Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
21-Jun-2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा संदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के किनारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग किया। पीएम मोदी ने कहा - आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। लोगों का योग के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। आज कश्मीर की धरती से मैं दुनिया भर के सभी लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देता हूं। राज्यपाल आनंदी बेन योगी आदित्यनाथ ने किया योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आनंदी बेन पटेल ने एक साथ योग किया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने लोगों को इसके फायदे बताते हुए अन्य लोगों को भी इसके बारे में बताने की सलाह दी है। तिहाड़ जेल से आज रिहा हो सकते हैं अरविंद केजरीवाल दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दे दी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा था कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं किया जा सकता है। भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी लाखों लोगों को राहत उत्तर प्रदेश बिहार समेत देश के कुछ राज्यों में मौसम में बदलाव की वजह से लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान बिहार अरुणाचल प्रदेश कर्नाटक  मध्य महाराष्ट्र तमिलनाडु कराइकल कोंकण गोवा उप-हिमालय पश्चिम बंगाल सिक्किम असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। NEET के बाद UGC-NET पर फूटा छात्रों का गुस्सा मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के बाद अब यूजीसी NET पेपर लीक का मामला सामने आ गया है। नीट और यूजीसी-नेट के छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। देशभर के मेडिकल और यूजीसी नेट छात्र सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। यूजीसी नेट पेपर लीक का कनेक्शन डार्कनेट और टेलीग्राम से निकल कर सामने आया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा यूजीसी-नेट पेपर लीक होना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की संस्थागत विफलता है। नीट विवाद में राहुल गांधी पर भड़की भाजपा नीट पेपर लीक और यूजीसी नेट परीक्षा के रद्द होने पर राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब भाजपा ने भी पलटवार किया है। भाजपा ने राहुल को राजस्थान में हुए पेपर लीक की याद दिलाई है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भरोसा दिलाया कि सरकार NEET परीक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क और संवेदनशील है। लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बने भर्तृहरि महताब लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम और केंद्र में सरकार की गठन के बाद अब जल्द ही नई संसद का पहला सत्र शुरू होने वाला है। इसी क्रम में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत लोकसभा सदस्य भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। भर्तृहरि महताब निचले सदन लोकसभा के अध्यक्ष के चुनाव तक पीठासीन अधिकारी के कर्तव्यों का पालन करेंगे। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 64 मैचों में रचा करिश्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को सुपर 8 मुकाबले में 47 रनों से मात दी है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली है।सूर्या को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। टी20 इंटरनेशनल में सूर्या ने सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीतने के मामले में विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 250 अंक की तेजी के साथ 77729 के स्तर पर ओपन हुआ है निफ्टी में भी 90 अंक की बढ़त के खुला है। पाकिस्तान में गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति को जिंदा जलाया पाकिस्तान में गुरुवार को गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति को कुरान के अपमान करने के आरोप में जिंदा जला दिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक घटना खैबर पख्तूनख्वा के स्वात जिले के मदयान इलाके की है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस हिंसा में 8 लोग घायल हो गए है।