ट्रेंडिंग
ग्राम मेहर में उल्टी दस्त फैलने से अब तक करीब 400 से अधिक लोग बीमार पड़ गए यह क्रम रुकने का नाम नही ले रहा इसी बीच दो लोगों की मौत हो चुकी है मंगलवार को नरयावली विधायक प्रदीप लारिया संभाग आयुक्त वीरेंद्र सिंह. कलेक्टर दीपक आर्य ने टीम के साथ गांव का निरीक्षण किया है। मरीजों और गांव के हालातों की जानकारी ली है। निरीक्षण कर अफसर लौट आए है। #sagarnews #madhyapradesh #indianews