कलेक्टर के निर्देश को ठेंगा दिखा रहा ओवरब्रिज ठेकेदार लैपटॉप की राशि पाते ही खिल उठे २ हजार ९३२ विद्यार्थियों के चेहरे उत्कृष्ट विद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शित किए नवाचारी मॉडल यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर 10 लाख का जुर्माना दादाजी के भजनों को सुनते हुए आगे बढ़ रहे सांसद जुन्नारदेव में दो वर्षों से चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य के चलते जन सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है। 2 जुलाई को कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने ठेकेदार को मार्ग व्यवस्थित करने के निर्देश दिए थे लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं किया गया। शासकीय अस्पताल रेस्ट हाउस और सब्जी मंडी मार्ग पर कीचड़ भरा गारा जमा है जिससे मरीजों विद्यार्थियों व व्यापारियों को भारी परेशानी हो रही है। वाहन फिसलने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है कक्षा बारहवीं में अपनी मेहनत से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले २ हजार ९३२ मेधावी छात्रों के चेहरे शुक्रवार को खुशी से खिल उठे दरअसल शुक्रवार को शासन द्वारा उन्हे लैपटॉप खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पीएमश्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाश नगर में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह उपस्थित हुए। मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थित में भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में आयोजित किया गया। जहां सीएम द्वारा लैपटॉप राशि का वितरण सिंगल क्लिक ट्रांसफर के माध्यम से किया गया। शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय में इंस्पायर अवार्ड योजना अंतर्गत विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर से आए विद्यार्थियों ने अपने-अपने नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के शुभारंभ पर जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल मौजूद रहे। मॉडल की जांच के लिए गांधीनगर से आई टीम ने विद्यार्थियों से उनके प्रोजेक्ट्स की विस्तार से जानकारी ली। आयोजन में छात्रों में नवाचार के प्रति उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल देखने को मिला। छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा 16 जून से 3 जुलाई 2025 तक रेंज स्तरीय विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिलेभर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 2257 चालान बनाए गए और ₹10.38 लाख की वसूली की गई। सबसे अधिक 2048 चालान यातायात नियमों के सीधे उल्लंघन के थे। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु चलाया गया। छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। दादाजी धुनीवाले के भजनों और गीतों की सुमधुर धुन में लीन होकर दादाजी धुनी वाले के भक्तगण दादाजी धुनीवाले खंडवा के मार्ग पर आगे बढ़ रहे है। सांसद बंटी विवेक साहू अपने चौथे संकल्प को पूरा करने के लिए 14 दिवसीय 411 किलोमीटर की पदयात्रा पर अपने पदयात्रियों के साथ निरंतर पदयात्रा कर रहे है।९ वें दिन यात्रा चिखली से प्रारंभ हुई पदयात्रा आशापुर के घने जंगलों और विभिन्न गांवों और कस्बों से होते हुए दोपहर में नांदा पहुंची। जहां पर सांसद श्री साहू और पदयात्रियों ने दोपहर का भोजन किया। भोजन के बाद प्रारंभ हुई यात्रा आशापुर के घने जंगलों और विभिन्न गांवों से होते हुए रात में चिल्लौर पहुंची। सकारात्मक भाव से होती है समाज सेवा - अनुसुइया उइके मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा द्वारा शुक्रवार को स्थापना दिवस के अवसर पर स्वैच्छिकता पर्व का आयोजन जनपद पंचायत सभाकक्ष में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके ने स्वैच्छिक सेवा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज सेवा तभी सार्थक होती है जब उसमें निस्वार्थ भावना हो। कार्यक्रम में परिषद के कार्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई तथा स्वैच्छिकता की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के अंत मे पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पौधारोपण भी किया गया। पंचयात सचिव को हटाने ग्रामीणों ने उठाई आवाज जिले की ग्राम पंचायत उरधा के ग्रामीणों ने पंचायत सचिव सुशील शुक्ला को हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव अनियमित रूप से कार्य कर रहे हैं और विकास कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव कई बार बिना सूचना के अनुपस्थित रहते हैं जिससे ग्रामीणों को योजनाओं और कार्यों में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने शासन से निवेदन किया कि सचिव को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और योग्य व्यक्ति की नियुक्ति की जाए जिससे पंचायत का कार्य सुचारु रूप से चल सके। ग्रामीणों ने मंदिर के सरकारी अधिग्रहण की उठाई मांग ग्राम नागदेव (निजीटी) पंचायत वाकरवाड़ी के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मंदिर समिति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समिति सचिव राजू यदुवंशी आए दिन उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करता है और झूठी शिकायतों के आधार पर अतिक्रमण के नाम पर उनके घर और दुकान तुड़वाने की कोशिश करता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि समिति मंदिर की आय का गबन कर रही है और मंदिर रजिस्टर्ड भी नहीं है। उन्होंने मांग की है कि मंदिर को शासन के अधीन लेकर उसका विकास किया जाए। अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति में प्राथमिकता देने की उठी मांग आज़ाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्ष सलीम केसरी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें शिक्षण सत्र 2025-26 हेतु अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया में कार्यरत व पूर्व में कार्य कर चुके अनुभवी अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता देने की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया कि अनुभवी शिक्षकों की अनदेखी से पात्र शिक्षक बेरोजगार हो सकते हैं। संघ ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अतिथि शिक्षकों को ही पुनः नियुक्त किया जाए जिनका कार्य प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। मां आदिशक्ति की भक्ति में डूबकर मनाया प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव लालबाग स्थित श्री आदिशक्ति दुर्गा पीठमां आदिशक्ति की प्राण प्रतिष्ठा के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूजन की शुरुआत मूर्तियों के अभिषेक व श्रृंगार से हुई तत्पश्चात चांदी के मुकुट का पूजन कर मां को अर्पित किया गया। सप्तशती पाठ व हवन के बाद भव्य महाआरती की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और महाप्रसाद का लाभ लिया।