Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-May-2025

लापरवाह निर्माण एजेंसियों पर कलेक्टर सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश पूर्व मंत्री ने जन्मदिन पर बुजुर्गों से लिया अशीर्वाद सारना तिरंगा यात्रा में सांसद बंटी विवेक साहू हुए शामिल पति पत्नी से अलग लिव इन मे रह रहे प्रेमी जोडा पेड़ पर लटका मिला घरेलु विवाद में पति पत्नी पर हमला तेंदूपत्ता तोड़ने गया मजदूर पेड़ से गिरा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में लापरवाह ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सड़क निर्माण से संबंधित विभागों की समीक्षा के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलता है इसलिए सभी विभाग समय-सीमा का पालन करते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य करें। उन्होंने कार्यवार प्रगति की गंभीरता से समीक्षा की और जिन कार्यों में विलंब हो रहा है उन्हें शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जो ठेकेदार समय पर कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने और उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। 2. पूर्व मंत्री ने जन्मदिन पर बुजुर्गों से लिया अशीर्वाद प्रदेश के पूर्व केबीनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी चंद्रभानसिंह ने गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान सुबह से देर रात तक भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं के साथ उनके समर्थकोंशुभचिंतक उन्हें जन्मदिन की बधाईयां देने पहुंचे। उन्होनें बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और शुभचिंतकों की बधाईयां स्वीकारी। भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केक भी काटा। गुरुवार को चौधरी चंद्रभान सिंह ने सुबह घर में पूजा अर्चना कर अपने जन्मदिन की शुरुआत की। इधर भाजपा कार्यकर्ताओं औरउनके समर्थकों का सुबह से ही आना जाना शुरू हो गया था। यहंा बधाईयां स्वीकारने के बाद चौधरी चंद्रभान सिंह अनगढ़ हनुमान मंदिर पहुंचे। यहंा उन्होंने हनुमानजी की पूजा कर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान अन्य कार्यकर्ता भी साथ में मौजूद रहे। सुबह उनके समर्थकों की उपस्थिति में केक भी काटा गया। इस दौरान अपने हाथों से उन्होनें उपस्थितों को केट खिलाया। 3. सारना तिरंगा यात्रा में सांसद बंटी विवेक साहू हुए शामिल भारतीय सेना के प्रति सम्मान और आभार जताने के लिए इन दिनों जिले के गांव-गांव में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। गत दिवस सारना ग्रामीण मंडल में निकाली गई। सांसद बंटी विवेक साहू भी इसमें शामिल हुए। इस दौरान भारत माता और भारतीय सेना के जयकारों से सारना सहित कई गांव गुंजायमान हो गए। सांसद के साथ सैकड़ों की संख्या में मोटरसाईकिल और चौपहिया वाहनों से शामिल हुए नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता और भारतीय सेना के जयघोष के नारे लगाए। इस दौरान अपने संदेश में सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि हमें हमारी सेना पर गर्व है हमारी सेना के पराक्रम से हमें गर्व की अनुभूति होती है। यह यात्रा सारना से प्रांरभ होकर घाट परासिया में राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। 4. पति पत्नी से अलग लिव इन मे रह रहे प्रेमी जोडा पेड़ पर लटका मिला जुन्नारदेव थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल के शव पेड़ पर लटके मिले। दोनों एक ही रस्सी पर झूल रहे थे। बताया गया कि दोनों अपने पति-पत्नि को छोड़कर लिव-इन में रह रहे थे। मामला गुरुवार सुबह सामने आया उनके पास से एक नोट भी मिला जिसमें लिखा था कि उन्होंने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया है। थाना प्रभारी राकेश बघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक हरि प्रसाद निवासी और महिला लीला कुमरे दोनो जुन्नारदेव के निवासी थे और दोनों ही पहले से शादीशुदा थे जो कि अपने-अपने जीवनसाथियों से अलग पिछले तीन माह से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मगलेश्वर सिंह परिहार उप निरीक्षक मुकेश डोंगरे एवं रमन पंन्द्रे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस द्वारा घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें लिखा है- हम यह काम अपनी मर्जी से कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। 5. घरेलु विवाद में पति पत्नी पर हमला तेंदूपत्ता तोड़ने गया मजदूर पेड़ से गिरा बुधवार को दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। बोहनाखैरी गांव में घरेलू विवाद में दंपती घायल हो गए। जबकि खामीहीरा में एक मजदूर तेंदूपत्ता तोड़ते समय पेड़ से गिर गया। पहली घटना में बोहनाखैरी गांव में खेत में रखी घास को लेकर हुए विवाद में ओम प्रकाश यदुवंशी (48) और उनकी पत्नी किरण यदुवंशी (42) पर लाठियों से हमला किया गया। हमले में ओम प्रकाश की हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया जबकि हृदय रोगी किरण को गंभीर अंदरूनी चोटें आने पर नागपुर रेफर किया गया। ओम प्रकाश ने बताया कि उनके भाई जयप्रकाश यदुवंशी देवेंद्र यदुवंशी विवेक यदुवंशी और जयप्रकाश की पत्नी मालती ने मिलकर उन पर हमला किया बीच बचाव करने आई किरण जिनके हृदय में स्टैंड लगा है पर भी वार किया गया डायल 100 की टीम में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है दूसरी घटना शाम करीब 4 की है जिसमें खामीहीरा ग्राम के वन क्षेत्र में 42 वर्षीय सुखपाल चौरे तेंदूपत्ता तोड़ते समय बारिश के कारण फिसल कर पेड़ से गिर गया जिसके बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सूचना दी जिला अस्पताल में भर्ती सुखपाल के सिर्फ और पीठ में अंदरूनी छोटे आई है ठेकेदारों वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और उपचार की व्यवस्था कराई। 6. अलग अलग हादसों में 1 की मौत 4 घायल जिले में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही हादसों में वाहन चालक मौके से फरार हो गए। पहला हादसा बिछुआ थाना क्षेत्र के खमारपानी में हुआ जहां तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे चल रहे तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में कडइया निवासी 26 वर्षीय करण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। करण अपने पिता के साथ नागपुर में मजदूरी करता था और छुट्टी पर एक दिन पहले ही गांव लौटा था। इसी हादसे में करण के साथी सालिकराम उइके गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर की हड्डी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है घायलों को पहले बिछुआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। दूसरा हादसा परासिया रोड स्थित मुल्लाजी पेट्रोल पंप के सामने देर रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में परतला निवासी आर्यन भारती सारसवाड़ा निवासी अंकित उइके और शिवम धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार तीनों युवकों की गाड़ी कुछ घंटे पहले ही एक अन्य हादसे में स्लिप हो गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद घर लौटते समय यह दूसरा हादसा हो गया। घायल अंकित के अनुसार स्विफ्ट डिजायर चालक की लापरवाही से हादसा हुआ। पुलिस दोनों मामलों में आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है। 7. पूर्व सभापति ने गौशाला में किया श्रमदान पूर्व सभापति एवं वार्ड क्रमांक 29 के पार्षद राहुल मालवीय ने नगर निगम द्वारा संचालित चंदनगांव स्थित गौशाला में संपूर्ण परिसर की सफाई की साथ ही श्रमदान में रूपेश डोगरे सचिन प्रजापति सत्यम शर्मा सूरज कहार सुशील पारधी इनोद कांबले सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं पार्षद राहुल मालवीय ने कहा कि श्रमदान का यह कार्य अनवरत जारी रहेगा जो भी जागरूक नागरिक जुड़ना चाहे इस कार्य में अवश्य जुडे हम शहर के उन सभी स्थानों पर जाने का प्रयास करेंगे जो अति आवश्यक हो। 8. विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता के उपलक्ष्य में आज जागरूकता बढ़ाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम स्थानीय डेनियल्सन डिग्री कॉलेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के द्वारा संस्था प्राचार्य एस हाबिल के निर्देशन में एवं एनएसएस जिला संगठक प्रो रविंद्र नाफड़े के नेतृत्व मे किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण विद श्यामल राव वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो महेश घायवट रसायन शास्त्र की प्राध्यापिका डा स्वाती जैन पामेला अंथोनीप्रो तुषार मित्रा वरिष्ठ स्वयंसेवक नितिन गडकरी चंचलेश वर्मा सुनील राऊत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद एनएसएस के जिला संगठक प्रो रविंद्र नाफड़े ने उपस्थित स्वयं सेवकों को जैवविविधता संरक्षण की शपथ दिलाई। 9. वृद्धाश्रम में नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण का हुआ आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा सुशांत हुद्दार की उपस्थिति में आज गौधुलि वृद्धाश्रम छिंदवाडा में वृद्धजनों के लिये नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हुद्दार ने कहा कि शिविर आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आपको मिलने वाली भोजन स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी लेना एवं उन्हें और अच्छा बनाना है। विगत माह आयोजित शिविर में आप लोगों के द्वारा व्यक्त किया गया था कि आपको नेत्रों से संबंधित समस्याएं हैं एवं नेत्र चिकित्सक से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इसके लिये आज इस नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश सिंह मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.एम.पी. यादव नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.नविधा श्रीवास्तव स्टॉफ नर्स आरती दुबे आशा नागवंशी एवं गौधुलि वृद्धाश्रम के अधीक्षक प्रीतमसिंह चौरिया उपस्थित थे। नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 46 वृद्धजनों द्वारा नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया गया। 10. परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा 4 वाहनों से लिया गया 76209 रूपये का जुर्माना कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आज छिन्दवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर यात्री वाहनों एवं अन्य वाहनों की सघन जाँच की गईं। जांच के दौरान वाहनों के दस्तावेज जैसे वाहनों के परमिट फिटनेस बीमा प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं वाहन चालक का वैध लाइसेंस आदि की जांच की गई। जिन वाहनों के दस्तावेजों में कमियां पाई गई ऐसे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान यात्री बगैर परमिट फिटनेस के संचालित पाये जाने पर वाहन जप्त किया गया। इसके अलावा 4 वाहनों से 76209 रूपये का जुर्माना लिया गया। साथ ही वाहन संचालकों को समझाईश दी गईं।