Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Jul-2025

जिले में अनवरत बारिश जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ संपर्क टूटा गुजरी बाजार में मंदिर का ताला नहीं टूटा तो दुकान में दी चोरी की वारदात आरोपी पुलिस की हिरासत में कलेक्टर ने टीएल बैठक में की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बालाघाट. जिले में रविवार की रात से अनवरत बारिश का दौर सोमवार को पूरे दिन जारी रहा। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है। वैनगंगा नदी का भी जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। परसवाड़ा बैहर बिरसा लांजी किरनापुर क्षेत्र के दर्जनों गांव का सडक़ संपर्क टूटा हुआ है। किरनापुर थाना क्षेत्र के किन्हीं चौकी अंतर्गत सिरका नाले के पानी में बहने से एक शिक्षक की मौत हो गई है। बचाव दल ने शिक्षक का शव भी बरामद कर लिया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर मृणाल मीना ने स्कूलों का दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। जिले में अभी तक 300 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई। जिले में सबसे अधिक बारिश बालाघाट तहसील में दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने भी बालाघाट जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है।भारी बारिश का असर नगर मुख्यालय में भी देखने को मिला। वार्ड क्रमांक 6 चित्रगुप्त नगर एक बार फिर टापू में तब्दील हो गया। हनुमान चौक और गोंदिया रोड पर पानी होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शहर के अलग-अलग वार्डों में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। हर के गुजरी बाजार क्षेत्र में बीती रात चोरी की एक वारदात ने पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक युवक ने पहले जय भोले मंदिर का ताला तोड़ने की कोशिश की लेकिन असफल होने पर पास ही स्थित एक साइकिल दुकान का ताला तोड़कर लगभग ₹50000 की चोरी को अंजाम दिया। इस घटना की शिकायत सोमवार सुबह दुकान संचालक ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मोनू को हिरासत में लिया और उसके पास से ₹6500 की नकदी बरामद की। जानकारी के अनुसार यह वारदात 6 से 7 जुलाई की दरम्यानी रात करीब 2:30 से 3 बजे के बीच हुई थी। चोरी के दौरान दुकान में सो रहे कर्मचारी ने मोनू को पहचान लिया लेकिन मोनू ने उस पर पत्थर फेंककर मौके से भगा दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर मृणाल मीणा ने ७ जुलाई को टीएल बैठक में विभिन्न विभागों के समय सीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सर्वप्रथम जिले में उर्वरक की उपलब्धता एवं उसके वितरण की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि जिले में नैनो डीएपी सहकारी समितियों एवं प्राईवेट दुकानों में उपलब्ध है। लेकिन किसानों द्वारा इसके प्रति अधिक रूचि नहीं दिखाई जा रही है। किसानों को नैनो डीएपी के उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में ४८७० मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। जिले को ईफको कम्पनी के खाद की एक रेक शीघ्र मिलने वाली है। यह रेक पारादीप बंदरगाह से आएगी। इसी प्रकार एनएफएन कम्पनी की गुना प्लांट से यूरिया की एक रेक शीघ्र बालाघाट आने वाली है। जल जनित बीमारियों से बचाव के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बालाघाट द्वारा डायरिया रोको अभियान के अंतर्गत निरंतर जल स्त्रोतों के क्लोरिनेशन के कार्य किये जा रहे है। इसी कड़ी में ७ जुलाई को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री द्वारा बालाघाट के ग्राम कुम्हारी एवं समनापुर मे डायरिया रोको अभियान के तहत जल स्त्रोत का एफटीके किट के माध्यम परीक्षण कर ग्रामवासियों को जल जनित बीमारियों के संक्रमण से बचाव के संबंध मे जागरूक किया गया एवं ग्राम तदर्थ समिति को एफटीके किट वितरित किया गया।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की टीम द्वारा ग्रामवासियों को जल जनित बीमारियों के संक्रमण से बचने के लिए निरंतर समझाईश दी जा रही है। खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सावरी में थाना से शिकायत वापस लेने की बात को लेकर रविवार को एक ही परिवार के दो पक्ष आपस में भिड़ गये। दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक परिवार के पिता-पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना की शिकायत दोनों पक्षों द्वारा पुलिस में किये जाने पर पुलिस द्वारा मामला कायम कर विवेचना की जा रही है। बताया गया कि दोनों परिवार में दीवार गिराने को लेकर विवाद चल रहा था। गत १७ जून को तुलसीदास ठकरेले ने महेंद्र ठकरेले के मकान की दीवार गिरा दी थी। जिसकी रिपोर्ट महेंद्र ने खैरलांजी थाना में की थी। जिससे तुलसीदास द्वारा शिकायत वापस लेने की बात पर मारपीट की गई।