Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
03-Jun-2025

भोपाल पहुंचे राहुल गांधी ने रविंद्र भवन में मंडलम ब्लॉक और विधायकों की बैठक ली । इस बैठक में उन्होंने साफ कहा कि गुजरात की तर्ज पर मध्य प्रदेश में दिल्ली से आए पर्यवेक्षक ही जिला अध्यक्ष को चुनेंगे । अब जिला अध्यक्ष की बहुत बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है । लोकल बॉडी से लेकर विधायक और संसद के चुनाव में जिला अध्यक्ष के द्वारा ही कैंडिडेट की मोहर लगाई जाएगी । राहुल गांधी ने उदाहरण देते हुए कहा कि दो तरह के घोड़े होते हैं एक बारात वाला घोड़ा और एक रेस वाला घोड़ा । इन दोनों घोड़ो को सही जगह पर भेजना है अभी तक बारात के घोड़े को रेस में भेज देते थे और रेस वाले घोड़े को बारात में भेज देते थे अब ऐसा नहीं चलेगा । राहुल गांधी ने कहा एक और तीसरा घोड़ा होता है जो लंगड़ा होता है । इस तरह के घोड़े को अब बाहर करना है । उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कांग्रेस पार्टी में रहकर कुछ लोग भाजपा का काम करते हैं ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा । जिन्हें जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलेगी उन्हें दलित आदिवासी पिछड़े मुस्लिम और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की जानकारी मिलती है तो उन्हें उनके लिए आवाज उठानी होगी ।