Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
06-May-2024

1. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद की हुई विदाई जम्मू कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के जवान विक्की पहाड़े का अंतिम संस्कार पातालेश्वर मोक्षधाम में किया गया। मुखाग्नि शहीद के 5 साल के बेटे हार्दिक ने दी। इससे पहले एयर फोर्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया वही मुख्यमंत्री मोहन यादव शाहिद विक्की पहाड़े को श्रद्धा सुमन अर्पित करने स्थानीय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पहुंचे और शाहिद की मां से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पाकिस्तान की कायराना हमले की निंदा की और शाहिद के परिजनों को एक करोड रुपए राज्य शासन की ओर से देने की बात कही। हवाई पट्टी से वायु सेना के अधिकारी और जवान के काफिले के साथ शहिद विक्की पहाड़े की अंतिम यात्रा निकाली गई इस यात्रा में उनका परिवार और हजारों लोग शामिल हुए यात्रा में देश भक्ति के गाने बज रहे थे और शहीद अमर रहे के नारे लग रहे थे। जगह-जगह श्रद्धांजलि देने लोगों का जन समूह उमड़ा हुआ था। 2. ओलंपिक स्टेडियम में मधुमक्खियों का हमला कई बच्चे घायल ओलंपिक स्टेडियम में सोमवार शाम मधुमक्खियो के हमले से कई बच्चे घायल हो गए। स्टेडियम में प्रतिदिन शाम को काफी संख्या में बच्चे बैडमिंटन फुटबॉल सहित अन्य खेल खेलते हैं। स्टेडियम के अंदर ही बैडमिंटन हॉल के बाहर ऊपर मधुमक्खियां ने बड़ा छत्ता लगा रखा है। सोमवार शाम मधुमक्खियां ने बच्चों पर हमला कर दिया। कई बच्चों ने मौका देखकर जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। वहीं कई बच्चे मधुमक्खियां की चपेट में आ गए जिससे घायल हो गए। इस संबंध में जिला खेल अधिकारी रामराव नागले का कहना है कि डेढ़ महीने पहले ही मधुमक्खी को हटाया था लेकिन फिर से मधुमक्खी आ गई है। 3. जुन्नारदेव में बन रही सड़क निर्माण में पक्षपात जुन्नारदेव में नगर पालिका प्रशासन द्वारा कायाकल्प योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। सड़क निर्माण के दौरान लोगों के घरों के आंगन सीडियां रैम्प तोड़ने में मुंह देखा काम किया जा रहा है। कई मकानों में तोड़फोड़ की जा रही है। वहीं कुछ मकानों को छोड़ दिया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा किए जा रहे इस कार्य का विरोध जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। आज उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई जब वार्ड नंबर 9 के अंदरूनी इलाके में घरों की पार एवं सीडियां को नगर पालिका की जेसीबी मशीन ने तोड़ा। नगर पालिका और सड़क निर्माण कंपनी की इस जबरन कार्रवाई पर वार्ड वासी भड़क गए। वहीं मौके पर नगर पालिका कर्मचारी से जब पूछा गया कि यह तोड़ने का आदेश क्या आपके पास है ? इसके जवाब में नगर पालिका कर्मचारियों ने कहा कि सीएमओ के मौखिक आदेश पर जेसीबी चलाई जा रही है। 4. खड़ी फसल पर भूमाफियाओं ने चला दिया ट्रेक्टर जुन्नारदेव थाना अंतर्गत भूमाफियाओं द्वारा गुंडागर्दी और बलपूर्वक जमीन हथियाने एवं कब्जा करने का मामला सामने आया है किसान पंचूलाल ने भूमाफियाओं पर आरोप लगाते हुए फसल ध्वस्त करने और न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है पीड़ित परिवार ने आज एसपी कार्यालय पहूंचकर ज्ञापन सौंप न्याय दिलाने की मांग की है। 5. कील पर आकृति बनाकर शहीद को दी श्रद्धांजलि वीर सपूत को श्रद्धांजलि देते हुए आज छिंदवाड़ा के हर व्यक्ति की आंखें नम है। इसी बीच कलाकार रजत गढ़ेवाल ने वीर सैनिक कार्पोरल विक्की पहाड़े की शहादत पर उनका चित्र एक लोहे की कील जिसका आकार मात्र 1.2 सेंटी मीटर है उस पर निर्मित करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। 6. किराए पर लगी गाड़ियों के भुगतान कराने उठी मांग सरकारी कामकाजों के लिए अधिग्रहण किए गए अधिकांश वाहनों को भुगतान नहीं हुआ। इस कारण वाहन मालिक कलेक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं। गाड़ी मालिकों द्वारा आक्रोश जताते हुए जल्दी से जल्द सरकार से भुगतान करने की मांग की गई। गाड़ी मालिकों ने बताया कि करीब 6 साल से भुगतान नहीं हुआ है वही गाड़ियों की किस्त देने में गाड़ी मालिकों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। 7. डीजल टैंक वेल्डिंग करते वक्त युवक झुलसा पांढुरना नगर की एक वेल्डिंग दुकान में उस समय लोगों में खलबली मच गई जब डीजल टैंक में गैस वेल्डिंग करते समय अचानक धमाके के बाद आग लग गई प्राप्त जानकारी के अनुसार डीजल टैंक लीक होने पर एक वाहन चालक इसे ठीक करने के लिए इस दुकान पर पहुंचा था परंतु दुकान टैंक को वेल्डिंग करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया इस दुर्घटना में एक 55 वर्षीय शख्स के पैर बुरी तर चपेट में आकर जल गए हालांकि घायल को तत्काल सिविल अस्पताल लाया जहा इलाज जारी है घायल का नाम शेख मुश्ताक है जो घनपेठ वार्ड का निवासी है जिसकी उम्र 55 साल है घायल ने बताया की डीजल टैंक को खाली करने के बाद उसमे गैस वेल्डिंग की जा रही थी इस दौरान उसमे गैस बनने से धमाके के बाद आग लग गई। 8. मानसिक स्वास्थ्य पर सेमीनार का हुआ आयोजन शासकीय महाविद्यालय चांद में मानसिक स्वास्थ्य से संतुलित विकास पर आयोजित एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान मानसिक स्वास्थ्य बिगड़नेगुणवत्तापूर्ण जीवन जीने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गयी सेमीनार में कालेज के सभी अधिकारी कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे। 9. परिंदों को पानी रखने 400 घरो में बांटे सकोरे शिक्षा समाज व पर्यावरण के लिए कार्य करने के संकल्पित सामाजिक संस्था टीचर्स वेलफेयर सोसायटी चाँद द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर परिषद चाँद में घूम घूम कर लगभग 400 घरों में परिंदों को पानी रखने के लिए पक्षी जलपात्र वितरण किया गया। 10. अनाज व्यापारी संघ ने दी वीर सपूत को श्रद्धांजलि अनाज व्यापारी संघ द्वारा देश के सपूत और छिंदवाड़ा जिले के वीर सपूत कॉरपोरल शहिद विक्की पहाड़े को श्रद्धांजलि अर्पित कर निलामी का कार्य देरी से चालू किया गया। इस दौरान अनाज व्यापारी संघ के पदाधिकारी सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।