Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
10-May-2024

विधि विधान के साथ खुले बाबा केदारनाथ के कपाट। विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदारनाथ के उदघोष तथा सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट की बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच खुल गये है। इस अवसर पर सात हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट खुलने के गवाह बने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाट खुलने के अवसर पर विशेषरूप से मौजूद रहे उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी देश‌ एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की चारधाम यात्रा के प्रथम पड़ाव माँ यमुना जी के पावन धाम यमुनोत्री के कपाट आज श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गये हैं। चारधाम यात्रा 2024 का शुभारंभ हो गया है। मां यमुना जी की उत्सव डोली आज 10.05.2024 को प्रातः अपने शीतकालीन प्रवास खरसाली (खुशीमठ) से अपने भाई शनिदेव की अगुवाई में कालिन्दी पर्वत की तलहटी में स्थित यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। यमुनोत्री में अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ तीर्थ पुरोहितों के द्वारा प्रातः 10 बजकर 29 मिनट पर धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गए हैं उत्तराखंड एसटीएफ ने चारधाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर और होटल बुकिंग के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा कर रही 16 फर्जी वेबसाईट को एसटीएफ ने बंद कराया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साईबर फ्राड लगातार बढ़ रहा है। चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में साईबर अपराधी हेली सेवा और होटल बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाईट बनाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसी सूचना मिलने पर एसटीएफ ने अबतक 16 फर्जी वेबसाईट बंद की है। ऋषिकेश में चार धाम यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर में व्यवस्थाओं को बनाने के लिए डीएम सक्रिय नजर आ रही है। वह लगातार परिसर में व्यवस्थाओं की निगरानी खुद कर रही हैं। जो व्यवस्थाएं गड़बड़ दिखाई दे रही हैं उनको दुरुस्त करने के निर्देश भी देने में लगी हैं। बता दें कि डीएम सोनिका 2 दिन से लगातार ऋषिकेश में यात्रा पंजीकरण कार्यालय परिसर पहुंच रही है। वह चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को बेहद गहराई से देखने में लगी है। किसी भी तरीके से यात्रियों को परेशानी ना हो इस पर उनका खास फोकस नजर आ रहा है। देहरादून पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर शिव प्रसाद डबराल की बेटी आरती डबराल की हत्या करने वाले आरोपी शैलेंद्र भट्ट का शव एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हाउस के जलाशय से बरामद कर लिया है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान की टीम ने शव को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।