Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Jul-2025

बालाघाट-नैनपुर मार्ग का 24 घंटे से अधिक समय से टूटा सडक़ संपर्क जनपद सभापति ने सचिव पर लगाया झूठी शिकायत दर्ज कराने का आरोप जिले के 2587 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए मिली 6.47 करोड़ रुपए की राशि बालाघाट। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित होता जा रहा है। शुक्रवार रात से भीमा नाला उफान पर आने से बालाघाट-नैनपुर राज्य मार्ग का सडक़ संपर्क पूरी तरह टूट गया है। पादरीगंज के समीप स्थित इस नाले में पानी का तेज बहाव होने से आवागमन पर पूर्ण विराम लग गया है। वैनगंगा नदी का भी जल स्तर बढ़ गया है। 24 घंटे से अधिक समय से बालाघाट-नैनपुर राज्य मार्ग पर बाधित है। गंभीर बात यह है कि इस अत्यंत संवेदनशील स्थान पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही मार्ग अवरुद्ध करने की व्यवस्था की गई है। बालाघाट. जनपद पंचायत बालाघाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोचेवाड़ा के सचिव के द्वारा जनपद पंचायत के निर्माण सभापति भुनेश्वर रजक के खिलाफ की गई शिकायत के विरोध में जनपद सभापति भुनेश्वर रजक व ग्राम पंचायत मौरिया की सरपंच श्यामकला इंदुलकर सहित अन्य ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सचिव द्वारा लगाये गये आरोप को झूठा बताते हुये मामले की जांच कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस संबंध में भुनेश्वर रजक ने बताया कि ग्राम पंचायत मौरिया की सरपंच द्वारा बताया गया कि सचिव द्वारा पंचायत का बिल पास नहीं किया जा रहा है। जिससे २ जुलाई को सरपंच पति के साथ ग्राम पंचायत पाथरवाड़ा में मौजूद सचिव से मिलने गये और इस बारे में चर्चा की गई। इस दौरान सचिव से मेरे द्वारा कोई जातिसूचक गाली व धमकी नहीं दी गई। लेकिन सचिव द्वारा झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है। बालाघाट. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 4 जुलाई को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 94 हजार 234 विद्यार्थियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप की 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपये की राशि अंतरित की हैं। जिसमें बालाघाट जिले के 2587 विद्यार्थियों के खाते में 6 करोड़ 47 लाख 75 हजार रुपए की राशि जमा हुई है। इस कार्यक्रम का जिला सहित विकासखंड मुख्यालयों में सीधा प्रसारण दिखाया गया। नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान जिला जेल बालाघाट के समस्त वार्डो में निरूद्ध बंदियों से चर्चा की गई तथा जेल में शौचालयए पेयजल व्यवस्थाए बंदियों की भोजन व्यवस्था व उसकी गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। साथ ही बंदियों के लिए उपलब्ध चिकित्सीय सुविधा एवं जेल में उपलब्ध दवाईयों एवं वीडियों कान्फ्रेसिंग सुविधा के संबंध में जानकारी ली गई। प्रधा जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा महिला वार्ड में महिला बंदियों को जमानत संबंधी प्रावधानों के बारे में जानकारी भी दी गई। साथ ही भोजन वितरण के समय बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता में सुधार किये जाने के निर्देश दिये गए। प्रदेश के खाद्य मंत्री के निर्देश के बाद शुक्रवार को एक बार फिर से प्रशासनिक अमले ने नगर मुख्यालय में संचालित पेट्रोल पंपों की जांच की। प्रशासनिक अमले ने काली पुतली चौक के समीप संचालित पेट्रोल पंप पहुंचकर पंपों में जनसुविधा सुरक्षा उपकरण ईधन का स्टॉक स्टॉक पंजी अग्नि शमन यंत्र सहित अन्य आवश्यक चीजों की जांच पड़ताल की। इसके पूर्व 2 जुलाई को भी प्रशासनिक अमले ने पंपों की जांच की थी। जिले के लामता थाना पुलिस ने चोरी का प्रयास चोरी की तैयारी और गोदाम से धान चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 70 हजार रुपए मूल्य का धान और एक बाइक को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस आरोपियों से चोरी के अन्य प्रकरणों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि शिवप्रसाद उर्फ शिवा मानिकराम सोनवाने चंद्रभान उर्फ चंदु पिता गुलाब धुपे राहुल पिता सुखलाल पंद्रे राहुलि पिता श्यामलाल चिचाम और सुमित पिता मानिकराम उईके को गिरफ्तार किया गया है।