भारत-पाकिस्तान जबरदस्त संघर्ष के बीच भारतीय सेना एक ओर जहां पाकिस्तान के हमलों का मुंह तोड़ जवाब दे रही है वही देशवासी व राजनीतिक दल राष्ट्र एकजुटता का परिचय भी दे रहे हैं। राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां कांग्रेस पार्टी सड़कों पर तिरंगा लेकर उतरी जिसमें भारतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए गए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पाकिस्तान की कायराना करतूतो का जवाब हमारी भारतीय सेवा अदम्य साहस और शौर्य के साथ दे रही है और पूरा देश उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आगे आ रहा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा भी यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। पाकिस्तान के साथ युद्ध के हालातों के बीच सभी राज्यों के सुरक्षा बल सक्रिय हो चुके हैं राजधानी देहरादून में भी पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है खासकर ऐसी जगहों पर जहां अक्सर भीड़ देखने को मिलती है। बीती रात भी देहरादून में एसएसपी देहरादून पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन बस अड्डे पर पहुंचे जहां व्यापक तौर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके साथ ही अंतर राज्य सीमाओं पर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। चमोली में 25 मई से शुरू होने वाली हेमकुंड साहिब की यात्रा तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। जहां लोनिवि की ओर से गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर तेजी से पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है। वहीं भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट की टीम की ओर से यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि लोनिवि की ओर से जल्द ही गोविंदघाट पुल को पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसके बाद पैदल यात्रा मार्ग पर बिजली पानी और अन्य यात्री सुविधाओं को सुव्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होने से पूर्व यात्रा मार्ग के साथ ही पड़ावों पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर देश के लिए आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद भड़क गया है। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है। रानीपोखरी थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर विश्व हिंदू परिषद ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुई। जिसमे दो युवक पाकिस्तान के समर्थन में रील बनाते हुए देखे गए। जो हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव पर जंग की बातें करते हुए भी नजर आए। इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना के खिलाफ पोस्ट के रूप में देखा गया। जिससे विश्व हिंदू परिषद भड़क गया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आज रानीपोखरी पहुंचे। यहां उन्होंने थाने के बाहर पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर में आज दूध की एक डेयरी में अचानक भयंकर आग लग गई। दूध की डेयरी के स्वामी आलम इससे पहले कुछ समझ पाते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद आलम के द्वारा दुकान से निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई गई है बता दे की शाहपुर गांव निवासी आलम नाम के एक व्यक्ति की शास्त्री नगर में दूध की डेयरी है आज शुक्रवार को करीब 12:00 बजे आलम अपनी दूध की डेयरी में बैठा था। तभी अचानक ही फ्रिज मैं आग लग गई। आलम इससे पहले कुछ समझ पाता तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद आलम के द्वारा किसी तरह डेयरी से निकलकर अपनी जान बचाई गई है। आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं लगी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक लाखों का सामान जल कर राख हो चुका था। आग लगने की इस घटना में अच्छी बात यह रही है कि कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। उत्तराखंड की सुंदर वादियां बॉलीवुड के निर्माता निर्देशकों को खूब भा रही है और यहां पर लगातार हिंदी फिल्मों की शूटिंग जारी है बॉलीवुड के मशहूर फ़िल्म निर्माता आरिफ अली द्वारा आज पर्यटन नगरी मसूरी के विभिन्न स्थानों पर वेब सीरीज की शूटिंग की गई है साथ ही उन्हें यहां के खूबसूरत पहाड़ और यहां के निवासियों द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया है यहां की खूबसूरत वादियां उन्हें बेहद पसंद आ रही है आरिफ अली द्वारा बनाई जा रही वेब सीरीज के मुख्य कलाकार अर्जुन रामपाल अदिति राव हैदर और अविनाश तिवारी है इनके द्वारा आज मसूरी के विभिन्न स्थानों पर वेब सीरीज की शूटिंग की गई पत्रकारों से बातचीत करते हुए निर्माता निर्देशक आरिफ अली ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में भी कई वेब सीरीज बनाई गई है जिनको दर्शकों ने काफी सराहा है