मध्यप्रदेश के भोपाल के ऐशबाग में बने 90 डिग्री के ब्रिज पर सवाल खड़े हुए तो जांच पड़ताल शुरू हुई लेकिन इंदौर इससे एक कदम आगे निकला। इस ब्रिज का डिजाइन अंग्रेजी अक्षर जेड (Z) के जैसे है। ब्रिज में 90 डिग्री के दो टर्न बनाए गए है। मामला सामने आने के बाद अब इस ब्रिज को लेकर इंजीनियरों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। इंदौर में एक ब्रिज की एक कलाकारी सामने आई है। दरसअल ब्रिज का निर्माण शहर के पोलो ग्राउंड से लेकर महालक्ष्मी नगर स्टेशन तक किया जाना है जो की एमआर 4 पर जोड़ता है। लेकिन निर्माण से पहले इसकी डिजाइन सामने आई है जो अंग्रेजी के अक्षर जेड की तरह नजर आ रहा है। डिजाइन देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जनता की टैक्स के रूप में चुकाई जा रही मेहनत की गाड़ी कमाई का उपयोग हो रहा है।