Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
30-Apr-2024

देहरादून के गोविंदगढ़ में स्थित बस्ती में 15 झोपड़ियों में आग लगने से नुकसान होने के मामले का मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून को पीड़ितों की यथासंभव सहायता के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आज मौके पर 40 राशन के बैग भेजे जा रहे हैं। साथ ही जो भी अन्य सहायता अपेक्षित होगी जिला प्रशासन के स्तर से की जायेगी। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का शाजहांपुर से दिल्ली जाते समय मुरादाबाद में एक्सीडेंट हो गया उन्हें इलाज के लिए टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनके साथ मुरादाबाद बाईपास पर हादसा हुआ है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब वह इनोवा कार से शाजहांपुर से दिल्ली जा रहे थे। इनोवा कार में एक्सयूवी कार ने टक्कर मारी। हादसे में दुष्यंत गौतम घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए मुरादाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी हो गये हैं और इस बार पौड़ी जिले में श्रीनगर के रहने वाले आयुष शाह ने हाईस्कूल की परीक्षा में तीसरा स्थान प्रदेश में हासिल किया है आयुष सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगनाली के छात्र है जिसने 99 प्रतिशत अंक लाकर प्रदेश में तीसरा स्थान हाईस्कूल में हासिल किया है रूड़की आर्मी के ठेकेदार द्वारा आर्मी में कार्यरत तकरीबन 100 से अधिक मज़दूरों को बाहर निकाल दिया यह मज़दूर रूड़की आर्मी में पिछले चार सालों से कार्य करते आ रहे थे और चार साल पहले इनकी तनख्वाह मात्र सात हजार रुपये थी पर अभी कुछ दिनों पहले इनकी तनख्वाह 12 हज़ार रुपये हुई और इसी बीच आर्मी का ठेकेदार बदला गया जो इस इन मज़दूरों से आगे नोकरी पर जमे रहने के लिए 15 हज़ार रुपये की माँग रहा है इसी बात को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पाण्डेय ने लाचार मजदुरों के समर्थन में मोके पर पहुँचकर ठेकेदार को चेतावनी दी है उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अपने हाइस्कूल और इंटर के रिजल्ट आज घोषित कर दिए। इस बार 10वी का रिजल्ट जहां 89.14 रहा। जिसमे लड़को का पासिंग परसेंटेज 85.59 और लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.54 रहा। प्रदेश के जहां जे बी एस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने 100 अंकों के साथ टॉप किया। वही जनता एच एच एस मणिपुर चाका रुद्रप्रयाग के छात्र शिवम मलेठा ने 99.60 परसेंट के साथ दूसरा स्थान पाया है। प्रदेश में तीसरे नम्बर पर एसवीएम इंटर कॉलेज सिरकोट गंगानाली पौड़ी गढ़वाल के छात्र आयुष ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। उधर इंटर का कुल परीक्षाफल 82.63 प्रतिशत रहा। भाजपा ने उत्तराखंड में विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए है।जिला चमोली के बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए विजय कपरवाण नियुक्त किया है । साथ ही मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए अजीत चौधरी को प्रभारी नियुक्त किया है। अमित ग्राम गुमानीवाला में शराब की दुकान खुलने से ग्रामीण भड़क गए है। ग्रामीणों ने शराब की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया है। सड़क पर बैठकर ट्रैफिक को भी जाम कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए शराब की दुकान का शटर बंद कर दिया है।