जनपद पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार ओर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष वैभव बिसेन की उपस्थिति में आयोजित हुई। इस दौरान सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष वैभव बिसेन ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 1 जुलाई को मनरेगा योजना में कटौती का आदेश जारी किया है उससे पूरे प्रदेश के सरपंचों में नाराजगी व्याप्त है। उन्होंने कहा कि 23 जुलाई को राष्ट्रीय सरपंच संघ और अखिल भारतीय पंचायत परिषद का भोपाल में धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम है। जिसमें जिले के भी सरपंच पूरी ताकत के साथ इस आंदोलन में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं होती तो पूरे प्रदेश के करीब 23 हजार सरपंच काम बंद कर देंगे। प्रदेश में उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया । रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जिले के उद्योगपति निश्चल त्रिवेदी हर्ष त्रिवेदी अतुल वैद्य गौरव जैन अर्पित वैद्य चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज अभय सेठिया ने सीएम मोहन यादव से बालाघाट में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। उद्योगपति हर्ष त्रिवेदी ने सीएम को बोडुंदकला में 28 सौ करोड़ के प्रस्तावित मैंगनीज क्लस्टर के निर्माण में आ रही व्यवहारिक दिकतों को लेकर सुझाव दिए। उद्योगपति अतुल वैद्य ने बालाघाट में स्थापित होने वाले उद्योगों के लिए नक्सल और दूरगामी जिला होने के चलते विशेष पैकेज देने की मांग की और बालाघाट में विभिन्न क्षेत्र में औद्योगिक संभावनाओं पर सीएम से वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान विशेष रूप से बालाघाट का नेतृत्व करते हुए सांसद भारती पारधी विधायक गौरव पारधी और विधायक राजकुमार कर्राहे भी उपस्थित थे। पूज्य सर्व ब्रा हण महिला मंडल द्वारा लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम निलजी के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल व बिरसोला के हायर सेकेण्डरी स्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। संगठन की महिलाओं ने लोगों से प्रकृति को हरा-भरा रखने व पर्यावरण को बचाने हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने संदेश देते हुये पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। महिला केंद्रित मुद्दों पर जागरूकता और महिला आधारित योजनाओं को जन जन तक पहुंचने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति डिस्ट्रिक्ट हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी के तहत शासकीय मॉडल हाइयर सेकेंडरी स्कूल बैहर नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रवास सरस्वती शिशु मंदिर अपोलो कॉन्वेंट स्कूल बालाघाट चक्रवर्ती पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में भारतीय न्याय संहिता में बच्चों और महिलाओं से जुड़ी धाराओं की जानकारी में बताया गया कि भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति शादी रोज़गार या प्रमोशन का झूठा वादा कर महिला से यौन संबंध बनाता है तो उसे सज़ा का प्रावधान है अगर कोई पुरुष किसी महिला का पीछा करता है महिला के मना करने पर बार-बार उससे बात करने की कोशिश करता है महिला के इंटरनेट चलाने ई-मेल या किसी दूसरे इलेक्ट्रॉनिक संचार पर नज़र रखता है तो यह अपराध की श्रेणी में आता है ।