खतरनाक सड़क से बालाघाट पहुंचेंगे मुख्यमंत्री गायखुरी बस्ती सडक़ में हुये गड्ढों को गिट्टी डालकर किया समतल सूर्य पुत्र श्री शनिदेव का मनाया वां जन्मोत्सव हवन-पूजन कर बांटा भंडारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 5 अगस्त को बालाघाट आ रहे है जो जबलपुर से सड़क मार्ग के जरिये सिवनी होते हुए बालाघाट पहुंचेंगे जिन्हें धरातल पर उतरकर खतरनाक सड़क से बालाघाट पहुंचना पड़ेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि बालाघाट सिवनी हाईवे मार्ग में जानलेवा गड्ढे बन गए है जिसकी बानगी तस्वीरें स्वयं बयां कर रही है। बालाघाट सिवनी हाईवे मार्ग पर लालबर्रा से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम सिहोरा में सड़क में इतने बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गये है कि चलना मुश्किल हो रहा है बरसात की वजह से सड़क के परखच्चे उड़ गए है जहां से चलना मुश्किल हो रहा है और ऐसी खतरनाक सड़क से जब मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ गुजरेंगे तो निश्चित ही बर्बाद हो चुकी सड़क की ओर ध्यान आकर्षित होगा और सड़क के मरम्मकीकरण की ओर ध्यान दिया जायेगा। बालाघाट शहरी क्षेत्र के पॉलीटेकनिक कॉलेज से गायखुरी राधा रमन आईटीआई तक डामरीकरण सडक़ का टेंडर होकर राशि स्वीकृत हुई थी। लेकिन ठेकेदार द्वारा अधूरा सडक़ निर्माण कर करीब ६ माह से कार्य बंद कर दिया है। जिससे करीब आधा किलोमीटर मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये थे। जिससे इस मार्ग पर लोगों का आवागमन दूभर हो गया था। इस संबंध में स्थानीय रहवासियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे के गायखुरी आगमन पर इस समस्या से अवगत कराया गया। स्वयं विधायक मुंजारे ने भी सडक़ की हालत देखकर नाराजगी जताते तत्काल संबंधित अधिकारी व ठेकेदार को फोन लगाकर समस्या का समाधान करने कहा गया। जिससे इस मार्ग पर बनेे गड्ढों को करीब १०० मीटर दूरी तक गिट्टी बिछाकर समतल किया गया है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के मेन रोड सराफा बाजार स्थित प्राचीन शनि मंदिर में हरियाली अमावस्या पर सूर्य पुत्र भगवान श्री शनिदेव का १३० वां जन्मोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से भक्तिमय माहौल के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही भगवान शनि देव के दर्शनार्थ व पूजा अर्चना करने मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी जो देर शाम तक चलते रहीं। भक्तों ने भगवान शनिदेव की तेल व पूजन सामग्री चढ़ाकर सुख समृद्धि की कामना की गई। भगवान शनिदेव का सुबह ७ बजे पुष्प श्रृंगार एवं आरती की गई तत्पश्चात ७.३० बजे से श्री शनि देव का तेलाभिषेक व १०.३० बजे से नव ग्रह पूजन व शनि शांति हवन किया गया। दोपहर १.३० बजे से विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद वितरण हुआ। जिससें हजारों श्रद्धालओं ने शामिल होकर भंडारा ग्रहण किया। 36वीं वाहिनी बटालियन परिसर में एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत सावन मास के पावन पर्व जिवती के अवसर पर सांसद भारती पारधी पौधरोपण आयोजन में शामिल हुई। इस दौरान एसपी समीर सौरभ द्वारा भी पौधरोपण किया गया। एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत ११०० फलदार छायादार एवं औषधीय पौधे लगाये गये। कार्यक्रम में 36 वीं बटालियन की ओर से उपसेनानी मनोज कर्वेती सहायक सेनानी श्री मनोज कर्वेति एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी अपने परिवार सहित उपस्थित होकर के पूरे उत्साह पूर्ण माहौल में पौधरोपण किया।