Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jun-2025

एयर स्ट्रीप पर युवा दौड़ाते रहे कार सोते रहे सुरक्षा कर्मी जल संवर्धन में उत्कृष्ट कार्य हेतु नगर निगम छिंदवाड़ा हुआ सम्मानित आदिवासियों के हित मे कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन एक सप्ताह के अंदर हैंडओवर करे बालिका छात्रावास - कलेक्टर दो साल में भी नही बन पाया ब्रिज आवागमन में हो रही परेशानी इमलीखेड़ा स्थित एयर स्ट्रिप में एक अनोखा मामला सामने आया है। रविवार को कुछ युवक युवतियों ने इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप को पार्टी का अड्डा बना लिया। हद तो तब हो गई जब युवाओं ने हेलीकॉप्टर के लिए बने हेलीपैड पर खड़े होकर पार्टी करने लगे जिसका वीडियो वायरल हो गया। घटना रविवार की दोपहर की बताई जा रही है वायरल वीडियो में कुछ युवक युवतियां एयर स्ट्रीप पर मौज करते नज़र आ रहे हैं जानकारी के अनुसार युवाओं ने काले रंग की कार में सवार होकर रनवे पर कार दौड़ाई जिसके बाद हेलीपैड के स्थान पर कार को खड़ी करके पार्टी करते रहे जिसमे युवतियां भी शामिल थीं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हवाई पट्टी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा अधिकारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शासन द्वारा 30 मार्च से 30 जून 2025 तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिसके अनुसार महापौर विक्रम अहके की सहभागिता से जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके फलस्वरूप उत्कृष्ट कार्य हेतु खंडवा में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा महापौर विक्रम अहके एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय को सम्मानित किया गया। इस अभियान के अंतर्गत निगम द्वारा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को स्थापित करना सहित जल गंगा संवर्धन अभियान के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम रैली एवं संवाद कार्यक्रम किए गए। जल-जंगल और जमीन के मूल निवासियों केा उनके मूल निवास से बेदखल करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ ने सोमवार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में सौंपा। देवास जिले में आदिवासियों के निवास स्थान पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिए जाने सहित अन्य क्षेत्रों में उत्पीडऩ के आरोप प्रकेाष्ठ ने लगाए हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जिले में आदिवासियों की जमीनों को नियमों के विरुद्ध जाकर गैर आदिवासियों को बेचा जा रहा है। कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ ने 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में जिला सहित पूरे प्रदेश के कई स्थानों पर आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचारों और भेदभाव का उल्लेख किया गया है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। श्री सिंह ने पिछली बैठक में निर्देश देने के बाद भी जिले के प्रभारी मंत्री को भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनों का जवाब अभी तक नहीं भेजने वाले विभाग प्रमुखों पर भी कड़ी नाराजगी जताई और वेतन रोकने के निर्देश दिए। एम.एल.बी. स्कूल के बालिका छात्रावास के अधूरे कार्य एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराते हुए सभी आवश्यक सामग्री के साथ हैंड ओवर करने के निर्देश पी.आई.यू के अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने छात्रावास शुरू न होने के कारण बालिकाओं को हो रही असुविधा को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। जुन्नारदेव नगर में पिछले दो वर्षों से निर्माणाधीन ओवर ब्रिज सड़क और नाली कार्य जन सुविधा की अनदेखी कर रहा है। बिना एप्रोच रोड के निर्माण से दिनभर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे आमजन वाहन चालक और मरीजों को परेशानी हो रही है। बैंक और रेलवे गेट के पास स्थिति सबसे अधिक गंभीर है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की मनमानी पर प्रशासन भी खामोश है जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इमरजेंसी वाहन भी जाम में फंस रहे हैं। नागरिकों ने चेताया है कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे देहात पुलिस ने रविवार को परतला-काराबोह रोड पर स्थित मैदान में जुआ खेल रहे चार आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के निर्देशन एवं थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस की टीम ने सादे कपड़ों में घेराबंदी कर आरोपियों कृपाल उड़के अभिषेक वर्मा निकेश यादव और शेख इरफान को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹12900 की जुआ राशि बरामद कर मामला दर्ज किया है। रविवार शाम परासिया रोड पर एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई जिससे बाइक सवार झिरलिंगा निवासी अभिषेक ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई एवं उसके साथी रितेश ठाकुर और अभय राठौर को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद तीनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुट गई और हंगामे की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर निगम सभाकक्ष में सोमवार को आठ कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ माला शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में उपायुक्त आर.एस. बाथम कार्यपालन यंत्री हिमांशु अतुलकर सहित कई अधिकारी व कर्मचारी संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त साथियों के स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की हर साल होने वाली पवित्र अमरनाथ यात्रा इस बार 3 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। शिव शक्ति सेवा मंडल के अनुसार इस वर्ष जिले से 419 श्रद्धालुओं का पंजीयन हुआ है। सेवादारों ने बताया कि श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है और सेना की सख्त सुरक्षा व्यवस्था से यात्रियों को कोई चिंता नहीं है। वही सेवादारों ने बताया कि अमरनाथ दर्शन के लिए जिनका पंजीयन नहीं हुआ है वे जम्मू बालटाल व जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ तत्काल पंजीयन करवा सकते हैं। विश्व पेड़ दिवस के अवसर पर जिला महिला सेवा दल द्वारा वार्ड क्रमांक 22 शक्कर मिल टेकड़ी क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला सेवा दल अध्यक्ष डॉ. शबाना यास्मीन खान ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जीवन पर आधारित पुस्तक संकल्प बाण और उनके विकास कार्यों की जानकारी भी महिलाओं को दी गई।