Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
10-May-2024

#supremecourt #mohanyadavcm #electioncommission देश में एक तरफ लोकसभा चुनाव चल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मतदान अनिवार्य करने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई. 9 मई को इस याचिका पर सुनवाई के दौरान दलील दी गई कि प्रत्येक नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वह मतदान का अधिकारी है. दलील सुनने के बाद हाई कोर्ट ने मतदान अनिवार्य किए जाने की मांग संबंधी जनहित याचिका निरस्त कर दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा -मतदान करना है या नहीं? यह नागरिकों की स्वतंत्रता का विषय है. मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस से 40 साल पुराना हिसाब मांगकर सबको चौंका दिया है. सीएम मोहन यादव ने 40 साल पुराने राजनीतिक बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस से 85 पैसे का हिसाब मांगा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी इस बात का जिक्र राजनीतिक सभाओं में करते थे वह दिल्ली से 1 रुपये भेजते हैं तो 15 पैसे ही जनता के पास पहुंचता है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा वह 85 पैसे कहां गए? इसका हिसाब आज तक कांग्रेस नहीं दे पाई है. आज अक्षय तृतीय है। इस दिन बाल विवाह होने की संभावना भी रहती है। इसलिए भोपाल में 30 टीमें मैदान में शुक्रवार को मैदान में रहेंगी जो विवाह सम्मेलनों के अलावा मैरिज गार्डन धर्मशालाओं में जाएगी। इधर गुफा मंदिर में श्री परशुराम जन्मोत्सव ( प्रकटोत्सव) के मौके पर बड़ा आयोजन हो रहा है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बीजेपी सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधियों और समाजजनों ने पूजा-अर्चना भी की। इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी की नामवापसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगी विशेष अनुमति याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप लेट हो गए डाक मत पत्र की वोटिंग हो चुकी ऐसे में चुनाव में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दे सकते। कोर्ट में करीब 4 से 5 मिनट बहस चली है। मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच लगातार बारिश देखने को मिल रही है। गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। हालांकि IMD ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। विदिशा से ड्यूटी कर भोपाल लौट रहे आरक्षक मनोज कुमार की कार को सांची के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में आरक्षक की मौत हो गई। कार में सफर कर रहे उसके दो साथी घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल विदिशा में भर्ती कराया गया है। भोपाल पुलिस ने मामला दर्ज कर डायरी सांची पुलिस को भेज दी है। महू के जानापाव में परशुराम जयंती पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने व अपने जन्मदिवस पर दर्शन करने पहुंचे। विजयवर्गीय ने कांतिलाल भूरिया द्वारा दो पत्नी होने पर दो लाख मिलने के बयान पर कहा कि कांतिलाल भूरियाजी की उम्र 70 साल की हो चुकी है। हमारे यहां ऐसा कहा जाता है कि बूढ़े और बच्चे कोई गलती करे तो उन्हें क्षमा कर देना चाहिए। वह भी इस श्रेणी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी में जाने के बाद भी अक्षय कांति बम की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इंदौर कोर्ट से अक्षय कांति बम की जमानत रद्द करने की अपील की गई है. धारा 307 को जुड़वाने वाले जमीन मालिक के आवेदन पर आज कोर्ट सुनवाई करने वाली थी. तारीख मिलने के बावजूद अक्षय कांति बम दोपहर 1:30 बजे तक कोर्ट में पेश नहीं हुए. अक्षय कांति बम के खिलाफ अदालत धारा 307 और 436 मामले की सुनवाई कर रही है. लोकसभा चुनाव में नेताओं के बयान से कांग्रेस पार्टी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। मणिशंकर अय्यर के बयान पूर्व सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंडी गठबंधन के नेता बौद्धिक दिवासलिया हो गए है। डरपोक लोग इंडी गठबंधन में है। आज भारत के प्रधानमंत्री 56 इंच के सीने वाले है। हम किसी को छेड़ेंगे नहीं कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं। यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस पर चढ़ना किसी के लिए भी एक आकर्षक चुनौती है। इस चुनौती को भिंड के 30 वर्षीय प्रेमनारायण ने पूरा कर दिखाया है। चार दिन और तीन रात में उन्होंने चढ़ाई को पूरा किया। समुद्र तल से पर्वत की ऊंचाई 5642 मीटर है। चोटी पर माइनस 35 डिग्री सेल्सियस तापमान है। #supremecourt #mohanyadavcm #electioncommission #madhyapradeshnews #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public