Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
03-Mar-2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 17 प्रस्ताव आए। सीएम की घोषणा के तहत उत्तराखंड आंदोलन और सांस्कृतिक विरासत का इतिहास कक्षा 6 से 8 तक हमारी विरासत एवं विभूतियां पढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। इसके साथ ही धामी कैबिनेट कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सोमवार को कैबिनेट समाप्त होने के बाद सचिव गृह शैलेश बगोली ने जानकारी दी। कक्षा 10 के बाद जो छात्र तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करते हैं उन्हें कक्षा 12 के समकक्ष माना जाएगा। चीनी मिलों के लिए अगेती 375 रुपये सामान्य प्रजाति 365 रुपए प्रति कुंतल की गई। जबकि गन्ना समर्थन मूल्य में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रुड़की दरअसल आपको बता दे की रुड़की नगर निगम बोर्ड की बैठक से पत्रकारो को कवरेज करने पर रुड़की विधायक द्वारा पत्रकारों को सभागार से बाहर निकाला गया था बोर्ड की मीटिंग समाप्त होने के बाद जब इसे पूरे प्रकरण को लेकर रुड़की नगर निगम मेयर के पति ललित मोहन अग्रवाल से पत्रकारों द्वारा बात की तो उनका कहना है कि क्या आपको को अच्छा नहीं लगा की बोर्ड की बैठक शांति से संपन्न हो गई है तो अब इस पर यह सवाल उठता है कि तो क्या बोर्ड बैठक को मिडिया द्वारा कवरेज किये जाने से अशांति फैलाती यह बड़ा सवाल है उन्होंने आगे कहा की किसी भी एक्ट में नहीं है कि बोर्ड बैठक में मिडिया कवरेज करे वही पार्षदो का आरोप है कि विधायक द्वारा आज बोर्ड की बैठक में बड़ी दबंगई दिखाई गयी है ऐसा लग रहा था जेसे की बोर्ड की बैठक मेयर द्वारा चलाकर रुड़की विधायक द्वारा चलाई जा रही हों और हमें बोर्ड बैठक में बंदी बनाया गया था ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित होने वाले स्पा सेंटरों में तमाम प्रकार की अनियमिताएं पाई गई हैं। पुलिस की छापेमारी में यह खुलासा हुआ है। अनियमितताएं मिलने पर पुलिस ने 13 स्पा सेंटरों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई की है। दोबारा अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर क्षेत्र में संचालित हो रहे सपा सेंटरों पर अचानक छापेमारी की कार्रवाई की गई। इस दौरान 13 स्पा सेंटरों में काफी अनियमितताएं पाई गई। इसलिए पहले संचालकों को फटकार लगाई गई और फिर उन पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई की गई। उत्तराखंड के माणा क्षेत्र में आए एवलांच में 56 मजदूर बर्फ में फंस गए जिसके वजह से काफी दिक्कतों का सामना करने के बाद उन्हें रेस्क्यू किया गया। जिसमें से 46 लोगों सकुशल निकल गया और 8 लोगों की मृत्यु हो गई। इस पूरे घटना में कांग्रेस ने सरकार को घेरने का काम किया है। उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा इसे हाय एल्टीट्यूड वाली जगह पर ज्यादा ध्वनि तक वर्जित होती है। लेकिन उस पूरे क्षेत्र में बिना रोक टोक के काम चल रहा था हैवी मशीनों द्वारा वहां काम किया जा रहा था। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी गया लेकिन उसको हल्के लिया गया जिस कारण 56 लोग हादसे का शिकार हुए। ऐसे में जो भी संबंधित अधिकारी है उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। रुड़की नगर निगम में बोर्ड की बैठक हो रही थी तो पत्रकार कवरेज करने के लिए सभागार पहुंचे तो रुड़की विधायक द्वारा पत्रकारों को धक्के देकर सभागार बाहर निकाल दिया गया जिसको लेकर पत्रकारों का कहना है पहली बार ऐसा हुआ कि पत्रकारों को बोर्ड की बैठक में कवरेज करने से रोका गया है इस पूरे प्रकरण को लेकर रुड़की के पत्रकारों में रोष बना हुआ है l उत्तराखंड में अवैध मदरसों को लेकर लगातार कार्रवाई हो रही है। देहरादून के विकास नगर में चार अवैध मदरसों को लेकर कार्रवाई की गई है मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कोई भी अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं किया जा सकते। पहले भी जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं जो गैरकानी पाया जाएगा उसे पर कार्रवाई होगी प्रदेश की जनजातीय समाज को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजधानी देहरादून के परेड मैदान में जनजातीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनजातीय समाज के लोगों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दिए जाने के साथ ही हस्तकला से बने हुए सामग्रियों आयुर्वेदिक व पर्यावरण संरक्षण के उत्पादों के भी स्टॉल लगाए गए हैं। इस मेले में भारी संख्या में युवाओं की भीड़ भी देखी जा रही है जिसको लेकर जनजातीय कल्याण विभाग के स्टेट कॉर्डिनेटर राजीव सोलंकी ने बताया कि साल 2023 में मुख्यमंत्री के द्वारा इसकी घोषणा की गई थी