पहली बारिश भी नही झेल पायी करोड़ो की स्कूल बिल्डिंग घटिया निर्माण पर उठे सवाल जुन्नारदेव ओवरब्रिज की शीघ्र हो लॉन्चिंग - सुनील उइके जनपद कार्यालय में सरपंचों का विरोध प्रदर्शन भुगतान अटकने से भड़के प्रतिनिधि जिले में जल प्रलय अस्त व्यस्त हुआ जनजीवन 24 घंटे में 22.7 मि.मि. दर्ज हुई वर्षा सांसद की पदयात्रा में पॅहुचे भैयाजी सरकार जिले की मोहखेड़ तहसील के ग्राम चारगांवकर्बल में एक करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से बन रही हाईस्कूल की बिल्डिंग में बारिश शुरू होते ही छत से पानी टपकने लगा है। निर्माण में घटिया सामग्री दरवाजे-चौखट और रेत की जगह डस्ट का उपयोग सामने आया है। जनपद अध्यक्ष कृष्णा डिगरसे संस्था प्रमुख और ग्रामीणों ने निरीक्षण कर कलेक्टर से शिकायत और जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने इंजीनियर व अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए ड्राइंग-एस्टीमेट छुपाने की बात कही है । वही ठेकेदार पर ऊंचे रसूख के चलते घटिया निर्माण का आरोप भी लगाया गया है। जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने नागपुर में डीआरएम विनायक गर्ग और वेकोलि के कार्मिक निदेशक डॉ. हेमंत शरद पांडे से मुलाकात कर क्षेत्र की रेल और कोल परियोजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। उन्होंने जुन्नारदेव ओवरब्रिज की लॉन्चिंग शीघ्र कराने हिरदागढ़ में पातालकोट और पेंचव्हेली एक्सप्रेस के स्टॉपेज छोटे स्टेशनों के उन्नयन और कन्हान क्षेत्र में स्थायी जीएम की नियुक्ति की मांग की। साथ ही खदानों की मशीनें शिफ्ट करने पर रोक वर्षों से अटका CSR फंड खर्च करने वेलफेयर हॉस्पिटल व कन्हानव्हेली स्कूल की दशा सुधारने की मांग भी प्रमुखता से रखी। दोनों अधिकारियों ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। जनपद पंचायत कार्यालय में सोमवार शाम उस समय हंगामा हो गया जब रोहना ग्राम पंचायत के सरपंच जय सक्सेना कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ पहुंचे और अधिकारियों पर भुगतान में लापरवाही का आरोप लगाया। सक्सेना ने बताया कि नल जल योजना और शौचालय निर्माण कार्य पूरे होने के बावजूद भुगतान अटका हुआ है। बार-बार फाइलें लेकर जाने पर भी अधिकारी साइन नहीं कर रहे। उन्होंने जनपद में पदस्थ अधिकारी राजेंद्र सोनी पर कार्य में अड़ंगा डालने और ट्रांसफर के बाद भी रिलीव न होने का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो मुख्यमंत्री से शिकायत और आंदोलन किया जाएगा। छिंदवाड़ा में रविवार रात से लगातार हुई भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। प्रमुख चौराहों कॉलोनियों और बाजार क्षेत्रों में पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कुछ निचले क्षेत्रों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई है। व्यापारियों और रहवासियों ने प्रशासन से शीघ्र राहत और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।बीते 24 घंटे में 22.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की चेतावनी दी है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य उच्च स्तरीय प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन विभागों की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की निपटान दर 60% से कम है उनके विभाग प्रमुखों का वेतन रोका जाएगा। उन्होंने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में अंतर्विभागीय मुद्दों और लंबित प्रकरणों पर भी गंभीरता से चर्चा की गई। सांसद की पदयात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। मंगलवार को सांसद विवेक बंटी साहू दादाजी दरबार पहुंच जाएंगे। पदयात्रा के 12वें दिन समर्थ सद्गुरु भैयाजी सरकार ने पदयात्रा में शामिल होकर कहा कि हमारी सनातनी परंपरा निशान चढऩा है। इसी को लेकर छिंदवाडा से पांढुर्णा और बैतूल होते हुए सांसद विवेक बंटी साहू एवं दादा भक्त पदयात्रा निशान लेकर खंडवा की ओर जा रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही कई सदियों पुरानी निशान यात्रा को लेकर सांसद बंटी विवेक साहू खंडवा की ओर जा रहा है यह यात्रा एक साधन है जो समाज को जागृत करेगी और व्यक्तित्व का निर्माण करेगी। पांढुर्णा जिले में डायल 100 सेवा की हालत बद से बदतर हो गई है। हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में सौंसर क्षेत्र की डायल 100 गाड़ी को पुलिसकर्मी धक्का मारते नजर आए लेकिन वाहन स्टार्ट नहीं हुआ। इससे आमजन में नाराजगी है और सवाल उठ रहे हैं कि आपातकाल में भरोसा किस पर करें? जिले के अन्य थानों की गाड़ियों की हालत भी खराब है मेंटेनेंस के अभाव में वाहन कबाड़ बन चुके हैं। डायल 100 जैसी सेवा की बदहाली ने पुलिस सुधार योजनाओं की पोल खोल दी है। एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया एवं पशुवधगृह समिति के अध्यक्ष श्री राम रघुवंश की अध्यक्षता में छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपूर्ण सचिवालयों को शीघ्र पूर्ण करने आख्यान स्थलों पर बिजली-पानी की व्यवस्था चरनोई भूमि में खेती कर रहे किसानों से भूसा क्रय का भुगतान करने के निर्देश दिए गए। जिले में 5 से 10 स्थलों पर गौसमाधि स्थल विकसित करने तथा खाली दुकानों को नंदी दुकान के रूप में उपयोग में लाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही गोचर भूमि हेतु ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन जारी करने को कहा गया।य एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया एवं पशुवधगृह समिति के अध्यक्ष श्री राम रघुवंश की अध्यक्षता में छिंदवाड़ा कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपूर्ण सचिवालयों को शीघ्र पूर्ण करने आख्यान स्थलों पर बिजली-पानी की व्यवस्था चरनोई भूमि में खेती कर रहे किसानों से भूसा क्रय का भुगतान करने के निर्देश दिए गए। जिले में 5 से 10 स्थलों पर गौसमाधि स्थल विकसित करने तथा खाली दुकानों को नंदी दुकान के रूप में उपयोग में लाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही गोचर भूमि हेतु ऑर्गेनिक सर्टिफिकेशन जारी करने को कहा गया। शहर के मध्य बुधवारी बाजार स्थित सुहाग स्टोर में बीती रात एक अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकान संचालक मनीष कश्यप ने बताया कि चोर ने बरसाती पहनकर और चेहरा ढंककर रात 2 बजे दुकान का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर लॉकर से ₹35000 नकद व DVR सहित अन्य सामान चुरा लिया। चोर की हरकतें दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई चोर ने अंदर कमरे में भी तलाशी की लेकिन कीमती सामान न मिलने पर वह पीतल की मूर्तियां छोड़कर चला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नागपुर रोड स्थित चित्रकूट कॉम्प्लेक्स से लगे चर्च परिसर के सूखे पेड़ हादसों का कारण बनते जा रहे हैं। रविवार को एक विशाल सूखी डाली गिरकर एक मकान की छत पर आ गिरी गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पीपल के पेड़ की फैलती शाखाएं मकानों की छतों तक पहुंच चुकी हैं जिससे रहवासी भयभीत हैं। कॉलोनीवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द ही इन पेड़ों की कटाई या छंटाई कराई जाए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो। राज मार्शल आर्ट कराते ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा में सफल 12 कराते खिलाड़ियों को रविवार को ब्लैक बेल्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा का आयोजन श्रीनाथ हायर सेकेंडरी स्कूल बड़वन में किया गया था। जिला कराते प्रमुख राजेश मालवीय द्वारा ली गई इस परीक्षा में 4th 2nd और 1st डॉन की डिग्रियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम में डायनेमिक कराते एसोसिएशन व मुआ थाई एसोसिएशन के पदाधिकारी और अभिभावकगण मौजूद रहे। आरटीई के तहत बच्चों के प्रवेश को लेकर निजी स्कूल संचालकों पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। अनुसूचित जाति व जनजाति के दर्जनों गोंडवाना स्टूडेंट ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की कि स्कूल संचालक पुस्तिका यूनिफार्म प्रोजेक्ट आदि के नाम पर जबरन पैसे मांग रहे हैं। इस कारण गरीब तबके के लोग अपने बच्चों का दाखिला नहीं करा पा रहे हैं। शिकायत के अनुसार यह वसूली वर्षों से की जा रही है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्टूडेंट ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।