्य मंत्री प्रतिमा बागड़ी मुख्य अतिथि होंगी जबकि केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय वर्चुअली जुड़ेंगे। बैठक में नगरीय विकास समस्याओं के समाधान और महापौरों के अनुभवों का आदान-प्रदान किया जाएगा। दूसरे दिन सभी महापौर तामिया भ्रमण करेंगे और क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं को जानेंगे। गुरुवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कलेक्टर सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिलेभर के बीआरसी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शैक्षणिक सत्र की प्रगति नामांकन भवनों की स्थिति शिक्षकों की उपस्थिति एवं गुणवत्ता सुधार से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्य योजना बनाकर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। यूरिया खाद की कालाबजारी का भंडाफोड़ जुन्नारदेव तहसील के ग्राम दुर्गवाड़ा में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीम कोटेड यूरिया खाद की कालाबाजारी का खुलासा किया है। नायब तहसीलदार मोहित बोरकर एसडीओ कृषि प्रमोद सिंह और पुलिस थाना नवेगांव की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर 326 बोरी यूरिया से भरा 16 पहिया ट्रक जब्त किया। जब्त की गई खाद की कीमत लगभग ₹86879 बताई गई है। वाहन मंडीदीप भोपाल से अवैध रूप से दुर्गवाड़ा स्थित साहू ट्रेडर्स की दुकान के लिए ले जाया जा रहा था। आरोपी यूरोप साहू और वाहन चालक लोकेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्वच्छ घर अभियान से शहर में जागरूकता और सफाई को मिली नई दिशा छिंदवाड़ा नगर पालिका निगम एवं सिद्धिविनायक वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज द्वारा महापौर विक्रम आहाके और आयुक्त सी. पी. राय के निर्देशन में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत स्वच्छ घर अभियान का सफल आयोजन किया गया। आशा कार्यकर्ताओं और सफाई समूहों ने घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कूलर टंकियों और गड्ढों की सफाई की गई। लोक संवाद और पौधारोपण जैसी गतिविधियों से स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा मिला। नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता और सहभागिता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। धूमधाम से मनाया गया *गुरुपूर्णिमा महोत्सव स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर सद्गुरु परिवार के द्वारा आज गुरु पूजन के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया बड़ी संख्या में मंदिर में श्रद्धालुओं का आगमन लगा रहा कार्यक्रम में सदगुरु परिवार के देश प्रदेश से साधक गण सम्मिलित हुए अष्टान्हिका महापर्व की पूर्णता जैन श्रद्धालुओं ने किया पूजन विधान छिंदवाड़ा में जैन समाज द्वारा मनाया गया अष्टान्हिका महापर्व विधिवत रूप से पूर्ण हुआ। आषाढ़ शुक्ल अष्टमी से शुरू हुए इस शाश्वत पर्व का समापन आषाढ़ पूर्णिमा के दिन विधि-विधान के साथ किया गया। श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालयों में श्री जिनेन्द्र पूजन नंदीश्वर पूजन सिद्धचक्र महामंडल विधान और दीप बाबन पूजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लेकर जिन शासन की प्रभावना की। साईं मंदिर नोनिया करवल में उमडी भक्तो की भीड़ गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर साईं मंदिर नोनिया करवल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह कंकड़ आरती का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शाम के समय विधिवत हवन-पूजन हुआ और इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। पूरे दिन भक्त भक्ति-भाव से मंदिर परिसर में उपस्थित रहे और धार्मिक वातावरण में डूबे नजर आए।