बालाघाट: जम्मु-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन में आंतकवादियों द्वारा की गई पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में सकल हिन्दु समाज व व्यापारिक संगठन ने 26 अप्रैल को बालाघाट बंद करने का निर्णय लिया है। इस आतंकी हमले के विरोध में आंदोलन को लेकर शहर के कालीपुतली चौक समीप स्थित श्री संकट मोचन हुनमान मंदिर में बैठक आयोजित कर इस घटना की निंदा करते हुये आतंकी हमले में मृत लोगों को श्रद्धाजंलि अर्पित की है। इस घटना को लेकर सभी देशवासियों द्वारा प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से आंतकवादियों का पूरी तरह सफाया कर मृत आत्माओं को न्याय दिलाने की मांग किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले का सकल हिंदू समाज व व्यापारिक संगठनों ने इस घटना को कायरना हरकत बताते हुए २६ अप्रैल को बालाघाट जिले के सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आव्हान किया है। बैठक में हिन्दु संगठन के पदाधिकारी व प्रबुद्धजन मौजूद रहे। जम्मूकश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले में २६ निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने के बाद देश भर में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। इस घटना की सभी धर्मावलंबियों के साथ सभी सामाजिक राजनैतिक संगठनों द्वारा भी निंदा की जा रही है। इसी कड़ी में आज गुरूवार को मुस्लिम समाज द्वारा भी इस आतंकी हमले का विरोध करते हुये अंजुमन इस्लामिया कमेटी के बैनर तले कलेक्ट्रेट पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पाकिस्तान और आतंकी संगठनों पर वैधानिक कार्यवाही कर इस घटना में लिप्त सभी आतंकियों को घटना स्थल पर ले जाकर उसी जगह में फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। इस दौरान शहर काजी अब्दुल हबीब नूरी अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर हाजी फारूक शेख पूर्व सदर शेख सुभान मंसूरी अनीश मेमन सहित अन्य सामाजिक प्रबुद्धजन शामिल रहे। श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर वार्ड नंबर १८ कृष्ण मंदिर रोड गुजरी चौक बालाघाट में भव्य त्रयोदश स्थापना महोत्सव 23-24 अप्रैल को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर समिति के द्वारा २23 अप्रैल की रात एक शाम हनुमंत भक्ति और आनंद के नाम भजन संध्या कार्यक्रम में नागपुर के प्रसिद्ध भजन गायक प्रीतम जी बत्रा एवं पार्टी द्वारा हनुमान जी के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। गुरूवार २४ अप्रैल को दोपहर 12 बजे से हवन कर महाप्रसादी भंडारा वितरण किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाप्रसादी ग्रहण किया। प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि प्रदेश में नल जल योजना में लापरवाही करने वाले 63 ठेकेदारों को टर्मिनेट किया जा चुका है। अगर बालाघाट में भी नल जल योजना के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तो सूची दे उन पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने बालाघाट में हुए नलजल योजना के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि जल जल योजनान्तर्गत अब जितने भी शेष नल कनेक्शन रहें है। सभी का कार्य 15 मई तक हर हाल में पूरा किया जाए। यदि कहीं समस्या है तो पूर्व से अवगत कराएं। विभाग के सभी एसडीओ ने मंत्री श्रीमती उइके को आश्वस्त किया है कि 13149 कनेक्शन पूरे कर दिए जाएंगे। इस मामलें में मंत्री श्रीमती उइके ने कलेक्टर श्री मीना से कहा कि पीएचई विभाग के अलावा सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्रियों को भी इस कार्य में लगाया जा सकता है। समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए विभाग को जिन क्षेत्रों में उपयंत्रियों की आवश्यकता है अपनी मांग बता दे। जम्मु-कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों द्वारा २६ पर्यटकों की हमला कर की गई नृशंस हत्या के विरोध में जिला अधिवक्ता संघ बालाघाट द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर घोर दंडात्मक कार्यवाही कर ऐसी सजा दिये जाने की मांग की है कि भविष्य में कोई भी व्यक्ति आंतकी हमला करने से डरे। उन्होंने इस हमले में मृतकों के प्र्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुये उन्हें श्रद्धांजली दी। भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम बघोली में स्थित कंसरे हार्डवेयर के गोदाम में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे आग लग गई। गोदाम में प्लॉस्टिक पाइप सहित अन्य सामान रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तीन दमकल वाहनों से भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। स्थिति को देखते हुए वारासिवनी से अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाया गया। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान का आंकलन लगाया गया है। हालांकि आग कैसे लगी है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।