Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Mar-2025

बालाघाट। शक्ति की आराधना और उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र 30 मार्च रविवार से शुरू होगा। इस बार नवरात्र 8 दिनों का होगा और 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन जवारा एवं कलश विसर्जन किया जाएगा।शहर के प्रमुख माता मंदिरों में भव्य साज-सज्जा की गई है। मंदिरों में अखंड ज्योति कलश जवारा स्थापना महाआरती हवन-पूजन सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। घरों में भी श्रद्धालु ज्योति कलश और जवारा स्थापित कर माता रानी की उपासना करेंगे।प्रमुख मंदिरों जैसे मां कालीपाठ मंदिर मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर हनुमान चौक दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर समिति द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। बालाघाट। चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी हिंदू नववर्ष और भगवान श्रीराम जन्म महोत्सव पूरे धार्मिक माहौल और सनातन परंपरा के अनुसार मनाया जाएगा। श्रीराम मंदिर ट्रस्ट और विश्व हिंदू परिषद की ओर से भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं।शहर को तोरण द्वार और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। इसके साथ ही चौक-चौराहों पर झंडावंदन किया जाएगा और श्रद्धालुओं के माथे पर तिलक लगाकर नववर्ष का स्वागत किया जाएगा।हिंदू नववर्ष और राम जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में 1 अप्रैल को नगर में भव्य भगवा रैली निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विभिन्न धार्मिक संगठनों के लोग शामिल होंगे।विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालु चावड़ा और श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के सुरेश सोनी ने बताया कि यह आयोजन हिंदू समाज की आस्था और परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए किया जा रहा है। बालाघाट नए वित्तीय वर्ष 2025-26 से जिला प्रशासन द्वारा नया बदलाव अस्तित्व में आने वाला है। ये बदलाव विभागों द्वारा योजनाओँ व कार्यो के क्रियान्वयन के लिए बनाई जाने वाली फाइलों में नजर आएगा। अब जिला कलेक्टर कार्यालय की फाइलें ई-ऑफिस प्रणाली के तहत मूव होगी। यानी कागजो का काम अब खत्म होने की स्थिति में है। इसकी तैयारी विभागों द्वारा जोरो पर है। इस सम्बंध में शनिवार को कलेक्टर मृणाल मीना की मौजूदगी में सभी विभागों के जिला अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिए है कि 1 अप्रैल से कलेक्टर कार्यालय व शाखाओं के काम ई-ऑफिस प्रणाली के तहत संचालित होंगे। इसके लिए पूर्व से प्रचलित सभी फाइलें स्केनिंग की जा रही है। यह प्रणाली विभागों की ईमेल आईडी से पोर्टल के माध्यम से संचालित होगी। इसमें अब तक 25 विभागों की ईमेल आईडी जनरेट की जा चुकी है। बालाघाट. नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में जिला प्रशासन व नगरपालिका परिषद बालाघाट के सहयोग से आयोजित ५० वीं नारायणसिंह स्मृति अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट के ६ वें दिन २८ मार्च को तीन क्वाटर फाइनल मैच खेले गये। इसमें सेल राउरकेरा सेफई ईटावा व म.प्र हॉकी ने शानदार जीत दर्ज कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। पूर्व में कैनरा बैंक बेंगलुरू सेमी फाइनल में पहुंच गई थी। शुक्रवार को पहला मैच शाम ६ बजे से एमईजी बेंगलुरू व राउरकेरा के मध्य खेला गया। इसमें निर्धारित समय तक मैदानी खेल में दोनों ही टीमें १-१ गोल से बराबरी पर रही। जिससे हार-जीत का फैसला पैनाल्टी शूट आउट से किया गया। इसमें राउरकेरा की टीम विजयी हुई। इस तरह राउरकेरा ने शानदान जीत प्राप्त कर सेमी फाइलन में प्रवेश किया। वहीं दूसरा मैच सांई सुंदरगढ़ बनाम सेफई ईटावा के मध्य खेला गया इसमें ईटावा की टीम ने ३-० गोल से जीत प्राप्त की व तीसरा मैच मैच म.प्र हॉकी व गंगपुर उड़ीसा के बीच हुआ। इसमें म.प्र हॉकी टीम के खिलाडिय़ों ने शुरू से ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये गंगपुर को ५-० गोल से एकतरफा पराजित कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट का सेमी फाइनल मैच २९ मार्च की रात्रि व फाइनल मैच ३० मार्च की रात्रि खेला जाएंगा। जिला अस्पताल परिसर में दो युवकों द्वारा १०८ एम्बुलेंस वाहन के चालक सुरेन्द्र गेरवे से गाली देकर मारपीट किये जाने से आक्रोशित एम्बुलेंस चालकों ने शनिवार की सुबह वाहन खड़ा कर विरोध जताया। इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना में पहुंचकर दर्ज कराई। थाना प्रभारी से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। घटना संबंध में आहत एम्बुलेंस के पायलट सुरेन्द्र ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब ४-५ बजे वह एक पीडि़त महिला को छोडऩे आया था और वाहन रिवर्स कर खड़ा किया था। तभी अस्पताल में मौजूद सफाई कर रहे एक युवक ने उसके साथ गाली गलौज की। जिसे मना करने पर उक्त युवक और उसके एक अन्य साथी द्वारा मारपीट की गई। बालाघाट जिले के लामता तहसील मे विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मे उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गाँधी चौक लामता मे उपभोक्ता संरक्षण समिति बालाघाट द्वारा किया गया थाउपभोक्ता संरक्षण समिति द्वारा कार्यक्रम कराने का मुख्य उद्देश्य है कि उपभोक्ता ठगी का शिकार ना हो उसे किस प्रकार से खरीदी करते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और जो उपभोक्ता ठगी का शिकार हो चुके हो तो उपभोक्ता द्वारा किस प्रकार से न्याययिक सहायता ली जाने के संबध मे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई इस कार्यक्रम मे मुख्यातिथि विशिष्ट अतिथि एवं अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन देकर उपभोक्ताओं को जागरूक बनाने का काम किया। इस कार्यक्रम मे न्याययिक सदस्य जिला उपभोक्ता आयोग के द्वारा उपभोक्ताओ को शिकायत करने से उसके प्रतिफल मिलने तक कानूनी प्रक्रिया के संबध मे विस्तार से समझाईश दी गई।