Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Apr-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय हॉल में रोल बाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 16वीं सब जूनियर (अंडर-14) बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल रोल बाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुये खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया मुख्यमंत्री ने इस मौक़े पर उत्तराखंड तथा हिमाचल के बीच आयोजित मैच का आनंद लिया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया l मुख्यमंत्री ने इससे पहले सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा खेल के क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया l उत्तराखण्ड के नैनीताल व आसपास के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए सरकार ने एयरफोर्स का एम.आई.17 हैलीकॉप्टर लगा दिया हैशनिवार सवेरे से शुरू हुए इस मिशन में हैलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरा और पाइंस क्षेत्र में आग बुझाईवही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश में हो रही वनाग्नि की घटनाओं पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। सेना से भी इस संबंध में सहायता ली जा रही है और हेलीकॉप्टर के माध्यम से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आज हल्द्वानी में अधिकारियों के साथ भी वनाग्नि से संबंधित विषयों पर समीक्षा बैठक करूंगा। उत्तराखंड प्रदेश में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब उपचुनाव की तैयारिया भी शुरू हो चुकी है। हरियाणा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे करतार सिंह भड़ाना ने मंगलौर में अपने भाजपा कार्यालय का उद्घाटन कर जनसभा का आयोजन किया जनसभा को संबोधित करते हुए करतार सिंह भड़ाना ने कहा की मंगलौर के कुछ नेता मुझे मंगलौर की सेवा करने नही दे रहे है। लेकिन में वादा करता हु उपचुनाव में अगर भाजपा हाईकमान उनको मोका देती जी तो वह मंगलौर में विकास की गंगा बहा देंगे जनपद चमोली के उच्च हिमालय क्षेत्रों में विगत तीन चार दिनों से दोपहर बाद लगातार बर्फबारी व तेज हवाएं चल रही है जिससे चमोली जनपद के विकास खंड जोशीमठ के सबसे दूरस्थ ऋतु प्रवासी पर्यटन गांव द्रोणागिरी में कई मकानों के छते बर्फीली हवा से उड़ गई है जिससे गांव के कई घरों को नुकसान पहुंचा है वहीं कल शाम से भी लगातार मौसम के बदले मिजाज के साथ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से द्रोणागिरी बागनी घाटी में लगातार बर्फबारी हो रही थी आज सुबह तक लगभग एक से दो फीट के बीच बर्फ द्रोणागिरी गांव में जम गई थी । हिंदू सिक्ख धार्मिक आस्था का संगम श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर गोविंद धाम घांघरिया गुरुद्वारे से करीब डेढ़ किलोमीटर ऊपर गुरु आस्था पथ पर मोजूद पहले हिम खंड को काटकर सेना के जवानों और सेवादारों की टीम आगे बढ़ चुकी है दरअसल गुरु आस्था पथ पर पसरे पहले हिमखंड जिसकी लम्बाई करीब 50 फीट थी को चीरते हुए बीचों बीच रास्ता बना कर अब टीम अटलाकुडी पहुंचने के लिए आगे का पैदल मार्ग बनाने में युद्ध स्तर पर जुटी है हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर माजरी के निकट सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने पूरी रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की टीम ने दुर्घटनाओं का कारण बनने वाले आठ भारी वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया। जबकि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर विभागीय टीम ने 18 वाहनों के चालान का जुर्माना वसूल किया। विभाग की इस कार्रवाई से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।