Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
07-May-2024

MP में मतदान प्रक्रिया को लेकर क्या बोले कमलनाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने राज्य की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा देश एवं मध्यप्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के लिये तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. पिछले दो चरणों का मतदान कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में जाता प्रतीत हुआ है. बीजेपी की फूट डालने और नफरत फैलाने की राजनीति को देश के समझदार मतदाताओं ने नकार दिया है और कांग्रेस की मुद्दों की बात का समर्थन किया है. एमपी में जिन शहरों में वोटिंग वहां मुश्किलें बढ़ी मध्यप्रदेश के जिन शहरों में 7 मई मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग है वहां तेज गर्मी रहेगी। दिन का टेम्प्रेचर 40 से 43 डिग्री के बीच रहेगा। भोपाल ग्वालियर भिंड मुरैना राजगढ़ गुना बैतूल विदिशा और सागर में भी गर्मी के तेवर तीखे रहेंगे। इन्हीं लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। छिंदवाड़ा पांढुर्णा समेत कुछ शहरों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। भोपाल में अस्पताल में रखी एक्सपायर दवाएं की खुली पोल जेपी अस्पताल के दवा स्टोर में रखी कई दवाएं रखे-रखे ही एक्सपायर हो गई हैं। अब इन दवाओं को गुपचुप तरीके से नष्ट करने का मामला सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन का तर्क है कि दवाइयों को अलग-अलग किया जा रहा था। सोमवार दोपहर 4-5 बजे जब स्टोर के कर्मचारी दवाएं नष्ट कर रहे थे तभी कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया। ऐसे में स्टाफ भड़क गया। वीडियो बना रहे एक युवक को स्टोर के कर्मचारी ने धक्का देकर कमरे में ताला लगा दिया। करीब एक घंटे तक जब कोई नहीं पहुंचा तो उस युवक ने डायल-100 काे फोन कर दिया। मतदान से पहले शिवराज सिंह चौहान के आवास पर जुटी लाडली बहनों की भीड़ लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज का मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश की हॉट सीटों में शुमार विदिशा निर्वाचन क्षेत्र भी है जो साढ़े 16 साल तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान का गढ़ माना जाता है। विदिशा संसदीय सीट से शिवराज छठवीं बार चुनावी मैदान में हैं। महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता खूब है। ऐसे में विदिशा में आज सुबह से लाडलियों की भीड़ जुटी हुई हैं। महिलाएं आरती की थाली लेकर मतदान से पहले लाइन लगाकर खड़ी हैं। राहुल-प्रियंका के बीच अनबन? - सीएम मोहन यादव लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा गांधी परिवार में दरार पड़ चुकी है। इसका असर कांग्रेस के सीट बंटवारे से लेकर चुनाव प्रचार में दिख रहा है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में अमेठी और रायबरेली में सीट बंटवारे को लेकर जो तस्वीर सामने आई है। उससे यही समझ आता है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच मनमुटाव चल रहा है। दोनों के पोस्टर अलग-अलग लग रहे हैं। दोनों के चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन सिर्फ राहुल ने पर्चा भरा है। मंडल में भीषण सड़क हादसा 2 की मौत मध्यप्रदेश के मंडला में भीषण हादसा हो गया। बारात लेकर जा रही बोलेरो नेशनल हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई। 9 लोग घायल हुए हैं। पांच की हालत गंभीर है। घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है। 4 घायलों का नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिंड में वोट डालने जा रहे युवक को गोली मारी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग जारी है. भिंड में वोट डालने जा रहे एक युवक को घेरकर कुछ लोगों ने गोली मार दी है। गोली उसके पेट में लगी है। मुरैना में कांग्रेस कैंडिडेट सत्यपाल सिकरवार ने पुलिस-प्रशासन पर वोटिंग डंप कराने के आरोप लगाया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में मतदान किया। गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा पिछले दो चरणों को देखते हुए इस बार वोट पर्सेंटेज बढ़ाने का प्रयास है। मुरैना में तीनों प्रत्याशियों को किया नजरबंद जिला प्रशासन ने लोकसभा क्षेत्र के तीनों प्रत्याशियों को पुलिस लाइन में नजरबंद किया है। कांग्रेस के सत्यपाल सिंह नीटू सिकरवार बसपा के रमेश चंद्र गर्ग और भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर बैठाए गए हैं। पुलिस लाइन में प्रत्याशियों के साथ एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान खुद मौजूद हैं। चुनाव के दौरान किसी तरह का उपद्रव और समर्थकों द्वारा हंगामा न हो इसलिए प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया है । 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले का खुलासा मिसरोद इलाके के एक बड़े प्राइवेट स्कूल के हाॅस्टल में दूसरी कक्षा की आठ वर्षीय छात्रा से कथित दुष्कर्म के मामले में बच्ची के मां के सहयोगी सब इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं दूसरे सहयोगी एएसआई आरपी सिंह को भी जल्द सस्पेंड किया जाएगा। दोनों पुलिस अधिकारियों की इस पूरे मामले में भूमिका संदिग्ध है। दोनों की बच्ची की मां से मोबाइल पर कई बार लंबी-लंबी बातचीत के रिकाॅर्ड मिले हैं। मिसरोद पुलिस ने 30 अप्रैल को आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। रुक जाना नहीं योजना की 10वीं- 12वीं परीक्षा की तारीख तय मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं। ऐसी विद्यार्थी जो किसी कारणवश पेपर नहीं दे पाए थे या अनुत्तीर्ण हो गए हैं तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा रुक जाना नहीं योजना चलाई गई है। रुक जाना नहीं योजना परीक्षा 20 मई 2024 को होगी। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।