Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-Aug-2024

SC कोटे पर कांग्रेस-भाजपा चुप इस पार्टी ने खोला मोर्चा सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आजाद समाज पार्टी के नेता और लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जिन जजों ने ये ऑर्डर दिया उसमें एससी एसटी के कितने हैं. अगर आप वर्गीकरण करना ही चाह रहे हैं तो सुप्रीम कोर्ट से इसकी शुरुआत होनी चाहिए. वहां तो लंबे समय से कुछ ही परिवारों का कब्जा है. राहुल गांधी का बड़ा दावा ED के छापे की हो रही तैयारी विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि उनपर अब ईडी के छापे की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा - 29 जुलाई को संसद में उनके चक्रव्यूह भाषण के बाद यह प्लानिंग की जा रही है। ईडी के अंदरूनी लोगों ने उन्हें छापेमारी की योजना के बारे में बताया है जिसके बाद से वह बाहें खोलकर उनका इंतजार कर रहे हैं। भूस्खलन से कैसे तबाह हुआ वायनाड ISRO ने जारी की तस्वीरें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन हादसे की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में भूस्खलन से पहले वायनाड सुंदर और हरा भरा दिख रहा है। पेड़-पौधे भी देखे जा सकते हैं। रिहायसी इलाके भी हैं। हादसे के बाद बड़े हिस्से में केवल मलबा नजर आ रहा है। पेड़-पौधे गायब हो चुके हैं और घर भी मलबे में तब्दील हो चुके हैं। राहुल गांधी से हिमंत विश्व शर्मा का बड़ा सवाल असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने जाति को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सीधा सवाल किया है। हिमंत विश्व सरमा ने कहा पहले राहुल गांधी पत्रकारों से उनकी जाति पूछते थे। अब जब लोग उनसे उनकी जाति के बारे में पूछते हैं तो उन्हें इससे परेशानी होती है। क्या जाति पूछे बिना जाति जनगणना होगी? केदारनाथ में श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर रहे SDRF के जवान केदारनाथ में बादल फटने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहाड़ों के बीच फंस गए हैं। भारी बारिश से हुए भूस्खलन के चलते रास्ते बंद हो चुके हैं। SDRF के जवान लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. अब तक 2200 से अधिक यात्रियों को सकुशल पैदल मार्ग से निकाला जा चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा। कमला हैरिस ने ट्रंप को दिया करारा जवाब अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को लेकर नस्लीय टिप्पणी की थी। इस पर कमला हैरिस ने कहा -मेरा सामना हर तरह के अपराधियों से हुआ है। ऐसे अपराधी भी जिन्होंने महिलाओं का शोषण किया ऐसे फ्रॉड जो लोगों को ठगते हैं। मैं डोनाल्ड ट्रंप का टाइप जानती हूं और मैं उनके जैसे लोगों से डील करती रही हूं। पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले का भारत को तीसरा मेडल पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत का नाम रौशन किया। 50 मीटर की थ्री पोजिशंस राइफल शूटिंग में पहली बार भारत को उन्होंने ओलंपिक में कांस्य पदक दिलाया है। स्वप्निल कुसाले सेंट्रल रेलवे के पुणे डिवीजन में टीसी के पद पर कार्यरत हैं। अब ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद स्वप्निल को प्रमोशन मिल चुका है और उन्हें अधिकारी का पद दिया जाएगा। फेक क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पहली बार लेह-लद्दाख में ED की छापेमारी फेक क्रिप्टोकरेंसी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय श्रीनगर जोन के लेह-लद्दाख क्षेत्र में पहली बार छापेमारी कर रहा है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत एआर मीर और अन्य लोगों द्वारा फेक क्रिप्टोकरेंसी का कारोबार चलाया जा रहा है। इसके तार हरियाणा के सोनीपत से लेकर लेह और जम्मू तक जुड़े हुए हैं। ईडी लेह-लद्दाख से लेकर सोनीपत तक के 6 जगहों पर शुक्रवार को छापेमारी अभियान चला रही है। लिंग जांच में अयोग्य मुक्केबाज के पंच से एथलीट घायल अल्जीरिया की मुक्केबाज इमान खेलीफ गुरुवार को इटली की प्रतिद्वंद्वी एंजेला कारिनी के मुकाबले के महज 46 सेकेंड बाद हटने से पेरिस ओलंपिक का पहले दौर का मुकाबला जीत गईं। खेलीफ कोई आम एथलीट नहीं हैं उनके नाम कई विवाद शामिल रहे हैं और इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग फेडरेशन और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने उन्हें ओलंपिक में खेलने के लिए योग्य करार दे दिया और वह उतरीं। शेयर बाजार में बड़ी गिरावट सेंसेक्स 750 अंक टूटा अमेरिकी में वृद्धि दर से जुड़ी चिंताओं के कारण वॉल स्ट्रीट पर बिकवाली और एशियाई बाजारों में गिरावट के कारणके बाद निफ्टी और सेंसेक्स शुक्रवार को तेजी से नीचे खुले बैंकिंग ऑटो आईटी और ऊर्जा शेयरों में गिरावट आई है। बीएसई सेंसेक्स 800 अंक गिरकर 81026 पर जबकि निफ्टी50 282 अंक गिरकर 24728 पर कारोबार करता दिखा।