ट्रेंडिंग
करोड़ों की रुपये की लागत से बने राम मंदिर में पानी रिसाव के बाद अब करोड़ों रुपये से बने संसद भवन की नई बिल्डिंग में वॉटर लीकेज का मामला सामने आया है। तमिलनाडु की विरुधुनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने नई बिल्डिंग से पानी रिसाव का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में छत से पानी का रिसाव हो रहा है और गिरते हुए पानी को फैलने से रोकने के लिए फर्श पर बकेट रखी गई है। संसद की नई बिल्डिंग में वॉटर लीकेज को लेकर कांग्रेस ने नोटिस भी दिया है।