Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
22-Jun-2024

प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद जिसमें प्रदेश सरकार ने कहा है कि हर उस व्यक्ति को जो बाहरी होगा उसी का सत्यापन करना होगा साथ ही उसे क्रिमिनल रिकॉर्ड भी दिखाना होगा उसको लेकर कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार का यह फैसला अच्छा है लेकिन पूर्व में एनडी तिवारी की सरकार के समय भी प्रदेश में जमीन खरीद के लिए इस तरह का नियम था जिसमें तय सीमा से अधिक जमीन बाहरी व्यक्ति नहीं ले सकता उसके बाद खंडोली सरकार आए और उन्होंने इसे और सीमित कर दिया l उत्तराखंड अपनी हरी भरी वादियों और नैसर्गिक सुंदरता की वजह से विश्व प्रसिद्ध है वही उत्तराखंड के राजस्व प्राप्ति का एक बहुत बड़ा माध्यम यहां के पर्यटन है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाने के लिए और सड़कों को सुंदर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अजय टम्टा के साथ वो खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने दिल्ली जाएंगे उन्होंने कहा कि वो इस मुलाकात के माध्यम से उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात लेकर आने वाले हैं कुछ ऐसे भी मामले हैं जो सुलझे नहीं है उनको सुलझाने का काम किया जाएगा चंद्रेश्वर नगर में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन पेटी अंग्रेजी एक पेटी देशी शराब और पांच पेटी बियर की बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर की सुरक्षा में सेंध लगाने पहुंचे पंजाब के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने दो धारदार खुखरी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से खुखरी रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भी पहुंचा दिया है। ऋषिकेश और आसपास के इलाके में वीकेंड पर लाखों पर्यटकों की भीड़ घूमने के लिए पहुंची है। चौक चौराहों पर पुलिस ट्रैफिक को सुचारु करने का प्रयास कर रही है। लेकिन ट्रैफिक सामान्य होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोकल टैक्सी और टेंपो वाले गली मोहल्लों के अंदर घुस रहे हैं। जिससे गली मोहल्ले में बच्चों और बुजुर्गों की जान को खतरा पैदा हो गया है। ऋषिकेश में पार्किंग नहीं होना भी ट्रैफिक जाम को बढ़ावा दे रहा है।