Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-May-2024

केजरीवाल के इन दलिलों से कोर्ट खुश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से कहा वह चुनावों के कारण अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार कर सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस में अगली सुनवाई 7 मई को होगी. सर्वोच्च अदालत ने कहा केस में समय लग सकता है हम चुनावों के कारण अंतरिम जमानत पर विचार कर सकते हैं. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई में समय लगने की संभावना है अदालत उन्हें अंतरिम जमानत देने पर जांच एजेंसी की दलीलें सुनने पर विचार कर रही है. राहुल पर तंज कसने वाले शतरंज के पूर्व दिग्गज कास्परोव की सफाई रूस के महान चेस खिलाड़ी गैरी कास्परोव ने हाल ही में राहुल गांधी को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी। अब इस पोस्ट के वायरल होने के बाद गैरी कास्परोव ने सफाई दी है और कहा है कि उन्होंने बस एक छोटा सा मजाक किया था और उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे मजाक की तरह ही लेंगे। दरअसल गैरी कास्परोव ने एक पोस्ट में राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर टिप्पणी की थी। सिल्क रूट की तरह गेम चेंजर होगा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा रेशम मार्ग (सिल्क रूट) की तरह एक बड़ा गेम चेंजर साबित होगा। आईएमईसी के लिए पिछले साल भारत की मेजबानी में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान एक समझौता हुआ था। एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने आईएमईसी को लेकर कहा खाड़ी देशों ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। अमेरिका और यूरोप ने भी इस पर भारत का समर्थन किया है। जब हम वैश्विक भलाई के लिए काम करते हैं तो कोई अगर-मगर की बात नहीं होती है। एचडी रेवन्ना और प्रज्वल पर किडनैपिंग का भी केस कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में कर्नाटक सरकार के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना और उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के बाद अब किडनैपिंग का केस भी दर्ज हो गया है। मैसुरू के कृष्णराजा नगर में रहने वाले 20 साल के युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी मां का रेवन्ना ने अपहरण कर लिया है। युवक ने कहा 6 साल पहले उसकी मां रेवन्ना के होलेनरसीपुरा के घर में काम करती थी। तीन साल पहले उन्होंने काम छोड़ दिया था। पांच दिन पहले रेवन्ना के करीबी सतीश बबन्ना उनके घर आए। उन्होंने कहा पुलिस हमारे घर आ सकती है उन्हें यौन उत्पीड़न के मामलों की सच्चाई मत बताना। रहित बेमुला मामले में 8 साल बाद बड़ा खुलासा तेलंगाना के छात्र रोहित वेमुला की मौत के 8 साल बाद हैदराबाद पुलिस ने केस क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। इसमें कहा गया है रोहित दलित नहीं था। पुलिस ने तेलंगाना हाईकोर्ट में दावा किया रोहित इस बात को जानता था कि वह दलित नहीं था। जाति की पहचान उजागर होने के डर से उसने आत्‍महत्‍या कर ली थी। जनवरी 2016 में रोहित वेमुला की मौत के चलते विश्वविद्यालयों में दलितों के खिलाफ भेदभाव को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन हुए थे। अमित शाह ने कहा- उद्धव ठाकरे डरे हुए हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शिवसेना डरे हुए हैं। सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा मैं फर्जी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से कहना चाहता हूं वह महाराष्ट्र की जनता के सामने यह स्पष्ट करें कि CAA लागू होना चाहिए या नहीं? क्या पीएफआई बैन होगा या नहीं? राम मंदिर का निर्माण अच्छी बात थी या बुरी बात? तीन तलाक हटाना अच्छी बात थी या नहीं? उद्धव जी इसका जवाब नहीं देंगे क्योंकि उन्हें अपने नए वोट बैंक का डर है। शरद पवार और कांग्रेस का वोट बैंक अब उनका वोट बैंक बन गया है। भारतीय वायुसेना को मिला दूसरा C-295 सैन्य विमान भारतीय वायुसेना को दूसरा C-295 सैन्य विमान सौंपा गया है। पहला विमान पिछले साल सितंबर माह में दिया गया था। एयरबस डिफेंस ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। एयरबस डिफेंस ने एक्स पर लिखा कहानी जारी है। भारतीय वायुसेना के लिए दूसरे C-295 विमान को भारत को सौंपा गया है। भारत की ओर से ऑर्डर किए गए कुल 56 विमानों में से 16 का उत्पादन एयरबस द्वारा स्पेन के सेविले में किया जाएगा। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्या मामले में 3 संदिग्ध गिरफ्तार कनाडा पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में शुक्रवार को तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. कनाडा तीनों गिरफ्तार संदिग्धों को भारतीय नागरिक बता रहा है. तीनों के नाम करण बरार कमलप्रीत सिंह करणप्रीत सिंह बताए गए हैं. ये तीनों करीब 3 से 5 साल से एडमॉन्टन अल्बर्टा में रह रहे थे. कश्मीर घाटी से उम्मीदवार न उतारने को लेकर BJP पर उठे सवाल नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी से पूछा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर को विकास के रास्ते पर लाने का दावा करने के बावजूद उसने कश्मीर घाटी से उम्मीदवार क्यों नहीं उतारे. भाजपा ने कश्मीर की तीन लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. हम देखेंगे कि कश्मीर में भाजपा को कितने वोट मिलते हैं. अगर उसने इतनी बड़ी सेवा की तो उसने कश्मीर में एक भी उम्मीदवार क्यों नहीं खड़ा किया?” मुंबई IPL प्लेऑफ की रेस से बाहर:कोलकाता ने वानखेड़े में 12 साल बाद हराया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 साल बाद हराया। केकेआर की टीम ने मुंबई को उसी के घर पर जबरदस्त खेल दिखाते हुए 24 रन से मात दी। मुंबई इंडियंस की यह आईपीएल 2024 में आठवीं हार है. इस हार के साथ ही हार्दिक की सेना आईपीएल 2024 की प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई।