Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jun-2025

लापरवाह डंपर चालक ने 13 गायों को रौंदा जुन्नारदेव की थोक सब्जी मंडी बनी कीचड़ का गढ़ व्यापारी-ग्राहक दोनों परेशान प्रधानमंत्री की प्रेरणा बनाएगी विकसित भारत -शेषराव यादव आपस मे टकराए तीन वाहन एंबुलेंस पलटी पायलट घायल एनसीसी सेमिनार में गूंजा नारी सम्मान का स्वर पांढुर्णा के नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार रेत से भरे डंपर ने सड़क किनारे खड़ी 13 गायों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में 9 गायों की मौके पर मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद हाईवे पर घंटों तक जाम की स्थिति रही जिसे पुलिस और गौसेवकों ने राहत कार्य चलाकर सुचारु किया। घटना से गौसेवकों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका आरोप है कि रेत वाहनों की बेकाबू रफ्तार ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जबकि चालक फरार है। जुन्नारदेव की थोक सब्जी मंडी इन दिनों बारिश के कारण दलदल में तब्दील हो गई है। जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से मामूली बारिश में भी पूरा परिसर कीचड़ और गंदे पानी से भर जाता है। इससे व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी कीचड़ से होकर सब्जियां बेचने को मजबूर हैं वहीं ग्राहक फिसलते-पछरते खरीदारी कर रहे हैं। व्यापारियों ने कई बार नगरपालिका से समतलीकरण व पक्के रास्तों की मांग की लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। व्यापारियो का कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 123वां प्रसारण रविवार को हुआ। जिला भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष शेषराव यादव सहित अन्य पदाधिकारियेां और कार्यकर्ताओं ने इसका प्रसारण देखा। कार्यक्रम के बाद श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में देश के विभिन्न जिलों में सामान्य व्यक्तियों के असाधारण कार्यों को बताते हैं। लोगों को भी ऐसे नवाचार करने की प्रेरणा मिलती है। यह वास्तव में भारत में मोदी सरकार द्वारा सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा विकसित भारत की संकल्पना को साकार करेगी। छिंदवाड़ा-नागपुर रोड पर रविवार को सिमरिया हनुमान मंदिर के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने एक पिकअप को पीछे से टक्कर मारी जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एंबुलेंस से टकरा गई। टक्कर के बाद एंबुलेंस सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था लेकिन एम्बुलेंस के पायलट को चोटें आईं हैं जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार को महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में एनसीसी कैडेट्स द्वारा नारी शक्ति विषय पर एक प्रभावशाली सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी श्रीमती नीतू काळभोर ने महारानी लक्ष्मीबाई रानी दुर्गावती कल्पना चावला और सरोजिनी नायडू जैसी वीरांगनाओं की गाथाएं साझा कीं जिनसे विद्यार्थियों में आत्मबल और देशभक्ति की भावना जागृत हुई। कार्यक्रम में पूर्व व वर्तमान एनसीसी कैडेट्स सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्या श्रीमती अलका श्रीवास्तव उषा पवार व भारती साहू सहित अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं। छिंदवाड़ा पुलिस ने अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीती रात कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जिसमें 24 स्थायी और 93 गिरफ्तारी वारंटियों समेत कुल 117 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान 132 गुंडा 78 निगरानी बदमाश 3 जेल से रिहा आरोपी 1 जिला बदर अपराधी और 47 कबाड़ियों की सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने 190 लीटर अवैध शराब जप्त करते हुए 26 तस्करों पर कार्रवाई की और 6 गुमशुदा व्यक्तियों को तलाशकर परिजनों से मिलाया। पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य करने वाली टीमों को पुरस्कार देने की घोषणा की है। 80 यूनिट रक्तदान कर किया सेवाभाव सद्गुरु माता सुदीक्षाजी की कृपा से संत निरंकारी मंडल शाखा छिंदवाड़ा ने रविवार को रक्तदान शिविर लगाया। 12 वें विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सिंधु भवन मोहन नगर में किया गया गया। इसमें बड़ी संख्या में निरंकारी मिशन के अनुयाइयों ने उपस्थिति दी। 80 यूनिट रक्तदान सेवाभावी लोगो ने किया। गुरुपूर्णिमा साधना के लिए संकल्पबद्ध हुआ गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ मधुवन कॉलोनी में रविवार को एक दिवसीय उपजोन स्तरीय साधना अनुष्ठान संकल्प प्रशिक्षण एवं कन्या/किशोर कौशल कार्यशाला का आयोजन किया गया। छिंदवाड़ा सिवनी बालाघाट बैतूल समेत पांच जिलों के समन्वयक साधना प्रभारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यशाला में युवाओं में आध्यात्मिक जागरूकता व्यक्तित्व निर्माण व राष्ट्र निर्माण के लिए संस्कारों के महत्व पर विचार रखे गए। आगामी गुरु पूर्णिमा से 40 दिवसीय साधना अनुष्ठान का लक्ष्य भी घोषित किया गया जिसमें उपजोन स्तर पर 5100 साधकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इनर व्हील क्लब ने अमेज़िंग रेस के जरिए दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश इनर व्हील क्लब द्वारा महिला सशक्तिकरण और सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “अमेज़िंग रेस” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 75 से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एएसआई राजकुमार बघेल ने ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता बढ़ाई और सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया। यह रेस नारी शक्ति के साथ-साथ समाज में महिला ड्राइविंग को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त माध्यम बनी। कार्यक्रम के अंत मे विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मां तुलजा भवानी सेवा समिति की बैठक संपन्न मां तुलजा भवानी सेवा समिति की पहली और महत्वपूर्ण बैठक रविवार को शहर की एक निजी होटल में संपन्न हुई। समिति अध्यक्ष प्रवीण काटकर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मंदिर के संचालन व जीर्णोद्धार को लेकर व्यापक चर्चा की गई। सर्वसम्मति से तय किया गया कि मंदिर का संचालन समिति द्वारा किया जाएगा। साथ ही मंदिर समिति के लिए अलग बैंक खाता खोला जाएगा। वही समिति द्वारा कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सुनील बनारसे और भावना बनारसे को सौंपी गई। कांग्रेस सेवादल द्वारा परंपरागत झंडावंदन कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक पर रविवार को किया गया। जिला अध्यक्ष सुरेश कपाले के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक वाजपेई और पप्पू पाल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह परंपरा 1929 में महात्मा गांधी द्वारा शुरू की गई थी जिसे सेवादल आज भी निभा रहा है। साथ ही बारिश के मौसम में जिलेभर में वृक्षारोपण अभियान चलाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवादल कार्यकर्ता शामिल हुए।