Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Apr-2025

नरवाई जलाने पर लगा प्रतिबंध भी बेअसर खेतों में धधक रही आग एफडीडीआई से पास आउट छात्र प्रतिष्ठित कंपनी में कर रहे काम महावीर जयंती के उपलक्ष्य में लगया रक्तदान शिविर सांसद ने भी किया रक्तदान निगम दल ने हटाया अतिक्रमण जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 98 आवेदकों की समस्याएं जिला प्रशासन द्वारा पराली जलाने पर सख्त प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद कई क्षेत्रों में किसान पराली में आग लगा रहे हैं। इससे न केवल पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है बल्कि बड़े हादसे भी हो रहे हैं। ताजा मामला तहसील चांद के ग्राम सांख का है जहां खेत में लगी आग ने 50 एकड़ क्षेत्र को चपेट में ले लिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि जनहानि नहीं हुई पर फसल और भूमि को भारी नुकसान पहुंचा है । आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी लेकिन पराली जलाने को इसका संभावित कारण माना जा रहा है। गौरतलब है कि पराली जलाना पहले से प्रतिबंधित है बावजूद इसके कई क्षेत्रों में यह अभ्यास जारी है। अब प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए क्या प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई)में आयोजित वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संस्थान ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रमुख कार्यक्रमों और उल्लेखनीय प्लेसमेंट उपलब्धियों की जानकारी दी। एफडीडीआई द्वारा बताया गया कि फरवरी-मार्च 2025 में हुए पहले चरण के प्लेसमेंट ड्राइव में स्कूल ऑफ फुटवियर के लगभग शत-प्रतिशत छात्रों को औसतन 4.80 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर प्रमुख कंपनियों में चयन मिला। वहीं स्कूल ऑफ फैशन डिजाइन और रिटेल के छात्रों के लिए अगला प्लेसमेंट चरण 15 अप्रैल से शुरू होगा। पैंटालून्स और जूडिओ जैसी कंपनियाँ संस्थान से चर्चा में हैं। पूर्व छात्रों की मीटिंग में यह सामने आया कि एफडीडीआई से पासआउट छात्र आज 12 से 18 लाख रुपये के पैकेज पर देशभर की प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं। इनमें जितेंद्र अंतर्ते (क्वालिटी एंड सोर्स बेंगलुरु - 18 लाख) आकाश वहाड़े (टाटा जूडिओ - 12 लाख) और काशिफ खान (एडिडास - 12 लाख) प्रमुख हैं। छिंदवाड़ा में मंगलवार को सकल जैन समाज के तत्वावधान में स्थानीय गोलगंज स्थित संत निवास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवा के इस पुण्य कार्य में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में सांसद बंटी साहू ने भी रक्तदान किया शिविर में 100 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित किया गया जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर जीवनदायी सहायता मिल सकेगी। आयोजकों ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और इसे मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया। शिविर के सफल आयोजन में समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं का विशेष सहयोग रहा। नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर अतिक्रमण दल द्वारा मंगलवार को वीआईपी रोड रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ एवं खजरी चौक के आस पास रोड में लगी समस्त हाथ ठेले एवं गुमटी को हटाया गया। उक्त कार्यवाही में 14 गुमटी एवं 19 हाथ ठेले हटाए गए। सभी को दोबारा शासकीय स्थानों पर दुकानें न लगने की हिदायत दी गई। उक्त कार्यवाही सहायक आयुक्त सुश्री मीना कोरी के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही में सुभाष मालवीय दीपक बाघमारे एवं गोविंद चौहान की टीम उपस्थित रही। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई में 98 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन अतिक्रमण हटाने पीएम आवास योजना संबल योजना छात्रवृत्ति व आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और कुछ प्रकरणों को समय सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हित किया। जनसुनवाई में ADM केसी बोपचे संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर सहित जिला व खंड स्तरीय अधिकारी शामिल रहे। छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घाट परासिया में सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मंदिर दर्शन के लिए निकले परिवार की कार नागपुर से आ रही दूसरी कार से आमने-सामने टकरा गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और शवों को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा था CSP अजय राणा ने जानकारी दी कि मृतकों में दिनेश उइके (38) पत्नी कंचन उइके (32) बेटा सागर (4 माह) की मौत सोमवार को हो गई थी जबकि मंगलवार को इलाज के दौरान उनके दो और बेटे वेदांश (12) और देवांश (5) ने दम तोड़ दिया। वहीं परिवार के दो अन्य बच्चे देवांशी (9) और वेदांत (11) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। श्री वीर प्रभु के पांच दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत श्री आदिनाथ दिगंबर जिनालय ऋषभ नगर गुलाबरा में जिनवाणी दर्शन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सकल जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में जिनशासन सेवक दीपक राज जैन ने जैन दर्शन के सिद्धांतों पर आधारित सुंदर मॉडल्स के माध्यम से जिनागम का सार प्रस्तुत किया। यह छिंदवाड़ा में पहली बार हुआ जब जिनवाणी को इतने जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में स्वाध्याय प्रेमी समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जैन दर्शन की गहराई को समझा। महोत्सव में समाज के सभी वर्गों ने मिलकर भागीदारी की जिससे आयोजन और भी प्रभावशाली बना। आगामी जेईई (JEE) और नीट (NEET) जैसी राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण परीक्षाओं को लेकर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था विद्यार्थियों की सुरक्षा ट्रैफिक और चिकित्सा सहायता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते सुनिश्चित की जाएं। साथ ही परिवहन व्यवस्था पेयजल शांति व्यवस्था और बिजली आपूर्ति जैसे बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। मौसम का मिजाज इन दोनों फिर बिगड़ दिख रहा है। मंगलवार को सुबह तेज और चिलचिलाती धूप ने लोगों को पसीना- पसीना कर दिया तो शाम चार बजे के आसपास अचानक आसमान में बादल छाए और बूंदाबांदी शुरू हुई। कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई इसने शाम को उमेश और बढ़ा दी और लोग पानी गिरने के बाद फैली उमड़ से परेशान होते दिखे मौसम का यह बिगड़ा मिजाज लोगों को बीमार करने वाला है। मंगलवार को जिले में हालांकि इस तरह के मौसम का पूर्वानुमान नहीं था लेकिन अचानक तेज हवा के साथ बादल आए और बूंदाबांदी होने लगी। हालांकि पूरे जिले में सभी दूर ऐसा मौसम रहने के समाचार नहीं मिले हैं यहां तक की शहर के भी कुछ क्षेत्रों में कही हल्की तो कही तेज बूंदाबांदी हुई। कुछ इलाके ऐसे भी रहे जहां हल्की हवाएं चली लेकिन एक बूंद पानी वहां नहीं गिरा।