मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार साल पूरे हो चुके हैं 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले युवा मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने प्रदेश की कमान संभाली थी। मुख्यमंत्री के कार्यकाल को सफलतम बताते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार वर्षों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार हुआ है बेरोजगारों को रोजगार मिला है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सख्त नकल रोधी कानून लाया गया है जिससे आज अन्य राज्य भी प्रेरणा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित होटल में आयोजित नागर विमानन सम्मेलन-2025 में भाग लिया । इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के नागर विमानन क्षेत्र में आई ऐतिहासिक प्रगति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के माध्यम से छोटे शहरों और दुर्गम क्षेत्रों को हवाई संपर्क से जोड़कर न केवल आम नागरिकों के लिए हवाई यात्रा सुलभ हुई है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में वर्तमान में 18 हेलीपोर्ट्स का विकास किया जा रहा है जिनमें से 12 पर सेवाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। 24 और 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगातार काम कर रही है जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने अब अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। इस बात पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि हमने उधम सिंह नगर पौड़ी टिहरी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ बागेश्वर और नैनीताल जनपद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ जनपदों की सूची बननी अभी बाकी है जिन पर सहमति बनने की कोशिश की जा रही है और शाम या देर रात तक सभी प्रत्याशियों के नाम तय हो जाएंगे। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की क्षतिग्रस्त सड़कों और एनआरएलएम के संबंध में उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अपने आवास में समीक्षा बैठक की। इस बीच गणेश जोशी ने कहा कि भारी वर्षा से हमारी 94 सड़कें बंद हो चुकी थी जिनमें से 65 सड़कें अब खुल चुकी हैं जिसके अलावा अन्य सड़कें समय पर खुल जाए इस विषय पर बैठक में चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि कई शिकायतें ऐसी भी आई हैं कि अधिकारियों द्वारा पुलों का निर्माण तो हो गया लेकिन वहां पर कोई एप्रोच रोड नहीं बनाई गई है जिसे देखते हुए तत्काल इन पुलों पर एप्रोच रोड बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत शुक्रवार को रुड़की के आरोग्य हॉस्पिटल पहुंचे । इस दौरान उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है और डाक्टरों दवाइयों की डिमांड हमने पूरी कर ली है। साथ ही प्रदेश में नकली दवाओं पर लगाम लगाने को लेकर यदि कोई शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ उन्होंने कहा आरोग्य हॉस्पिटल देहात क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है जिसमें लोगों हर तरह स्वास्थ्य सुविधाएं सस्ते दामों दी जा रही है।।साथ ही अस्पताल की जो भी समस्याएं होगी उसे सरकार दूर करने का काम करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार साल पूरे हो चुके हैं 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले युवा मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने प्रदेश की कमान संभाली थी। मुख्यमंत्री के कार्यकाल को सफलतम बताते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार वर्षों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार हुआ है बेरोजगारों को रोजगार मिला है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए सख्त नकल रोधी कानून लाया गया है जिससे आज अन्य राज्य भी प्रेरणा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित होटल में आयोजित नागर विमानन सम्मेलन-2025 में भाग लिया । इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के नागर विमानन क्षेत्र में आई ऐतिहासिक प्रगति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के माध्यम से छोटे शहरों और दुर्गम क्षेत्रों को हवाई संपर्क से जोड़कर न केवल आम नागरिकों के लिए हवाई यात्रा सुलभ हुई है बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में वर्तमान में 18 हेलीपोर्ट्स का विकास किया जा रहा है जिनमें से 12 पर सेवाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। हरिद्वार में आयुर्वेद स्वास्थ्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने चार महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं। गुरुकुल और ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने वेतन के स्थायी समाधान की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन तेज करेंगे कर्मचारियों ने ओपीडी से एक लेकर ओटी तक मुख्य अस्पताल के गेट पर ताला लगा दिया। शिक्षक अपना अध्यापन कार्य छोड़ दिए हैं वहीं चिकित्सकों ने भी ओपीडी बंद कर आंदोलन शुरू कर दिया। दूर दराज से आए कई राज्यों के मरीज परेशान हाल दिखे। आने वाले दिनों में इसका असर कांवड़ मेले पर भी पड़ सकता है वही आज आंदोलन के चलते मरीजों को वापस जाना पड़ा।