बालाघाट. परसवाड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गुदमा के सरपंच को पंचायत के पंचों द्वारा मिलकर झूठा आरोप लगाकर हटाये जाने व ग्राम पंचायत में होने वाले विकास कार्य को प्रभावित करने का विरोध करते हुये गुदमा के करीब आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच अशोक वरकड़े द्वारा ग्राम में अच्छा कार्य किया जा रहा है। अब तक जो विकास कार्य नहीं हुये वह सरपंच द्वारा कराया जा रहा है। सरपंच द्वारा पारदर्शिता से कार्य किया जा रहा है। जिससे पंचों को राशि नहीं मिलने से ग्राम पंचायत के १९ पंचों में से १६ पंचों ने एकजुट होकर सरपंच पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें हटा दिया गया है। मप्र – मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में धान उपार्जन घोटाले का मामला सामने आया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) द्वारा की गई जांच में जिले की 22 समितियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही सिवनी जिले की शकुंतला देवी राइस मिल के खिलाफ भी अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।EOW की जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस घोटाले में कुल 8 जिलों की 38 समितियों के खिलाफ 145 व्यक्तियों पर 38 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जांच के दौरान बालाघाट जिले की एक राइस मिल से 28590 किलोग्राम चावल से भरा वाहन बरामद किया गया जो अनियमितताओं की ओर इशारा करता है। इस मामले में शकुंतला देवी राइस मिल के मालिक आशीष अग्रवाल के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। बालाघाट मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत रविवार को वारासिवनी जनपद में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस विवाह की खासियत यह भी रही कि सामूहिक विवाह आयोजन की पूरी बागडोर शासकीय महिला अधिकारी व कर्मचारियों ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। जनपद सीईओ दीक्षा जैन ने बताया कि सामूहिक विवाह में जिले के ३८० जोड़े शामिल हुए। इस आयोजन के लिए पूरी रूपरेखा के अनुरूप तैयारी की गई। योजना यह बनाई गई कि विवाह आयोजन में ऐसे कार्य जो महिलाओं द्वारा परम्परागत आयोजित होते रहे है। ऐसे कार्य महिला अधिकारी ही करें साथ ही जो कार्य पुरुषों द्वारा संपादित किये जाते है। उनकी जिम्मेदारी पुरुषों को दी गई। इसके लिए कुल २९ महिला सेवकों को दायित्व सौंपे गए। बालाघाट. जिले के नगर परिषद कटंगी के वार्ड नंबर ४ के पार्षद संजय बाघमारे ने सूचना के अधिकार के तहत सीएमओं द्वारा जानकारी नहीं उपलब्ध कराने का आरोप लगाते हुये नगर परिषद में चल रही मनमानी व अनियमितता की जांच किये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। इस दौरान शिकायतकर्ता पार्षद बाघमारे ने बताया कि नगर परिषद के सीएमओ रविप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा भारत के संविधान अंतर्गत 2005 में जो सूचना का अधिकार लागू हुआ है उस आदेश का उल्लंघन करते हुये सूचना के अधिकार के तहत आवेदकों को जानकारी नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा नगर परिषद में काफी समय से सूचना के अधिकार तहत जानकारी मांगी जा रही है। दो बार नपा सीएमओ को स्मरण भी करा दिया गया है। लेकिन हमें प्राप्त मौलिक अधिकार के तहत जानकारी न देकर इस आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है। जिससे कलेक्टर को आवेदन देकर इस मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। बालाघाट. नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में जिला प्रशासन व नगरपालिका परिषद बालाघाट के सहयोग से आयोजित ५० वीं नारायणसिंह स्मृति अखिल भारतीय स्वर्ण कप हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन २५ मार्च को तीन मैच खेले गये। इसमें राजनांदगांव इटावा और बालाघाट ने जीत प्राप्त कर अगले चक्र में प्रवेश किया। आज का पहला मैच दोपहर १२.३० बजे से हॉकी राजनांदगांव व सांई हैदराबाद के मध्य खेला गया। जिसमें राजनांदगांव ने १-० गोल से विजयी होकर अगला चक्र में प्रवेश किया। वहीं दूसरा मैच उमरिया बनाम सेफई इटावा के बीच खेला गया। इसमें इटावा के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये ९-२ गोल से विजयी हुई। तीसरा मैच बालाघाट व गोंदिया के मध्य खेला गया। इसमें बालाघाट की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये गोंदिया को ३-० से पराजित किया। बालाघाट. जिला तेली साहू समाज ने मंगलवार को मां कर्मा की जयंती मनाई। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कमला नेहरु सभा हाल में किया गया। इस दौरान नवमनोनीत जिला पदाधिकारियों ने शपथ भी ली। कार्यक्रम में जनपद पंचायत बिरसा के उपाध्यक्ष हेमंत साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करतेे हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि समाज जब तक शिक्षित नहीं होगा तब तक संगठित और विकसित नहीं होगा। उन्होंने सभी सामाजिक बंधुओं से नशे से दूर रहने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आव्हान भी किया। समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मानवटकर ने कहा कि अब सभी को संगठित होकर आगे बढऩा पड़ेगा। उन्होंने शिक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने की अपील की। इसके अलावा कार्यक्रम को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। शहर मुख्यालय स्थित भटेरा चौकी के उतराव में निजी दुकानों के सामने एक व्यक्ति द्वारा पंडाल लगाकर अतिक्रमण किया गया था। जिसकी शिकायत दुकान संचालकों द्वारा कलेक्टर से किये जाने पर मंगलवार की दोपहर नपा के अमले द्वारा दुकान के सामने लगाये गये पंडाल को हटाकर दो बारा कब्जा नहीं किये जाने हिदायत दी गई। मंगलवार को जनसुनवाई में दुकान संचालक लोकमन कौशल द्वारा दुकान के सामने मुन्ना बाबा के द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायत दी गई थी। जिस पर कार्यवाही करते हुये नपा ने अतिक्रमण हटा दिया। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है कथित तौर से दान मिली जगह पर सालों से मुन्नाबाबा का अतिक्रमण था। जिसे बीते 8 नवंबर 2024 को प्रशासन ने सख्ती से हटा दिया था। बावजूद इसके फिर 12 नवंबर को यहां फिर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। 8 दिन बाद फिर यही पर 20 नवंबर को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नपा ने की थी।