Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
04-May-2024

#Jabalpur भाजपा नेता ने युवक के सीने पर लात मारी| EMS TV 04-May-2024 #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public पुलिस एवं ट्रैफिक कर्मी हेलमेट चेकिंग के दौरान लोगों से मारपीट करने में उतारू हो गए है। आज 3 मई शुक्रवार को एक युवक बाइक से बिना हेलमेट के गुजर रहा था। जिसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस मे पदस्थ कर्मचारी ने जोरदार तरीके से लाठी उसके मुंह पर मार दी। उसने जैसे ही गाड़ी रोकी तो मुंह से खून की धार निकल पड़ी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वही मौके से ट्रैफिक पुलिस कर्मी गायब हो गया। जबलपुर में बजरंग नगर करमेता माढ़ोताल थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर युवक ने बदला लेने की नियत से चाकू से हमला कर दिया। शहर में पांच बदमाशों ने ने युवक पर हमला किया और फिर मौके पर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची माढोताल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जबलपुर शहर में विश्व के इकलौते जाबालि ऋषिके मंदिर में जाबाली ऋषि की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया गया। शहर से 30 किलोमीटर दूर लम्हेटा घाट में सतगुरु परमहंस द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ महर्षि जाबालि की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।जबलपुर शहर का नाम इन्हीं जाबालि ऋषि के नाम से जाना जाता है। ऐसे में नर्मदा घाट के किनारे महर्षि जाबालि की प्रतिमा के अनावरण के समय बड़ी संख्या में शहर वासी और संत जन उपस्थित रहे। जबलपुर थाना प्रभारी माढ़ोताल विपिन ताम्रकार ने दीनदयाल बस स्टेण्ड नया पुल के पास मेदान से दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घेरावंदी कर चैन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच पर सटोरियों को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेते हुये आरोपी प्रंशात श्रीवास के कब्जे से 400 रूपये एवं रियलमी कम्पनी का मोबाइल एक कापी का पेज जिसमें आईपीएल सट्टा खिलाने का हिसाब किताब तथा आरोपी सागर अग्रवाल के कब्जे से नगदी 250 रूपये 1 काले रंग का कीपेड मोबाइल जप्त किया गया। जबलपुर मेडिकल अस्पताल से एक बार फिर एक आरोपी जेल पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। घटना के बाद से ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में हड़कंप की स्थिति मची हुई है. 302 और 307 के मामले में इमरान अली को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल लाया गया था। और यहीं से आरोपी जेल पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। मेडिकल अस्पताल से भगाने के बाद आरोपी दोबारा अपना बदला लेने परिजनों के पास पहुंचा जहां से उसे पुनः गिरफ्तार कर लिया गया है। #jabalpurhindinews #madhyapradeshnews #hindinews #iplnews #crime_news