निगम बड़ा सकता है टैक्स जलकर में हो सकती है 10% वृद्धि छिंदवाड़ा में जलजीवन मिशन फ़ेल ग्रामीणों ने दिया धरना सीईओ के निर्देश ग्रामीण अंचलों में ना हो पेयजल समस्या आर्थिक संकट से जूझ रहे अतिथि शिक्षक टीबी मुक्त भारत बनाने किया जागरूक नगर निगम में मंगलवार को महापौर विक्रम अहके की मौजूदगी में मेयर इन काउंसिलिंग (एमआईसी) की बैठक का आयोजन किया जाना है। जिसमें शहर विकास के २० अहम मुद्दों पर विचार विर्मश कर इन्हे सर्व सम्मति से पारित किया जा सकता है। इस बैठक में २० मुद्दों में सबसे अहम मुद्दा निगम के टैक्स में १० प्रतिशत की वृद्धि बताई जा रही है। बैठक में संपत्ति कर जलकर सहित अन्य करों में वृद्धि की जा सकती है। मोहखेड़ जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तंसरा माल के गांव कबाईजोब और घोघरी का है जहां 15 दिनों से ग्रामीणों को पीने का पानी मिलना बंद हो गया है। गर्मी शुरू होने से पहले ही क्षेत्र में भू-जल स्तर नीचे गिर गया है। जिसके कारण गांव में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाएं खाली बर्तन लेकर पंचायत भवन में आंदोलन करने पहुंची। इस दौरान जब पंचायत भवन में ताला लटका मिला तो महिलाएं और ज्यादा आक्रोशित हो गई। उन्होंने सरपंच सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पंचायत भवन में ही धरने पर बैठ गई। सोमवार को जनपद पंचायत सभा कक्ष में सीईओ स्वाति सिंह एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता परतेती की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में छिंदवाड़ा पंचायत के समस्त सदस्य और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट की समस्या पर विशेष ध्यान दिए जाने अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी तरह का पेयजल संकट न हो इसके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिए गए। सोमवार को विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल में टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय जिला स्तरीय जागरूकता शिविर अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीवी की बीमारी के लक्षण निदान उपचार और रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम की शुरूआत कलेक्टर शीलेंद्र सिंह महापौर विक्रम आहाके द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसके बाद सीएमएचओं ने टीबी रोग की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। अंत में क्षय रोग को पोषण आहार किट वितरित की गई। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टे्रट सभा कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिले की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में सभी विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। जिले के हर्रई और जुन्नारदेव विकासखंड में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को बीते कई महीनों से मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। हर्रई विकासखंड में छह माह और जुन्नारदेव में पांच माह से मानदेय लंबित है जिससे शिक्षकों की आर्थिक और मानसिक स्थिति दयनीय हो गई है। शिक्षकों का कहना है कि होली के पहले शासन द्वारा ग्लोबल बजट जारी कर दिया गया था लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा समय पर बिल प्रस्तुत न करने के कारण उन्हें अब तक भुगतान नहीं मिला। शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर से लंबित मानदेय का भुगतान करने और इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही पर कार्यवाही करने की मांग की है।