Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
07-May-2024

1. IPL सट्टे पर पुलिस की रेड थाना कोतवाली में आईपीएल सट्टा एक्ट की बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सटोरियों से 25 हजार नगद व मोबाइल जब्त किए हैं। बीती रात परासिया रोड कचरा घर ग्राउण्ड में IPL क्रिकेट में जीत हार का दाव लगाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए परासिया रोड कचरा घर ग्राउण्ड में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर घेराबंदी कर दो आरोपियों के पास से कुल नगदी 25000 रुपये जप्त किए। 2. पांढुर्ना में नही थम रहा चोरों का आतंक पांढुरना जिला मुख्यालय बनने के साथ साथ अपराधों का गढ़ बन गया है जिले में चैन स्नेचिंग चोरी और सट्टा अपराधियों से नगरवासियों में दहशत का माहौल है। अपराधी अपने अंजाम को पूरा करके गायब हो रहे हैं चोरी की घटना हो या लूट हो परंतु चोरों को पकड़ने में पुलिस कामयाब नहीं हो पा रही जिसके कारण चोरों के घोसले बुलंद है। नगर के गुरु नानक वार्ड में चार दिन में आभूषण लूट की दो घटनाएं हो गई है घटना के दो दिन गुजरे नहीं थे की इसी वार्ड में प्रिंटिंग प्रेस के संचालक कल्पेश शाह के घर में मंगलवार सुबह 11:30 बजे तीन तोला सोना पर चोरो ने हाथ साफ कर दिए। जानकारी के अनुसार संचालक कल्पेश की पत्नी बाजार से घर पहुंची तभी दो सेल्समैन पीछे-पीछे हर में दाखिल हो गए एवं ठंडे पानी की मांग की जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हुए हाथों में पहनी एक-एक तोले की दो चूड़ियां एवं डेढ़ तोले की गले की चेन निकाल कर दरवाजा बाहर से बंद कर रफ्फूचक्कर हो गए। 3. अवैध शराब बिक्री के खिलाफ वार्डवासियों ने खोला मोर्चा शहर के वार्ड नं 20 में अवैध शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए वार्डवासियों ने मोर्चा खोल दिया। रहवासियों ने बताया कि वार्ड में अबैध शराब की बिक्री की जा रही है जिससे वार्ड की महिलाओं एवं बच्चों का निकलना मुश्किल हो गया है शराबियो द्वारा महिलाओं और बच्चों के साथ गन्दे गन्दे कमेन्ट्स व गाली गलौज एवं लड़ाई की समस्या शराब की बिक्री से उत्पन्न हो रही है। जिसे बंद कराने क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट पहूंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई। 4. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन मवेशी मृत बिछुआ ग्राम पंचायत देवरी में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदला और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गरजी और आंधी तूफान के तेज बारिश हुई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने से तीन मवेशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मवेशी मालिक केशराव साहू ने बताया कि घर के बाहर खेत में बंधें 1 गाय और 2 बेलों की मौत आकाशीय बिजली गिरने हो गई है। सूचना पर पटवारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर पीएम किया गया। 5. ट्रांसफार्मर बदलने सुपरवाइजर कर रहा पैसों की मांग मुखेड़ ब्लॉक के सबरी के कुर्ला खुर्द में पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण किसानों की फैसले सूख रही है जिसको लेकर किसानों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है कुर्लाखुर्द के किसानों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से फसलों को नुकसान हो रहा है वही ट्रांसफार्मर लगाने के लिए सुपरवाइजर पैसों की मांग कर रहा है। 6. परासिया के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू की दस्तक परासिया ब्लॉक के बुदलापठार के जामुनबर्रा में मलेरिया और डेंगू फैलाने वाले मच्छरों का आतंक बना हुआ है सोमवार को स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची थी सर्वे के दौरान 48 घरों में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लार्वा मिले हैं इसी के साथ 13 ग्रामीण बुखार से जूझ रहे हैं इनमें से एक डेंगू पॉजिटिव मिला है शेष मरीजों की एलाइजा जांच कराई जा रही है संक्रमित को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 7. निगम ने जप्त की पॉलीथिन नगर निगम द्वारा पिछले दिनों आयोजित हुई स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में दो बाजारों को अमानक पॉलिथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने के निर्देश दिए थे। इसके पालन में निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा मंगलवार को इंदिरा तिराहे के फल फूल बाजार में कार्यवाही करते हुए बाजार में उपयोग हो रही अमानक पॉलिथिन को जप्त किया गया तथा दुकानदारों को अमानक पॉलिथिन के उपयोग न करने की समझाइश दी गई। 8. श्री नटनी माई सेवा समिति जरूरतमंद के लिए आए आगे अमरवाड़ा क्षेत्र की नटनी माई क्षेत्रीय सेवा समिति ने आज अमरवाड़ा के समीपस्थ ग्राम कुदवारी निवासी भगवानदास यादव के देहांत होने के बाद तीनों बेटियों की समस्या को गंभीरता व बच्चियों के उज्जवल भविष्य में सहायता को ध्यान रखते हुए समिति सदस्य बालकिशन साहू अरुण बूटी नेमा राधेश्याम सोनी लिपिक राधेश्याम सोनी किराना गणेश साहू एवं अन्य सदस्यों ने पीड़ित परिवार को शासकीय योजनाओं के अलावा 600 रूपए प्रति माह देने का निर्णय लिया। 9. डॉ. नारायण सुब्बाराव की जयंती मनाई जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की 135वी जयंती मनाई गई। कांग्रेस सेवादल अध्यक्षसुरेशसुरेश कपाले ने डॉ. हार्डिकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी कार्यकर्ताओं को उनके बताए रास्ते पर चलने व कांग्रेस के सिद्धांतों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। 10. धूमधाम से मनाई गई सेन जयंती सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि नंदा सेन महाराज की जयंती मंगलवार को सेन समाज भवन प्रांगण में हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई समाज के लोगों ने महाराज की पूजा अर्चना करने के बाद सामाजिक बंधुओ द्वारा रैली निकाली गई जो पूरे शहर के प्रमुख मार्ग में भ्रमण करते हुए सेन भवन पहुंची जहां रैली का समापन हुआ। आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों और बुजुर्गों का सम्मान किया गया।