Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-May-2024

बिरसा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपर टोला के हितग्राहियों को झूठी पशु शेड निर्माण कराने का अश्वावासन देकर उपयंत्री ने 10 हितग्राहियों से कुल 48 हजार रूपये की वसूली की लेकिन उन हितग्राहियों को आज दिनांक तक पशु सेड बनाना तो दूर स्वीकृति तक नही दी गई है ।जिसकी शिकायत की जांच मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत पिपरटोला पहुंचकर ग्रामीण जन के कथन अनुसार उपयंती भालेराव द्वारा पशु सेड की स्वीकृति हेतु के=१०=१० हजार रुपए लेना पाया गया शिकायत में आरोप सिद्ध पाया गया जिसकी रिपोर्ट एवम जांच प्रतिवेदन बनाकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बालाघाट को कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है । परंतु उपयंत्री पर कोई भी शासनात्मक कार्यवाही नही की गई है। नगर मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम धापेवाडा मोड पर शक्कर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जानकारी के अनुसार शक्कर से भरा ट्रक तुमसर से मंडला जाने के लिए निकला था जो बालाघाट नगर मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम धापेवाडा मोड पर जैसे ही पहुंचा एक कार चालक को बचाने के लिए ट्रक चालक में जैसे ही वाहन को साइड में किया तो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया गनिमत रही कि इस हादसे में चालक परिचालक को किसी भी प्रकार की कोई गंभीर चोटे नहीं आई है जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है। बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूलों के कक्षा 10 वी और 12 वी के परिणामों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सम्बंधित जनपदों के बीडीओ और प्राचार्य मौजूद रहें। जिले में जनजाति कार्य विभाग की कक्षा 10वी में 80.58 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी कक्षा 12 में 71.54 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। बैठक में 70 प्रतिशत से कम परिणाम देने वाली संस्थाओं के प्राचार्यो से कारण जाने । कई प्राचार्यो की ओर से इंग्लिश विषय में समस्या के कारण परिणाम प्रभावित होना बताया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ.मिश्रा ने उन प्राचार्यो और शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए है जो सीधे तौर पर शिक्षा के प्रति जिम्मेदार रहें। इनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टिकरण लिया जाएगा। साथ ही कुछ प्राचार्यो और शिक्षकों को सस्पेंड व वेतन रोकने तथा नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। व 11 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन के लिये प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश चन्द्र थपलियाल की अध्यक्षता में अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश थपलियाल द्वारा बैठक में बताया गया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से मामला रखा जाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में विवाद का निराकरण किया जाता है। जिससे पक्षकारों के अमूल्य समय तथा व्यय होने वाले धन की बचत होती है तथा पक्षकारों में परस्पर स्नेह भी बना रहता है। लोक अदालत में मामला अंतिम रूप से निराकृत होता है। इसके आदेश की कोई अपील अथवा रिवीजन नहीं होती है। श्री गुर्जर सचिव द्वारा ११ मई प्रात: १०:३० बजे जिला न्यानयालय परिसर में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में सभी अधिवक्तागण से अधिक से अधिक प्रकरणों में राजीनामा के माध्यम से निराकरण किये जाने के लिये सहयोग की अपेक्षा की गई। बालाघाट कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंगलवार को डाक मत पत्र का स्ट्रांग रूम खोला गया। ज्ञात हो कि जिले के नियमित रूप से सर्विस वोटर्स के मत लिफाफे प्राप्त हो रहे है। प्राप्त लिफाफे आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम में रखें जा रहें है। सहायक नोडल अधिकारी पीबी गजेंद्र कठाने ने बताया कि मंगलवार को १९ इटीपीबीएस प्राप्त हुए है। बालाघाट जिले में अब तक कुल ८१६ इटीपीबीएस पोस्टल बैलेट प्राप्त हुए है। जिन्हें स्ट्रांग रूम में रखें गए।