Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-Sep-2024

बागेश्वर धाम में उमड़ा जनसैलाब 8 किमी का लंबा जाम बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में शामिल होने के लिए मंगलवार को भारी संख्या में भक्त पहुंचे. श्रद्धालुओं के जनसौलाब की वजह से यहां 8km लंबा जाम लग गया. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 31 नवंबर तक एक पद यात्रा निकालने वाले हैं. यह पैदल यात्रा कुल 160 किमी की है जो बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक होगी. बर्खास्त महिला न्यायाधीशों में 4 की सेवाएं बहाल मध्यप्रदेश में जून 2023 में जिन 6 महिला न्यायाधीशो को बर्खास्त किया गया था उनमें से 4 को कोर्ट ने बहाल कर दिया है... बाकी दो न्यायाधीशो के मामले को अलग से देखने के बाद आदेश दिया जाएगा...23 मई 2023 को मध्यप्रदेश के विधि और विधाई कार्य विभाग ने हाई कोर्ट की सिफारिश पर इन 6 महिला न्यायाधीशो की सेवाएं समाप्त कर दी थी. सैलरी न देने के चलते दो घंटे का हंगामा मध्यप्रदेश में रतलाम नगर निगम कार्यालय के अधीक्षक ने बुधवार सुबह सुसाइड करने की कोशिश की है. उन्होंने अकाउंटेंट पर पिछले दो महीने से सैलरी इंक्रीमेंट नही देने का आरोप लगाया है...इस मामले पर करीब दो घंटे तक जमकर हंगामा भी चला. भेल के DGM हनीट्रैप मामले में फँसे भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के सीनियर अधिकारी को ठेकेदार ने हनी ट्रैप में फंसा लिया। ठेकेदार ने झांसे में लेकर भेल के DGM से दो लाख रुपए भी वसूल लिए। ठेकेदार और पैसों की मांग कर रहा था। परेशान होकर DGM ने मंगलवार को गोविंदपुरा थाने में ठेकेदार दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। एमपी में नार्मल बारिश का कोटा हुआ पूरा इस मानसून सीजन की बात करे तो मध्यप्रदेश में 95% यानी 35.3 इंच बारिश हो चुकी है. 2 इंच पानी और गिरते ही इस साल नॉर्मल बारिश का जो कोटा है वो भी फुल हो जाएगा. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिन तक प्रदेश में कही हल्की तो कही तेज बारिश का अनुमान जताया है... एमपी में भारी बारिश से सड़को की हालत खस्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें युवक सड़क के गड्ढे का जिक्र करते हुए कहता है कि ये इंदौर का पॉश इलाका महालक्ष्मी नगर है यहां महंगी प्रॉपर्टी के साथ गड्ढे फ्री है... दरअसल एमपी में भारी बारिश के कारण सड़को की हालत खस्ता है और इसी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब में मीम्स और वीडियो अपलोड किया जा रहे है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह के चाचा का निधन मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के चाचा चैन सिंह चौहान का निधन हो गया। शिवराज भावुक होकर कहा कि चाचाजी उनके लिए प्रेरणा और भावनात्मक सहारा थे। उनकी मौत से परिवार में गहरा शोक है। चाचा चैन सिंह के निधन पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह भावुक हो गए। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दुःख व्यक्त किया है. बुरहानपुर में सेवानिवृत्त सैनिक ने 11 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म एमपी में बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त सैनिक 60 वर्षीय अखिलेश शुक्ला द्वारा 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित बच्ची की मां ने मंगलवार को थाने में इसकी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपत पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार दोपहर आरोपित का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया।