Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
14-Sep-2024

कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस के साथ लालबाग चा राजा पंडाल में हाथापाई टीवी के पॉपुलर सीरियल कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप हाल ही में बप्पा के दर्शन करने लालबाग चा राजा पंडाल पहुंची थीं जहां उनकी मां और उनके साथ बाउंसर ने बदसलूकी और धक्का मारा। सोशल मीडिया पर ये शॉकिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सिमरन ने इंस्टाग्राम पर इस दर्दनाक अनुभव को शेयर किया है जिसने उन्हें हैरान और निराश कर दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि मैं अपनी मां के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए लालबाग चा राजा गईं जहां कर्मचारियों ने उनके साथ हाथापाई की है। सुपरस्टार ने की आखिरी फिल्म की घोषणा! साउथ सुपरस्टार विजय थलापति ने राजनीति में एंट्री करने से पहले अपनी आखिरी फिल्म की घोषणा कर अपने सभी फैन को इमोशनल कर दिया है। मेकर्स ने थलापति 69 का वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। दक्षिण भारत सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर में से एक विजय GOAT के बाद एख बार फिर धमाका करने वाले हैं। प्रशंसक इस बात से खुश हैं कि अभिनेता अपनी नई पार्टी तमिलगा वेत्री कज़गम के साथ राजनीति में एंट्री करने से पहले अपनी 69वीं फिल्म पूरी करेंगे। दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट रेट देखकर भड़की इन्फ्लुएंसर पंजाबी सिंगर और फेमस एक्टर दिलजीत दोसांझ भारत में जल्द ही ‘दिल-लुमिनाती टूर’ करने जा रहे हैं। सिंगर के कॉन्सर्ट को लेकर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सौम्या साहनी का रिएक्शन सामने आया है। सौम्या ने कहा कि दिलजीत दोसांझ को अपने फैंस से एक कॉन्सर्ट का 20-25 हजार रुपये चार्ज करने का कोई हक़ नहीं बनता है। उनके कई ऐसे फैंस हैं जिनके पास पैसे नहीं हैं या वे बेरोजगार हैं। खूब मिली तारीफ बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई करीना कपूर की फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। फिल्म ने पहले दिन महज 1से 15 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई है। डायरेक्टर हंसल मेहता की ये फिल्म लोगों को पसंद तो आई और क्रिटिक्स ने इस फिल्म की कहानी को अच्छा रिव्यू भी दिया। इसके बाद भी ये फिल्म कमाई के मामले में कोई खास कमाल नहीं कर पाई। डाटा की मानें तो करीना कपूर की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स ने पहले दिन करीब 1।15 करोड़ रुपयों की कमाई की है। ईशा के फिल्मों में आने के खिलाफ थे धर्मेंद्र बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने कहा है कि उनके फिल्मों में आने के फैसले से पिता धर्मेंद्र खुश नहीं थे। वो चाहते थे कि ईशा 18 साल की उम्र तक शादी करके अपना घर बसा लें। ईशा को उन्हें फिल्मों में आने को लेकर काफी कन्विंस करना पड़ा। ईशा ने 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड में ईशा की आखिरी फिल्म 2011 की टेल मी ओ खुदा थी।