1: ऑस्कर में प्रियंका चोपड़ा की अनुजा को झटका लेकिन होस्ट ने जीता दिल लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में इस बार भारतीयों के लिए एक खास उम्मीद थी। प्रियंका चोपड़ा जोनास और गुनीत मोंगा के प्रोडक्शन में बनी इंडियन-अमेरिकन फिल्म अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। लेकिन यह अवॉर्ड ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ के नाम चला गया। हालांकि भले ही अनुजा को ऑस्कर न मिला हो लेकिन इस साल भारत को लेकर एक खास लम्हा देखने को मिला। शो के होस्ट कॉनन ओब्रायन ने हिंदी में भारतीयों का स्वागत किया जिससे भारतीय दर्शकों के चेहरे खिल उठे। यह पहली बार था जब किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऑस्कर के मंच से हिंदी में संवाद हुआ। 2: IIFA अवॉर्ड्स में जयपुर में बनेगा ‘आईफा गार्डन’ सितारे लगाएंगे अपने नाम के पेड़ जयपुर में 8 और 9 मार्च को 25वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स का आयोजन होने जा रहा है। लेकिन इस बार यह अवॉर्ड शो और भी खास होने वाला है। आईफा गार्डन नाम की एक नई पहल के तहत शाहरुख खान माधुरी दीक्षित शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे बड़े सितारे अपने नाम के पौधे लगाएंगे। यह गार्डन करीब 15000 पौधों से तैयार किया जाएगा और इसमें आम लोग भी शामिल हो सकते हैं। इस पहल का मकसद पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इसके अलावा IIFA अवॉर्ड्स के इनविटेशन कार्ड भी जयपुर में ही डिजाइन किए गए हैं जो राजस्थान की कला और संस्कृति को दर्शाते हैं। 3: बर्थडे पर टाइगर श्रॉफ के लिए बड़ा सरप्राइज़ ‘बागी 4’ का दमदार पोस्टर जारी बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके फैंस को एक बड़ा तोहफा मिला है—उनकी अगली फिल्म ‘बागी 4’ का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस नए पोस्टर में टाइगर बेहद इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। उनका आधा चेहरा खून से लथपथ है और वे सिगरेट पीते हुए दिख रहे हैं। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिल्म ‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। यह फिल्म नाडियाडवाला ग्रैंडसन प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। 4: मां बनने जा रहीं कियारा आडवाणी पुराना इंटरव्यू वायरल हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने घोषणा की थी कि वे मां बनने वाली हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। यह इंटरव्यू उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन के दौरान लिया गया था। जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें जुड़वां बच्चे हों तो वे कौन सा कॉम्बिनेशन पसंद करेंगी—दो लड़के दो लड़कियां या एक लड़का और एक लड़की? इसके जवाब में कियारा ने कहा था— मैं बस दो हेल्दी बच्चे चाहती हूं जो गॉड मुझे गिफ्ट में दे सकें। इस दौरान करीना कपूर भी वहां मौजूद थीं और उन्होंने मजाक में कहा कि ताज आपके पास जाता है! करीना ने इस जवाब को मिस यूनिवर्स के जवाब जैसा बताया था। अब जब कियारा वाकई मां बनने वाली हैं तो यह वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है। 5: रमज़ान के मौके पर टीवी सितारों ने फैन्स को दी बधाई रमज़ान का पवित्र महीना 1 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है और इस मौके पर कई टीवी सितारों ने अपने फैन्स को शुभकामनाएं दी हैं। हिना खान मुन्नवर फारुकी एली गोनी और अरबाज़ पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ‘चांद मुबारक’ कहा। हिना खान जो इस समय स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में रमज़ान की शुभकामनाएं दीं। टीवी एक्टर मुन्नवर फारुकी ने भी अपने फैन्स को बधाई दी जबकि एली गोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा—रमज़ान करीम! बिग बॉस मराठी 5 और स्प्लिट्सविला X5 के फेम अरबाज़ पटेल ने भी एक तस्वीर शेयर की और लिखा—चांद मुबारक!