Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jun-2025

राजनीतिक दबाव में दर्ज कराई गई एफआईआर बारिश शुरू होते ही धान की रोपाई में जुटे किसान खेतों में दिखने लगी रौनक केश शिल्पी बोर्ड मण्डल अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा का लालबर्रा में भव्य स्वागत अशोकनगर जिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बालाघाट जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय उइके ने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा पर दबाव बनाकर झूठे शपथ पत्र के आधार पर एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए संजय उइके ने कहा कि यह पूरी तरह से भाजपा की साजिश है। जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। बीते कुछ दिनों से हो रही रिमझिम बारिश और हाल ही में हुई झमाझम बारिश के बाद खेतों में हरियाली की तैयारी जोरों पर है। किसानों ने खेतों की जुताई और पलेवा के बाद अब धान की रोपाई शुरू कर दी है। शुक्रवार की सुबह से शुरू हुई तेज बारिश के बाद भटेरा बोदा भरवेली सहित आसपास के गांवों में धान की रोपाई कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। स्थानीय विश्राम ग्रह में सोमवार को शाम 5 बजें मध्यप्रदेश राज्य केश शिल्पी बोर्ड मण्डल अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा सोमवार की शाम 5 बजें एक दिवसीय बालाघाट प्रवास पर लालबर्रा पहुंचे जहां उनका सेन समाज के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया।प्रेस चर्चा में श्री वर्मा ने समाज की एकता संगठन विकास और उत्थान पर जोर देते हुए कहा कि संगठित समाज ही हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है। उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा स्वरोजगार और तकनीकी प्रशिक्षण की ओर ध्यान दें जिससे समाज को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। श्री १००८ सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं नन्दीश्वर विधान का आयोजन २ जुलाई से ११ जुलाई तक दीपक कुमार मयंक जैन रतन परिवार बालाघाट व सकल दिगम्बर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। इस अवसर पर १ जुलाई को शाम ४ बजे से महावीर भवन से ध्वज वाहन रैली निकाली जावेगी। २ जुलाई को सुबह ७ बजे से श्री १००८ आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में घटयात्रा देवाज्ञा गुरूआज्ञा आचार्य निमंत्रण ध्वजारोहण सहित अन्य आयोजन होंगे। कार्यक्रम में अधिकाधिक उपस्थिति की अपील रतन परिवार व दिगम्बर जैन समाज द्वारा की गई है। शहर में जगन्नाथपुरी की तर्ज पर निकली रथ यात्रा शोभायात्रा में जमकर झूमे श्रद्धालु बालाघाट. गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा ३० जून को जगन्नाथपुरी की तर्ज पर धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। रथ यात्रा गोंदिया रोड स्थित नये श्रीराम मंदिर से शाम ५ बजे प्रारंभ हुई जो शहर के हनुमान चौक महावीर चौक राजघाट चौक होते हुये कालीपुतली चौक से आम्बेडकर चौक होते हुये सिंधु भवन पहुंच संपन्न हुई।