Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jun-2025

ढाबों पर आबकारी की छापेमारीमदिरा जब्त मुखर्जी ने विभाजन की विभीषिका पहले ही भांप ली थी – शेषराव यादव एसडीएम को सौपी जिम्मेदारी की करी समीक्षा डेढ़ साल से नही मिला नल कनेक्शनसौपा ज्ञापन लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल को बताया तानाशाही का काला अध्याय कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने शहर व रिंग रोड क्षेत्र के ढाबों पर कार्यवाही की। आदित्य उड़ता पंजाब खालसा शुक्ला और मलंग ढाबा से 26 कैन बीयर 2 बोतल स्कॉच व्हिस्की 22 पाव अंग्रेजी शराब और 34 पाव प्लेन-मसाला जब्त किए गए। अवैध शराब के विक्रय और सेवन को लेकर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। अन्य ढाबा संचालकों को चेतावनी दी गई है कि अवैध गतिविधियां न करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि सोमवार को भाजपा कार्यालय में मनाई गई। जिला अध्यक्ष शेषराव यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे। महापौर विक्रम अहाके पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोफली सहित भाजपा पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसे महानायक थे जो आजादी के पहले और बाद की विभीषिका को भांप लिया था। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेड सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सीएम हेल्पलाइन सीएम कार्यालय सीएम हाउस विभिन्न आयोगों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में नल-जल योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जानकारी ली कि एसडीएम द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुसार स्थल निरीक्षण किया गया या नहीं और यदि किया गया है तो वहां कार्य की क्या स्थिति पाई गई।उन्होंने कहा कि योजनाओं की जमीनी स्थिति को जानना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है। जिला कांग्रेस झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर वार्ड 22 के रहवासियों की समस्याएं रखीं। प्रकोष्ठ ने बताया कि करीब 40–50 लोग डेढ़ साल पहले नल कनेक्शन के लिए फाइल जमा कर चुके हैं पाईपलाइन सामने से गुजर रही है फिर भी कनेक्शन नहीं दिया गया। साथ ही शक्कर मिल थाना के पीछे की सड़क पर कीचड़ और कीचड़ फैलने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। निगम से मांग की गई है कि तत्काल गिट्टी का चूरा डलवाकर मार्ग को दुरुस्त किया जाए। देश में सन 1975 में इंदिरागांधी द्वारा देश में लगाया गया आपातकाल संविधान को विकृत करने ओर लोकतंत्र का गला घोटने वाला था। इसका विरोध करने वालों को बुरी तरह प्रताडि़त कर नजरबंद करने की बात कह जेलों में डाल दिया गया। । लोकतंत्र सेनानी संघ के सदस्यों ने यह बात कही। आपालताल की 50वीं बरसी इस साल मनाई जा रही है। इस दौरान लोकतंत्र सेनानी संघ लोगों इस बारे में जानकारी दे रहा है कि किस तरह संविधान का गला घोटते हुए इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता बचाने देश में तानाशाहीरूप में शासन चलाने और राजनीतिक विरोधियों को प्रताडि़त करने काकाम किया। संगठन को मजबूत करने बैठक में हुई चर्चा प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई छिंदवाड़ा टैक्सी यूनियन कल्याण समिति की बैठक गत दिवस नागपुर रोड पर हुई। बैठक का आयोजन समिति के प्रदेश संपर्क प्रमुख ठाकुर राजा सरकार ने किया। ठाकुर राजा सरकार ने जिले की पूरी टीम को यूनियन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और छिंदवाड़ा में यूनियन को कैसे मजबूत बनाना है इस पर चर्चा कर सभी को सहयोग करने कहा। युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने आया सिर्फ एक नाम कांग्रेस के संगठन पर्व अभियान के तहत युवक कांग्रेस के अध्यक्ष की प्रक्रिया शुरू हो गयी हैं। छिंदवाड़ा में युवक कांगे्रस के जिलाअध्यक्ष के लिए अभी तक सिर्फ एक ही नाम सामने आया है। इसके अलावा जिले के पांच ब्लाकों में से तीन में अध्यक्ष पर के लिए सिर्फ एक-एक दावेदारी हुई है। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया जिस तरह से चलती दिख रही है उसमें नए युवाओं में संगठन के प्रति जुड़ाव और पदाधिकारी बनने कोई उत्सुकता नहीं दिख रही है। जिले में वर्तमान मे ंयुवक कांग्रेस के तीन हजार सदस्य बताए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष की बात करें तो मौजूदा अध्यक्ष गोलू पटेल हैं। इनकी इस पद पद दोबारा दावेदारी है। इनके अलावाजिला अध्यक्ष के लिए किसी और युवा ने दावेदारी नहीं की है। बाइक-कार की भीषण टक्कर युवक घायल रविवार देर शाम नागपुर रोड पर तनिष्क शोरूम के सामने एक तेज रफ्तार बाइक और कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 23 वर्षीय राहुल बालापुरे गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।