Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
09-May-2024

जुन्नारदेव बीईओ ऑफिस में करोड़ों का गबन! 21 खातों में करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितता जुन्नारदेव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जबलपुर वित्तीय विभाग की टीम वित्तीय लेनदेनों की जांच में जुटी हुई है। जहां पर अनियमित भुगतान और गबन की जांच की जा रही है। सूत्रों की माने तो बीईओ कार्यालय के 21 खातों में करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितता हुई है। जिसमें अवकाश नकदीकरण पेंशन प्रकरणों और मृत कर्मचारियों के नाम से भुगतान में अनियमितताएं उजागर हो रही है। इसमें जुन्नारदेव के तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमआई खान भी जांच में के दायरे में आ रहे हैं। दरअसल विभाग द्वारा २०१८ से लेकर 2022 तक का रिकार्ड चैक किया जा रहा है। जबलपुर वित्तीय विभाग की टीम ने दूसरे दिन भी खातों और बैंक लेनदेन की जांच की। संयुक्त संचालक ने किया सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक प्राचीश जैन और संभागीय समन्वयक व्यावसायिक शिक्षा मनोज काशिव गुरूवार को सीएम राइज स्कूल सौंसर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने छिंदवाड़ा में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और उत्कृष्ट विद्यालय का भी निरीक्षण किया। प्रायवेट बस स्टैण्ड में चल रहा था आईपीएलका सट्टा आईपीएल का महाकुंभ जारी है। ऐसे में सटोरिए अलग-अलग क्षेत्रों में क्रिकेट के रोमांच के साथ हर गेंद पर दांव लगवा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार देर रात प्रायवेट बस स्टैण्ड पर एक होटल संचालक को आईपीएल में हार-जीत का दांव लगवा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और उसके कब्जे से दो मोबाईल और ५ हजार रूपए नकद जब्त कर उसके खिलाफ पब्लिक गेम्बलिंग म.प्र. एक्ट १९७६ की धारा ४ (क) के तहत कार्रवाई की है। धान के बाद अब गेंहू की गुणवत्ता पर सवाल जिले में धान खरीदी के मामले में अनियमितता मिलने के बाद अब गेंहू की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरअसल नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा राशन दुकानों में जो गेंहू भेजा रहा है उसकी गुणवत्ता बेहद खराब है। आलम यह है कि अब सोसायटी ने इसे लेने से इंकार कर दिया है। जबकि कई सोसायटी में इस तरह गुणवत्ताहीन गेंहू जबरन थमाया जा रहा है। ऐसा ही मामला ससुरई सोसायटी में सामने आया है जहां पर 10 से 12 बोरी गुणवत्ताहीन गेंहू मिला है। इस गेंहू को नागरिक आपूर्ति निगम को वापस भेजा रहा है। पीएचई विभाग के ठेकेदारों का भुगतान अटका पीएचई विभाग के ठेकेदारों का भुगतान लंबे समय से अटका पड़ा है जिसके चलते विभागीय ठेकेदारों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंप कर निर्माण कार्यों का भुगतान जल्द किये जाने की मांग की है। पीएचई विभाग के ठेकेदारों ने बताया कि विभाग के कार्यपालन यंत्री का पद दो महीने से खाली पड़ा है जिस वजह से छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में चल रहे निर्माण कार्यों का भुगतान लंबित है। साथ ही निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। तीन अलग-अलग घटनाओं में चार की मौत बीते 24 घंटे के दौरान तीन अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। चारों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनपुर मल्टी की है। यहां रहने वाली एक नवविवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। वहीं दूसरा मामला मिश्रा कॉलोनी का है। जहां एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। तीसरा मामला अमरवाड़ा थाना के खकरा चौरई की है। यहां सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई।