Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
29-Apr-2024

राजनीति में क्या होगा शिवराज सिंह का भविष्य? मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। ग्वालियर के भितरवार में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने जनता से कहा कि मामा अब दिल्ली जा रहे हैं। कोई फ़िक्र मत करना। अरे वहां भी तो कुछ न कुछ करेंगे। कुछ बड़ा ही करेंगे। चिंता काहे को करते हो। मामा कहीं और थोड़ी जा रहा है। देख लेना मामा बड़ी धूम-धाम से दिल्ली जाएंगे। कांग्रेस में वापस जाएगी इमरती देवी? ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्‌टर समर्थक रहीं पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर से विवादों में हैं. हाल ही में इमरती देवी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वहकांग्रेस उम्मीदवारों को सपोर्ट करने की बात कहती सुनाई दे रही हैं. हालाँकि इमरती देवी ने इस वायरल ऑडियो को झूठा व फर्जी करार दिया है. ऐसे में अब इमरती देवी को लेकर राजनीतिक गलियारों में ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या इमरती देवी का बीजेपी से मोहभंग हो गया है. वह फिर से कांग्रेस पार्टी में वापस जा सकती हैं. कमीशनखोरी को लेकर दीपक जोशी का भरे मंच पर बड़ा खुलासा पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले दीपक जोशी ने अब खुद को कमीशन खोर बता दिया है. दीपक जोशी कांग्रेस के राजगढ़ लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में आयेाजित सभा में चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा एक बस स्टॉप पर एक लाख रुपया मिलता है. सबसे ज्यादा कमीशन अगर किसी सांसद-विधायक को मिलता है तो बस स्टॉप में मिलता है. दिग्विजय सिंह की दोहरी चिंता खुद जीतें या इन्हे हराएं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह इन दिनों दोहरी चिंता में हैं। मतदान के लिए कुछ दिन बचे हैं और वह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने के लिए कोई खास जतन नहीं कर पा रहे हैं। सिंधिया से उनकी राजनीतिक अदावत पुरानी है। कांग्रेस में रहते हुए भी दोनों के बीच भितरघात सामान्य शिष्टाचार था। अब ज्योतिरादित्य के कांग्रेस छोड़ने के बाद राजनीतिक दुश्मनी एक नए मुकाम पर पहुंच चुकी है। मोहन यादव का पूर्व सीएम पर पलटवार उम्मीद है वे माफी मांगेंगे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है। सीएम ने कहा अमित शाह ने डंके की चोट पर अपनी बातें रखते है। सीएम मोहन ने कहा अमित शाह ने डंके की चोट पर अपनी बातें रखी हैं। दिग्विजय सिंह के बारे में जनता सब जानती है। दिग्विजय सिंह की बंटाधार सरकार को जनता भूली नहीं है। झूठ बोलना और बार-बार झूठ बोलना दिग्विजय सिंह जी की आदत है। 7 मई को प्रदेश की जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी। मई माह में भोपल में टूटेगा रिकॉर्ड मध्यप्रदेश में मई के महीने में सूरज के तेवर तीखे रहने का अनुमान है। सबसे ज्यादा गर्मी ग्वालियर-चंबल में रहेगी। नौगांव छतरपुर शिवपुरी निवाड़ी खरगोन समेत कई जिलों में भी गर्मी बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार कुछ शहरों में पारा 45 से 47 डिग्री तक भी पहुंच सकता है। हीट वेव भी चलेगी। इस बीच वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से बारिश होने का अनुमान है जिससे टेम्प्रेचर में थोड़ी कमी भी आ सकती है। भोजशाला सर्वे के लिए ASI ने मांगी 8 हफ्तों की मोहलत मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ राज्य के धार जिले में भोजशाला मंदिर-कमाल मौला मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए आठ और सप्ताह की मांग करने वाली भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की याचिका पर सोमवार को सुनवाई कर सकती है. हिंदू पक्ष के एक प्रतिनिधि ने दावा किया धार के भोजशाला-कमाल मौला मस्जिद परिसर में जारी सर्वेक्षण पूरा करने के लिए एएसआई को अतिरिक्त समय मिलने पर इस विवादित स्मारक की असलियत बताने वाले अहम सबूत सामने आ सकते हैं. भोपाल में 4 प्रत्याशियों ने एक भी रुपया नहीं खर्चा भोपाल लोकसभा सीट से कुल 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 6 करोड़पति और 13 लखपति हैं लेकिन चुनाव में खर्च करने में वे पीछे हैं। अब तक 19 कैंडिडेट्स ने ही हिसाब दिया है। जिनमें से 2 कैंडिडेट ही ऐसे हैं जिन्होंने 6.11 लाख और 26.55 लाख रुपए खर्च किए हैं। 4 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने एक भी रूपए खर्च नहीं किया है. प्रयोग हुआ सफल 500 की टिकट पर 250 दर्शकों ने देखा नाटक हबीब तनवीर का कालजयी नाटक आगरा बाजार नज्मों के बाबा आदम कहे जाने वाले 18 वीं सदी के भारतीय शायर नजीर अकबराबादी के जीवन और उनकी नज्मों पर आधारित है। इस नाटक को देखने के लिए लगभग 250 दर्शकों ने 500 रुपये देकर टिकट खरीदा। नाटक का मंचन रवींद्र भवन में हुआ जहां दर्शक क्षमता 500 के करीब है। 1800 करोड़ का फर्जी बिल घोटाला इंदौर में दो आरोपी गिरफ्तार मध्यप्रदेश के इंदौर सहित 12 नगर निगम में 1800 करोड़ के फर्जी बिल लगाकर घोटाले को अंजाम दिया गया। मामले में अब पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। इंदौर नगर निगम में हुए 107 करोड़ के घोटाले में 28 अप्रैल को पुलिस ने दो आरोपियों के घर दबिश दी है। पुलिस ने निपानिया में आरोपी राहुल वडेरा और मदीना नगर स्थित मोहम्मद सिद्दीकी के घर भी पुलिस दबिश दी। आरोपियों के घर पर पुलिस सर्चिंग कर रही है। पुलिस के साथ ही निगम की आंतरिक समिति भी जांच कर रही है।