Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
04-Aug-2024

कट्टा नदी पर रेस्क्यू कार्य लगातार जारी 4 यात्री सुरक्षित महाराष्ट्र से नागद्वारी मेला जा रही एक कार आज सुबह जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र की कट्टा नदी में बह गई थी। कार में सवार सभी 05 श्रद्धालु महाराष्ट्र के बताये जा रहे हैं जिनमें से 04 सुरक्षित पानी से बाहर हैं। एक श्रद्धालु कार सहित पानी में बह गए हैं जिन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। मौके पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और एसपी मनीष खत्री घटना की जानकारी लगते ही मौका स्थल पर पहुंच गए थे। दोनों की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम लगातार नदी में बह गए श्रद्धालु को ढूंढने का प्रयास कर रही है। कलेक्टर ने जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुये सभी कार्यपालिक अधिकारियों को नदी-नालों की सतत निगरानी करने और बाढ़ की स्थिति में पुल - पुलियों से आवागमन न होने देने की सख्त हिदायत दी है। जिला अस्पताल में बजबजा रही गंदगी जिला अस्पताल में गंदगी रोकने चलाया जा रहा अभियान की अब हवा निकलती दिखाई दे रही है। प्रबंधन ने कुछ दिन तक थूकने और गंदगी करने वालों पर चालानी कारवाई की थी। लेकिन उसके बाद अब कार्रवाई दिखाई नहीं दे रही है। जिसके चलते अस्पताल में पान गुटका की पीक अभी भी दिखाई दे रही है। वही अस्पताल के कर्मचारियों ने भी गंदगी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कचरादान को अस्पताल के अंदर खाली जगह पर डाल दिया गया है। जहां देखने के बाद कोई इंसान तो क्या जानवर भी ऐसी जगह नहीं जाएगा। इस तरह अस्पताल में गंदगी का आलम बना हुआ है प्रबंधन महज सफाई के नाम पर औपचारिकता निभाते हुए नजर आ रहा है। माचागोरा डैम के 6 गेट खोले गए पिछले दिनो से लगातार हो रही बारिश की वजह से माचागोरा डेम के बीते दिनों 4 गेट खोले गए थे। लेकिन बीते 24 घंटे लगातार बारिश के कारण आज 2 गेट और खोले गए है। इनसे प्रति सेकेंड 822 क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक बारिश हुई है। पिछले वर्ष इस अवधि तक 720 मिमी बारिश हुई थी जबकि इस वर्ष कुल 764 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। कांबिग गश्त में पुलिस ने पकड़ा लाखो रु. की शराब का जाखिरा शनिवार रविवार की दरमियान रात काबिंग गश्त में चौरई पुलिस को रात्रि में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल चौरई थाना क्षेत्र के बाम्हनवाड़ा में एक दोपहिया वाहन संदिग्ध अवस्था में नजर आया जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो वाहन के अंदर से 160 लीटर अवैध शराब जब्त की। जिसकी कीमत 1 लाख 11 हजार 660 रु. बताई जा रही है । पुलिस ने मौके से एक्सयूवी वाहन समेत 5 आरोपियों के खिलाफ 34/ 2 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। और अब आगे मामले की जांच की जा रही है । दरअसल इतनी बड़ी मात्रा में शराब मिलने के बाद अब आबकारी विभाग के ऊपर भी सवालिया निशा उठ रहे है । जहां एक तरफ पुलिस लगातर अवैध शराब के कारोबार पर कार्यवाही कर रही है तो वही आबकारी विभाग महज औपचारिकता पूरी करते हुए नजर आ रहा है। सांसद ने 400 स्वच्छता दूतो को बरसाती की वितरित स्वच्छता रैंकिंग में टॉप 3 आने पर नगर निगम के स्वच्छता दूतो का सीएम मोहन यादव से सम्मान कराऊंगा। सांसद बंटी विवेक साहू ने नगर पालिका निगम में आयोजित सफाई मित्र प्रशिक्षण शिविर एवं पीपीटी के वितरण समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सांसद ने 400 स्वच्छता दूतो को बरसाती वितरित की सांसद विवेक साहू ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान दिया है। और कर्मचारी हमारे स्वच्छता दूत है । उन्होंने कहा कि शहर को क्लीन छिंदवाड़ा और ग्रीन छिंदवाड़ा बनाने का काम करें सभी के सहयोग से स्वच्छता में छिंदवाड़ा को टॉप 3 में लाने का प्रयास करें। जहां भी हमारी आवश्यकता होगी उसमें पूरा साथ देंगे। अनियंत्रित होकर सवारी बस खेत मे जा पलटी कोई हताहत नही छिंदवाड़ा से बटकाखापा की और जा रही सवारी बस आज शाम के वक्त भुमका घाटी के पास अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 4 यात्रियों को हल्की फुल्की चोंटे आई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को स्थानीय अस्तपताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। गनीमत यह रही कि बस में ज़्यादा सवारी नही थी। नही तो हादसा एक बड़े हादसे में तब्दील हो सकता था। दो दिन पहले माचागोरा डेम में बहे युवक का मिला शव जिले भर में तेज और मध्यम बारिश की सिलसिला जांरी है। इस बारिश से अब जनहानि की खबरें भी सामने आने लगी है। 2 अगस्त को माचागोरा डेम के पास मछली पकड़ने गए दो युवक नदी के बहाव में फस गए । जिसमे कमलेश कहार जैसे तैसे बच गया । लेकिन उसका साथी दोस्त गुरुप्रसाद नदी के तेज बहाव में बह गया। लगातार दो दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलने के बाद बाड़ीवाड़ा पुल के पास गुरुप्रसाद का शव मिल गया। पुलिस में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।