क्षेत्रीय
जबलपुर में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश आफत बन गई है। बरेला-पडरिया मार्ग पर तैलीया नदी उफान पर है। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे एक गैस सिलेंडर से लदा ट्रक पुल पार करते समय तेज बहाव में बह गया। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा के अनुसार ट्रक नदी के बीच फंसने के बाद देखते ही देखते बह गया। ट्रक में भरे गैस सिलेंडर पानी में बहने लगे जिन्हें लूटने ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालते दिखे। पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है हालांकि अभी तक चालक-परिचालक की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।