Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-May-2024

जांच टीम ने दूसरे दिन भी वार्डो में पहुंचकर देखी नल जल योजना की स्थिति अधिकारियों के समक्ष वार्डवासियों ने पानी की समस्या को लेकर जताई नाराजगी सर्व ब्राह्मण समाज ने निकाली भव्य बाईक रैली शोभायात्रा शुक्रवार को अक्षय तृतीय पर घरों में होगी कलशा की पूजा गुड्डा गुडिय़ा का रचाया जाएंगा ब्याह शहरवासियों को 24 घंटे जल प्रदाय करने में नगरीय प्रशासन द्वारा बालाघाट नपा के लिये करीब 38 करोड़ रूपये की लागत से जल आर्वधन योजना में गड़बड़ी होने पर कांग्रेसी पार्षदों की मांग पर बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुुंजारे ने विधानसभा सदन में प्रश्न लगाया है। जिससे इसकी जांच करने बुधवार को भोपाल से जांच टीम बालाघाट पहुंची। जिनके द्वारा गुरूवार को दूसरे दिन भी सुबह से शहर के वार्ड नंबर 33 गायखुरी वार्ड नंबर 9 सहित अन्य वार्डो में नपा के अमले के साथ पहुंचकर सडक़ के अंदर डाली गई पाईप लाईन की गहराई व पानी के प्रेशर की जांच की गई। इस दौरान जांच टीम को वार्डवासियों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ा। जांच करने पहुंचे अधिकारियों के समक्ष लोगों ने पानी की समस्या बताते हुये कहा कि आज आप पहुंचे हो तो पानी का फोर्स अधिक खोल दिया गया है इसके पहले नल में पानी काफी धीमी गति से आता था और पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता है। वहीं इस संबंध में जांच टीम के अधिकारी कार्यपालन यंत्री राकेश रावत ने कहा कि कुछ वार्डो में पानी की समस्या है जिसका निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। हमारे द्वारा जांच में पाया गया है जो पाईप लाईन और पानी का प्रेशर ठीक है और पार्षदों द्वारा भी संतुष्टि जताई गई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती 10 मई को धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएंगी। पूज्य सर्व ब्राह्मण सभा द्वारा भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर गोंदिया रोड स्थित नये श्रीराम मंदिर से गुरूवार की शाम करीब 6 बजे भव्य बाईक रैली निकाली गई। जो शहर के हनुमान चौक से महावीर चौक राजघाट चौक गुजरी बाजार मेन रोड होते हुये कालीपुतली चौक से आंबेडकर चौक होते हुये राममंदिर में पहुंचकर समापन हुई। रैली के दौरान युवाओं द्वारा जय-जय परशुराम की जयघोष करते हुये 10 मई को निकलने वाली भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का भी आव्हान किया गया। बालाघाट. हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीय पर घरों में नये कलशा में जल भरकर उसमें आम और दाल चांवल डालकर देव स्थान में रखकर पूजा अर्चना की जाती है। पूजा में आम का रस सेवई व अन्य पकवान बनाकर चढ़ाया जाता है और अपने परिचित व रिश्तेदारों को भोजन भी कराया जाता है। पुतला बनाकर गुड्डा गुडिय़ा का ब्याह भी कराया जाता है। अक्षय तृतीया का दिन अन्य दिनों से शुभ और विशेष मुर्हत वाला दिन माना गया है। जिससे इन दिन बिना मुर्हुत देखे शादी ग्रह प्रवेश सहित अन्य शुभ कार्य किये जाते है। अक्षय तृतीया के दिन विवाह भी काफी है। इस पर्व को लेकर बाजार भी गुलजार रहा और जगह-जगह कलशा की दुकान लगी रही। कलशा की बिक्री अधिक हुई। पुलिस चौकी उकवा के अंतर्गत 9 मई को रात करीब 1:30 बजे स्विफ्ट कार में सवार दो युवकों की तेज रफ्तार की वजह से दर्दनाक हादसे में मौत हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक वैभव पिता निलेश और क्रिश पिता दीपक बारीक दोनों युवक अपनी निजी मारुति स्विफ्ट डीजर कार मे मलाजखंड से उकवा आ रहे थे उस समय दुर्गा राइस मिल और साई पेट्रोल पंप उकवा के बीच कार सड़क छोड़कर फेंसिंग के ऊपर से जाम के पेड़ के ऊपरी टहनियों से टकराती हुई मकान के ऊपर बना पैराफिट से जा टकराई जिसकी आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने युवक वैभव को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरा युवक क्रिष कार में बुरी तरह फस गया था और जिसकी मौके पर ही मौत हो गई लामता का प्राथमिक स्वास्थ केंद्र हमेशा से शिकायतों का कटघरे का केंद्र बना हुआ है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता के कर्मचारी स्वास्थ्य केंद्र के टाइम टेबल से नही अपने टाइम टेबल से आते जाते है प्राथमिक स्वास्थ्य लामता में कोंन किस पद पर है किसकी क्या ड्यूटी है सब भगवान भरोसे है साफ सफाई के कार्य के लिए पदस्थ कर्मचारी इलाज की व्यवस्थाओ मे कार्य करते नजर आते है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारी 11 बजे के पहले अपने कार्य में नजर नही आते है। जिसकी जानकारी लेने पर खंडचिकित्सक अधिकारी थालेष गोपाले जी के द्वारा कुशल नेता की तरह गोल मोल जवाब देकर कर्मचारियों को बचाने का कार्य किया गया।