Chhattisgarh - रायपुर में 15 साल से अधर में लटका शारदा चौक-तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण का मामला| EMS TV #chhattisgarhnews #chhattisgarh #raipurnews रायपुर राजधानी के शारदा चौक से लेकर तत्यापारा चौक तक पुराने रायपुर के हिसाब से बनी हुई पूर्व की G.E. रोड के चौड़ीकरण की मांग वर्षों से लंबित है। वर्ष 2012 के समय से लेकर आज दिनांक तक इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। तीन महापौर कार्यकाल के बाद भी नगर निगम और राज्य शासन इस सड़क की चौड़ीकरण कार्य करने में सफल नहीं हो पाया है। हांलांकि भूपेश बघेल की पूर्ववर्ती सरकार ने 137 करोड़ रुपए की राशि इस चौड़ीकरण कार्य के लिए स्वीकृत कर शासन को 04 करोड़ रुपए एडवांस भी दे दिया थाइस चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार के PWD विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया था। वही निगम mic मेम्बर ने उपमुख्यमंत्री साव से मिलाने के बाद मिडिया से बात करते हुए महापौर एजाज ढे़बर ने कहां की सरकार बदल गई है लेकिन नई सरकार ने अभी तक इस कार्य योजना के लिए कोई भी पहल नहीं की है उनका कहना था कि अगर कार्य करने का विचार होता तो आज तक किसी भी दुकानदार या भवन मालिक को किसी-किस्म का नोटिफिकेशन सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया है। ना ही इस कार्य के लिए छत्तीसगढ़ शासनके वित्त विभाग से कोई पहल नहीं हुई है। साथी महापौर ने कहा कि इस कार्य के लिए मैंने प्रदेश के मुख्य सचिव नगरी प्रशासन सचिव कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से संपर्क किया है आज हम उपमुख्यमंत्री के पास पहुंचे हैं तो शायद जल्द से जल्द सड़क चौड़ीकरण का कार्य पर जल्दी से निर्णय कर लिया जाएगा। फिर एक बार शहर में रफ्तार का कर देखने को मिला जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार की जान पर बनाई है। भिलाई से तेलीबांधा की और आने वाली रिंग रोड पर संतोषी नगर के फ्लाइ ओवरबीज के बीच बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है। एक ट्रक कंटेनर सड़क पर पलट गया जिससे पलटी हुई गाड़ी के नीचे सड़क पर चलने वाला एक मोटरसाइकल सामान उसके नीचे दब गया है। दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी CM अरुण साव का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से सभी तैयारियां तेज कर दी गई है मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कर दी गई है साथ ही वार्डों के परिसीमन के लिए निर्देश दिए गए हैं एवं निर्वाचन की प्रणाली को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं जल्द ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष प्रणाली पर फैसला हो जाएगा प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्ति पर घमासान चल रहा है ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह लगाया आरोप है कि RSS-BJP विचारधारा के लोगों को कुलपति बनाया जा रहा जसको लेकर डिप्टी CM अरुण साव का पलटवार करते हुए कहा है कि भूपेश बघेल ऐसे अनर्गल आरोप लगाना बंद करें सभी विवि में योग्य अनुभवी लोगों की नियुक्ति की जा रही है राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सौजन्य भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य शासन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और इस दौरान दोनों के मध्य सम-सामयिक विषयों पर भी चर्चा हुई। बलौदाबाजार में आगजनी की घटना हुई उसके बाद सफेद कपड़े पहने लोगों की जमकर चमड़ी उधेड़ने तक पिटाई की गई. जो निर्दोष हैं उन्हें प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए. टेंट लगाने वाला भोजन की व्यवस्था करने वाले सब भाजपा के लोग थे ये भी जानकारी है कि शासकीय तौर पर भोजन की व्यवस्था हुई. आज किशोर नवरंगे के साथ सतनामी समाज के लोग मिलने आए उन्होंने आवेदन दिया उसमें कहा गया है कि उससे कहा जा रहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं के नाम ले लो तो छोड़ देंगे. सरकार मामले की तह तक नहीं जा रही है और कांग्रेस नेताओं को इसमें घसीटने का षड्यंत्र किया जा रहा है पुलिस की ओर से. ये घोर निंदनीय है. पुलिस लोगों को हाथ में पत्थर रखवा के और डंडा पकड़वा के वीडियो लोगों के बनवा रही है. बेहद निंदनीय और गंभीर मामला है. शासन-प्रशासन की मिलीभगत के बिना इतनी बड़ी घटना नहीं हो सकती. प्रत्यक्षदर्शी ये भी बता रहे हैं कि सतनाम भवन की गाड़ियों के पुलिस के लोगों ने ही जलाया.